सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उपनिरीक्षको के विदाई समारोह में नम हुयीं लोगों की आँखें, विदाई में फूलों से लादा

  उपनिरीक्षको के विदाई समारोह में नम हुयीं लोगों की आँखें, विदाई में फूलों से लादा आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा,जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा।  हरदोई  क ल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा। इन्हें लफ्जों के साथ कोतवाली पिहानी में विदाई समारोह का आगाज हुआ। उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, उप निरीक्षक मनोज कुमार व अनिल सिंह का हुआ विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में कोतवाल सुनील दत्त कौल ने  उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम  ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। विदाई में उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ने कहा  मुझे अपनों की तरह कस्बे के लोगों ने प्यार दिया है। इस ऐतिहासिक पल को मैं अपने दिल मे सजाकर रखूंगा।  पिहानी मे...

पुलिस की ईमानदारी भरी विवेचना से अपराधी को दस साल की सजा दस हजार का जुर्माना भी।

पुलिस की ईमानदारी भरी विवेचना से अपराधी को दस साल की सजा दस हजार का जुर्माना भी। पीलीभीत जनपद पीलीभीत के थाना दियोरिया कला में पांच बर्ष पूर्व पीलीभीत के माननीय न्यायालय ने एक बालक की हत्या मामले में एक किशोर को दस हजार के अर्थदण्ड सहित दस साल की सजा सुनाई है। थाना दियोरिया के तत्तकालीन विवेचना अधिकारी हरीशंकर वर्मा की गुणवत्ता पूर्वक विवेचना व अभियोजन पक्ष की उत्कृष्ट पैरवी के आधार पर थाना दियोरिया कला के गाॅव चक शिवपुरी जनपद पीलीभीत निवासी अभियुक्त अजय पाल पुत्र रामरतन को माननीय न्यायालय स्पेशल कोर्ट पाॅक्सो 02 पीलीभीत के द्वारा दस हजार के अर्थ दण्ड के साथ दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।  कोर्ट के इस फैसले से जहां एक तरफ अभियोजन पक्ष के साथ-साथ परिवार ने खुशी महसूस की है और माननीय न्यायालय में आस्था बड़ी है तो दूसरी तरफ इस फैसले से पूलिस पर जनता का विश्वास भी बड़ा है। इस पूरे मामले में तत्तकालीन विवेचना अधिकारी हरिशंकर वर्मा  की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, अभियोजन पक्ष के रोहित कुमार शुक्ल की बेहतरीन पैरवी तथा महिला कांस्टेबल वीरवती राजपूत की वेशेष पैरोकारी के कारण अपर...

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली धड़ल्ले से दौड़ रही हैं सड़कों पर, क़ृषि कार्य के नाम पर कमर्शियल उपयोग

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली धड़ल्ले से दौड़ रही हैं सड़कों पर, क़ृषि कार्य के नाम पर  कमर्शियल उपयोग  लखनऊ  ट्रैक्टर ट्राली किसानों के लिए बनाया गया वाहन है लेकिन किसानों से ज्यादा अब उसका उपयोग कमर्शियल कार्य के लिए हो रहे हैं । इस मंहगाई के दौर में ट्रैक्टर और ट्राली  को गरीब किसान खरीदने की क्षमता नहीं रखता क्योंकि किसान को घर चलाने में ही परेशानियां का सामना करना पड़ता हैं तो वह लोन पर लिए ट्रैक्टर की किश्त कैसे जमा कर पाएगा। बैंक की किश्त जमा नहीं हुई तो रिकवरी एजेन्ट परेशान करते हैं वह अलग। इसलिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का ज्यादा उपयोग कामर्शियल हो रहा है सड़कों पर धड़ल्ले से सीमेंट, मौरंग, बालू , ईटा सरिया, मिट्टी व अन्य कई कार्यों में लगे हुए हैं। यह इसलिए है कि सीमेंट का कारोबार करने वाले व्यापारी एक ट्रक के बराबर ओवरलोड भार लोड करते हैं और बेखौफ सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा रहे हैं कृषि कार्य हेतु लिखकर कमर्शियल कार्य करते हैं और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। लखनऊ के आस पास के दुकानदारों ने ट्रक की जगह ट्रैक्टर ट्राली खरीद रखें हैं जिससे वह लोग व्यवसायिक उपयोग...

