राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह द्वारा जनपद का भ्रमण कार्यक्रम किया गया।
संभल
जिसमें राज्य मंत्री द्वारा तहसील संभल के ग्राम पंचायत चंद्रावली के भतावली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली में प्रतिभाग किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंक, पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल एवं विकासखंड अधिकारी संभल प्रेमपाल सिंह उपस्थित रहे।
संभल कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में राज्य मंत्री का जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात राज्य मंत्री के द्वारा बैठक में अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया।
एक्सईएन लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में विभाग द्वारा कराई जा रहे कार्यों के विषय में राज्य मंत्री को अवगत कराया। प्रमुख जिला मार्ग, ग्रामीण मार्ग, गड्ढा मुक्त, जियो टैगिंग, विशेष मरम्मत के बिंदुओं पर चर्चा की गई। एवं माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राज्य मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली के बाद जनपद में सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं मिले यह सुनिश्चित किया जाए। गड्ढा मुक्ति का कार्य करते समय रोलर का प्रयोग किया जाए बिना रोलर के कोई भी गड्ढा मुक्ति कार्य न हो।
राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर किसी के क्षेत्र में गड्ढा मिलता है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी मुरादाबाद संभल रोड एवं संभल गवाॅ अनूपशहर रोड पर भी चर्चा की गई। मुरादाबाद एवं संभल रोड के संयुक्त प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से जनपद से भेजे गए प्रस्तावों के विषय में जानकारी प्राप्त की। एवं 24 कोशीय परिक्रमा मार्ग, मऊ कटेर, फतेहपुर शमसोई मार्ग को लेकर माननीय मंत्री जी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हरि बाबा धाम परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण पर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। पाठकपुर कैला देवी मार्ग चौड़ीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
राज्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सक्रिय होकर कार्य करें अगर किसी अन्य विभाग द्वारा बनाई सड़क में अगर गड्ढा है तो उसको सूचित करें। ताकि शीघ्र ही सड़क गड्ढा मुक्त हो जाए।
राज्य मंत्री ने कहा कि जिन सड़कों का गड्ढा मुक्त किया जाएगा उसका शीघ्र ही सत्यापन करेंगे। अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।