सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बयान:लव जिहाद और भूमि विवाद के लिए
बीजेपी-आरएसएस कसूरवाद, 2024 चुनाव के लिए माहौल बिगाड़ना चाहती है बीजेपी
संभल
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लव जिहाद और भूमि जिहाद आरएसएस व बीजेपी की देन है, पहले कोई ऐसी बात नहीं थी आज जो दहशतगर्दी फैली हुई है जुल्म ज्यादती हो रही है क्या यह जायज है ? उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की की जगह पीछे जा रहा है इसलिए देश की तरक्की को पॉलिसी बनाई जाएं ताकि देश आगे बढ़ सके।
सांसद बर्क ने मुसलमानों की वकालत करते हुए कहा कि मुसलमानों ने भी इस देश में हुक्मरानी की है लेकिन बताएं कि मुसलमानों ने कौन सी ज्यादती की है? मुसलमानों ने हमेशा इंसानियत कि बुनियाद पर काम किया है। सांसद ने नसीहत देते हुए कहा कि आज इंसानियत की बुनियाद पर काम करने की जरूरत है न कि नफरत फैलाने की, बर्क ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालराइजेशन करने को इलैक्शन के लिए लोगों को बिखेरने के लिए यह सब किया जा रहा है, देश के लोगों में आपस में झगड़ा हो लड़ाई हो इसका हम फायदा उठा सकें, यह बात सही नहीं है।
बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाई और देश में नफरत के बीज बोए हैं।
बर्क ने बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाई और देश में नफरत के बीज बोए हैं, इसलिए अपोजिशन इकट्ठा हुआ है उन्होंने कहा कि हमारी सभी को दावत है कि सभी इकट्ठे हों, माहौल को बदलने के लिए अपोजिशन एक जगह हुआ है ताकि देश के लिए अच्छा काम कर सकें