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी के सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।

  ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी के सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। लखनऊ    केरल में हुए बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया. UPATS को भी अलर्ट किया गया. ATS की टीमें बीते दिनों में मिले Input को फिर खंगालने में लग गई है. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया था। केरल के एर्नाकुलम शहर में बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस सतर्क हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इजरायल और फिलीस्तीन युद्ध को लेकर प्रदेश में कोई भी न कर सके, इसके लिए ATS ने अपने मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है। 

चाँदनी रात में हुआ महारास, नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा किया गया आयोजन

  चाँदनी रात में हुआ महारास आगरा  पूर्णिमा का चांद उतर आया आगरा की भूमि पर सभी ने मिलकर किया महारास डांडिया आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है। यही महारास है गीत पर प्रेममय हुआ माहौल महारास डांडिया में ताजनगरी के सिकंदरा स्थित रतन हीरा रिसॉर्ट में उतर आया पूर्णिमा का चांद, हुई अमृत प्रेम की वर्षा, गीत- संगीत व नृत्य के साथ उपस्थित सभी कलाप्रेमियों ने महारास डांडिया का आनंद लिया। अवसर था नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा कारगिल, सिकंदरा स्थित रतन हीरा रिसॉर्ट एंड गार्डन में आयोजित महा-रास डांडिया का, जिसमें आगरा वासियों ने परिवार संग गीत-नृत्य की प्रस्तुति दीं एवं प्रेम रंग में सराबोर हो रवीन्द्र जैन के आध्यात्मिक अमर गीत ''आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है यही महारास है..." पर महारास रचाया । कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त कलाओं के देवता नटराज एवं राधा-कृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप-प्रज्वलन एवं नारियल समर्पित कर किया डॉ आनंद टाइटलर, नितेश शर्मा, रीना सिंह, शबाना खंडेलवाल, डॉ आनंद राय, प्रो. वेद त्रिपाठी, डॉ अमिता त्रिपाठी, कपिल बाजपेई, नरेश इंदौलिया, रोहित कत्याल, ब्...

लखनऊ से दिल्ली जा रही मालगाड़ी में लगी आग फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

लखनऊ से दिल्ली जा रही मालगाड़ी में लगी आग फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू हरदोई लखनऊ से दिल्ली जा रही मालगाड़ी में धुआं उठता देख कर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। इस बारे में गार्ड ने कंट्रोल रूम को बताया। इसका पता होते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। उसी बीच मालगाड़ी को कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और उसके आधा घंटे बाद ट्रेन को आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया।  जैसा कि बताया गया है कि शनिवार की देर रात को लखनऊ से चल कर दिल्ली जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में धुआं उठता हुआ देखा गया। उधर गार्ड को इसका पता हुआ, उसने तुरंत कंट्रोल रूम को सारी जानकारी दी। फिर क्या था, रेलवे अफसरों के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवान एलर्ट हो गए। मालगाड़ी को कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। उसके करीब आधे घंटे बाद मालगाड़ी को आगे जाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया। इस हादसे की खबर से रेल महकमें में हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह की फिलहाल कोई ठोस वजह नहीं बताई गई ...

