गरीब वह असहाय ठेला वालों से हो रही अवैध वसूली
मिर्जापुर
लाइसेंस व दबंगई के दम पर के दम पर आढतीयो ने मंडी में अवैध कब्जा करके लोगों से सब्जी बिक्री करवा कर अवैध वसूली कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो मंडी समिति के सचिव के साथ-साथ मंडी के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है, वही गरीब और असहाय ठेला लगाने वालो से भी अवैध वसूली की जा रही है, जो किसी तरह ठेला लगाकर अपनी जरूरत के रोजमर्रा की जिंदगी का खाने पीने का एक वक्त का इंतजाम कर पाते है, और वह ठेला कई सालों से मंडी में लगा रहे थे पैसा ना देने पर उन्हें मंडी से बाहर निकाल दिया जा रहा है एक लाइसेंस बनवाकर मंडी में कई जगह अवैध कब्जा करके अवैध वसूली करते करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय गरीब आशा ठेला वालों से अवैध वसूली करने में लगे हैं मंडी के अधिकारी व कर्मचारी यह तो वही हाल हो गया अंधेर नगरी चौपट राजा, सूत्रों की माने तो मंडी के कुछ अधिकारियों वह कुछ लाइसेंसीजयों के वजह से मिर्जापुर रोड स्थित जंगी रोड मंडी समिति में अवैध वसूली का खेल चल रहा है।