विश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया मेले का इस वर्ष होगा भव्य आयोजन

विश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया मेले का इस वर्ष होगा भव्य आयोजन वाराणसी काशी के लक्खा मेले में शुमार चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया की आयोजन समिति  श्री चेतगंज रामलीला समिति वाराणसी द्वारा आज परेड कोठी स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। समिति के  अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता ने बताया कि चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ के दिन आयोजित की जायेगी। इस वर्ष मेले का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए समिति अपने सदस्यों के साथ लगातार कार्यरत है।   गौरतलब है कि अंग्रेजों के क्रूर शासन के खिलाफ चेतगंज रामलीला की शुरुआत स्वर्गीय बाबा फतेह रामजी ने की थी। क्षेत्रीय नागरिकों, लीला प्रेमियों व वाराणसी के समस्त राम भक्तों के सहयोग और स्नेह से प्राप्त चंदे द्वारा विगत 136 वर्षों से निर्बाध रूप से राम काज करते हुए श्री चेतगंज रामलीला समिति अपने 137 वें  वर्ष में प्रवेश कर रही है। समिति क्षेत्र की जनता, प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं सम्मानित नागरिकों का अभिनंदन करती है जिन के सहयोग से श्री चेतगंज रामलीला समिति को अंतर्राष्ट्रीय गौरव प्...

तीन दिवसीय महाकुम्भ 76वां निरंकारी सन्त समागम का भव्य शुभारम्भ हुआ

तीन दिवसीय  महाकुम्भ 76वां निरंकारी सन्त समागम का  भव्य शुभारम्भ हुआ "ईश्वर के प्रति समर्पित मन ही मानवता की सच्ची सेवा कर   सकता है" -   निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज समालखा   ‘‘ईश्वर के प्रति समर्पित मन ही मानवता की सच्ची सेवा कर सकता है और एक सही मनुष्य बनकर पूरे विश्व के लिए कल्याणकारी जीवन जी सकता है।’’ यह उद्गार निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने 28 अक्तूबर को 76वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के पहले दिन के मुख्य सत्र में उपस्थित विशाल मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। तीन दिवसीय निरंकारी सन्त समागम का भव्य शुभारम्भ कल निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा, में हुआ है जिसमें देश-विदेश से लाखों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त एवं प्रभूप्रेमी सज्जन सम्मिलित हुए और सभी ने इस पावन अवसर का आनंद लिया। श्रद्धालुओं में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का समावेश होने से अनेकता में एकता का सुंदर नज़ारा यहां देखने को मिल रहा है। सत्गुरु माता जी ने फरमाया कि जीवन में सेवा एवं समर्पण का भाव अपनाने से ही सुकून आ सकता है। संसार में जब मनुष...

उपज की जलालाबाद इकाई का हुआ गठन, संतोष अध्यक्ष संजीव गिहार महामंत्री बने

उपज की जलालाबाद इकाई का हुआ गठन, संतोष अध्यक्ष संजीव गिहार महामंत्री बने शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ने संगठन का विस्तार करते हुए तहसील जलालाबाद इकाई का गठन किया गया। जिसमें क्षेत्र के पत्रकारों को दायित्व सौंपा गया जिला अध्यक्ष पद का कार्य भार अनिल मिश्रा को सौंपा गया, इकाई के संरक्षक अनुराग मिश्रा राजू, हरीश गुप्ता पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार विकास चंद्र गुप्ता।  जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सर्व सम्मति से संतोष उपाध्याय को तहसील अध्यक्ष, पत्रकार संजीव गिहार को तहसील महामंत्री, देवेश शुक्ला उपाध्यक्ष, अमरीक सिंह मीडिया प्रभारी, विमल गुप्ता कोषाध्यक्ष, अजीत मिश्रा उपाध्यक्ष, प्रिंस गुप्ता सचिव, रविकांत मिश्रा उपाध्यक्ष, आकाश मिश्रा उपाध्यक्ष, वीर गुप्ता बिट्टू संगठन मंत्री, देवेश भारद्वाज सचिव, हरीश गुप्ता संरक्षक, सुमित गुप्ता, पुष्कर गुप्ता सामाजिक एवं केशव मिश्रा सामाजिक संरक्षक बनाया गया। सभी दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करेगे सभी पदाधिकारीयो को माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अंत में जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने सभी का आ...

पूरनपुर में राष्ट्रीय योगी सेना की हुई बैठक, कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता

पूरनपुर में राष्ट्रीय योगी सेना की हुई बैठक, कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता  पीलीभीत  जनपद पीलीभीत के राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित व जिला संयोजक विभांशु शुक्ला के द्वारा पूरनपुर में राष्ट्रीय योगी सेना कार्यक्रम का हुआ आयोजन।  जिसमे पूरनपुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योगी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक सिंह चौहान और मुख्य अतिथि गौ रक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शर्मा उत्तराखंड से राज्य मंत्री व पूर्व सांसद बलराज पासवान, यश भरद्वाज गौ रक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हरिओम शुक्ला प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, आनंद श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश अभय सक्सेना, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निमेष अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, जिला संयोजक विभांशु शुक्ला, जिला महामंत्री उमेश कुमार, जिला सचिव सुरजीत सिंह, जिला अध्यक्ष सुमित कुमार राष्ट्रीय योगी सेना के ब्लॉक अध्यक्ष बिलसंडा रजनीश दीक्षित शर्मा ने कार्यक्रम पूरनपुर में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  पूरनपुर कार्यक्रम में पीलीभीत टीम जनपद पीलीभीत की पूरी टीम उपस्थिति रही। ...

विधायक रंधावा ने गांव खेड़ी गुजरान में कबड्डी कप का किया उद्घाटन।

विधायक रंधावा ने गांव खेड़ी गुजरान में कबड्डी कप का किया उद्घाटन। पंजाब के जनपद मोहाली मे खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं: रंधावा मोहाली  डेराबस्सी ब्लॉक के गांव खेड़ी गुजरान में गांव के युवाओं द्वारा ग्राम पंचायत और गांववासियों के सहयोग से एक भव्य कबड्डी कप का आयोजन किया गया।इस टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में टीमों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने ज्यादातर ने ओपन। प्रतियोगिताओं में भाग लिया।  इस मौके पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने गांव के युवाओं और पूरी ग्राम पंचायत को बधाई देते हुए उनके द्वारा की गई इस पहल की खूब सराहना की।  रंधावा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है, इसलिए गांव खेड़ी गुजर निवासी बधाई के पात्र हैं।  जिन्होंने कबड्डी कप का आयोजन कर युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया।  रंधावा ने कहा कि खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्...

बिलसंडा नगर के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के गेट पर सांडों ने किया महासंग्राम।

बिलसंडा नगर के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के गेट पर सांडों ने किया महासंग्राम। सांड ने सांड को किया जख्मी। जख्मी सांड ने उग्र होकर अपने प्रतिद्वंदी को नाले में पटका   नगर के जिम्मेदारों ने संभाला मोर्चा काफी मशक्कत कर बचाई सांड की जान पीलीभीत  यूपी के जनपद पीलीभीत के बिलसंडा नगर में आए दिन सांड के आतंक का शोर मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों की जान माल का परिजनों में भय भी व्याप्त है पिछले तीन दिन पूर्व नगर के सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट प्रातः काल लगभग 9:00 बजे एक खूंखार सांड ने तांडव करते हुए राह चलते एक दूधिया की बाइक में जोरदार टक्कर मार कर गिरा दिया जिस कारण मोहल्ले में हड़कंप मच गया आज भी दो खूंखार सांड आपस में टकरा गए और एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए । उसे दौरान राह चलते किसी व्यक्ति ने मामले की वीडियो बना ली और उसे तेजी से वायरल कर दिया इसके बाद नगर के सक्रिय ग्रुपों में नाले में फंसे सांड की वीडियो वायरल होने पर नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने मामले को संज्ञान में ले लिया मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के कर्मचारी एवं मोह...

डेरा बस्सी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 400 बोतल अवैध शराब पकड़ी

डेरा बस्सी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 400 बोतल अवैध शराब पकड़ी  मोहाली / डेरा बस्सी  संदीप गर्ग आईपीएस वरिष्ठ कप्तान पुलिस जिला एसएएस नगर और मनप्रीत सिंह (पीपीएस) एसपी ग्रामीण और डॉ. दर्पण अहलूवालिया आईपीएस एएसपी डेरा बस्सी के निर्देशानुसार मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन हंडेसरा के नेतृत्व में एसटीएच जीवन सिंह पटियाला समेत पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही चंडीगढ़ की शराब को एक वाहन से 400 बोतलें बरामद किया गया। बिक्री के लिए चार पहिया वाहनों से अवैध शराब लगातार आपूर्ति कि जा रही थी जिसे डएरआबस्सई पुलिस ने पकड़ा और तस्करों को गिरफ्तार किया गया । यह शराब अवैध रूप से चंडीगढ़ से बाहर बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी, जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

गांव मडैया गोसाई में मेड तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गांव मडैया गोसाई में मेड तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल शाहजहांपुर  प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव मडैया गोसाई का है । जहां की पीड़ित महिला गीता पत्नी रामनिवास ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में उनका खेत है । उनके खेत की मेड गांव के दबंग व्यक्ति भंवर पाल व सुखपाल आदि जबरन तोड़कर अपने खेत में मिल लिया ।  जब उन्होंने मेड तोड़ने का विरोध किया तभी दबंगों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया और मारने दौड़ पड़े ।जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर लेने के बाद और वीडियो देखने के बाद आरोपियों पर शिकंजा करने की तैयारी शुरू कर दी है।

स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश पुलिस ने स्पा के मालिक को किया गिरफ्तार व चार युवतियों को भेजा नारी निकेतन

स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश, पुलिस ने स्पा सेंटर मालिक को किया गिरफ्तार व पकड़ी गई चार युवतियों को भेजा नारी निकेतन  चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी धंधे का  पर्दाफाश करते हुए थाना-34 पुलिस ने स्पा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मालिक जीरकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी मालिक को रिमांड पर लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि, पुलिस को सेक्स रैकेट के इस धंधे में शामिल और लोगों की तलाश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेक्टर-32 स्थित इस स्पा सेंटर में फर्जी ग्राहक भेजे थे। स्पा में जब जिस्मफरोशी के धंधा चलने का पता चला तो उसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन तीनों में एक ग्राहक और दो स्पा सेंटर के ही कर्मचारी थे । इसके अलावा इस जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त चार लड़कियां भी मिलीं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए नारी निकेतन भेज दिया खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी हैं स्पा सेंटर के मालिक से पूछताछ में कुछ और खुलासा होने ...

डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी के छतरपुर से उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार। ।। ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਦੇ ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਨੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਛਤਰਪੁਰ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਲਈ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕੀਤਾ।

डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी के छतरपुर से उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार छतरपुर (मध्य प्रदेश) डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा और उनकी डेराबस्सी की टीम मध्य प्रदेश के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के दुबेला और मुकरवा गांवों पहुंचकर आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार भागीरथ पटेल के पक्ष में प्रचार कर रही हैं डेरा बस्सी से आयी टीम ने मतदाताओं से मिलकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी । --------------------------------------------------------------------------- ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਦੇ ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਨੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਛਤਰਪੁਰ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਲਈ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕੀਤਾ। ਛਤਰਪੁਰ (ਮੱਧ ਪ੍ਰਦੇਸ਼) ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕੇ ਦੇ ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਟੀਮ ਮੱਧ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਦੇ ਛਤਰਪੁਰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕੇ ਦੇ ਪਿੰਡ ਦੁਬੇਲਾ ਅਤੇ ਮੁਕਰਵਾ ਵਿਖੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਭਗੀਰਥ ਪਟੇਲ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ।ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਤੋਂ ਆਈ ਟੀਮ ਨੇ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕਰਕੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ। ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਹ...

क्षेत्रीय विधायक डेराबस्सी सरदार कुलजीत सिंह रंधावा ने गांव बल्लोपुर लालड़ू में स्थित मंदिर में माथा टेका और हाजिरी लगाई।

क्षेत्रीय विधायक डेराबस्सी सरदार कुलजीत सिंह रंधावा ने गांव बल्लोपुर लालड़ू में  स्थित मंदिर में माथा टेका और हाजिरी लगाई। ---------------------------------------------------------------------------- ਅੱਜ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਸ. ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਜੀ ਪਿੰਡ ਬੱਲੋਪੁਰ ਲਾਲੜੂ ਸਰਕਲ ਮੰਦਿਰ ਵਿੱਚ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਏ ਤੇ ਹਾਜ਼ਰੀ ਲਗਾਈ।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एसकेएम ने लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी मंत्री का पुतला फूंका ।। ਯੂਨਾਈਟਿਡ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚਾ ਦੇ ਸੱਦੇ 'ਤੇ ਲਖੀਮਪੁਰ ਖੇੜੀ ਕਾਂਡ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀ ਮੰਤਰੀ ਦਾ ਪੁਤਲਾ ਫੂਕਿਆ ਐੱਸ.ਕੇ.ਐੱਮ.

  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एसकेएम ने लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी मंत्री का पुतला फूंका मोहाली संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एसकेएम जिला एसएएस नगर (मोहाली) ने लखीमपुर खीरी के शहीदों को न्याय न मिलने के विरोध में प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला फूंका। ---------------------------------------------------------------------------- ਯੂਨਾਈਟਿਡ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚਾ ਦੇ ਸੱਦੇ 'ਤੇ ਲਖੀਮਪੁਰ ਖੇੜੀ ਕਾਂਡ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀ ਮੰਤਰੀ ਦਾ ਪੁਤਲਾ ਫੂਕਿਆ ਐੱਸ.ਕੇ.ਐੱਮ. ਮੋਹਾਲੀ ਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚਾ ਦੇ ਸੱਦੇ 'ਤੇ ਲਖੀਮਪੁਰ ਖੇੜੀ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਨੂੰ ਇਨਸਾਫ਼ ਨਾ ਮਿਲਣ ਵਿਰੁੱਧ ਐਸ.ਕੇ.ਐਮ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਐਸ.ਏ.ਐਸ ਨਗਰ (ਮੁਹਾਲੀ) ਵੱਲੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਕੇਂਦਰੀ ਗ੍ਰਹਿ ਮੰਤਰੀ ਅਜੈ ਮਿਸ਼ਰਾ ਟੈਣੀ ਦਾ ਪੁਤਲਾ ਫੂਕਿਆ ਗਿਆ।

नूरपुर में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने निकाला भव्य विशाल पथ संचलन।

नूरपुर में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने निकाला भव्य विशाल पथ संचलन। भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वज बंधन किया। बिजनौर / नूरपुर  स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने नूरपुर में भव्य पथ संचलन निकाला। नूरपुर में पथ संचालन प्रारंभ करने से पूर्व आर एस एस के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार को नमन  भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वज वंदन किया।  सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य भागों में होते हुए सरस्वती स्कूल पर पहुंच कर संपन्न हुआ इतना ही नहीं थाना एवं कोतवाली पुलिस का भी काफी सहयोग रहा।

मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह से जुलूसे गौसिया शान और शौकत से निकाला गया ।

मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह से जुलूसे गौसिया शान और शौकत से निकाला गया । लखनऊ    मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह पर आज 27‌-10-2023 तारीख को निकाला गया जुलूसे गौसिया पीराने पीर गौसे आजम दस्तगीर या शैख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में खूब धूमधाम से निकाला गया वही झूम झूमकर लगाए लोगो ने गौसे आजम के नारे। पीर जादा रूफी बाबा ने आए हुए सभी लोगों के खाने का इतिजाम किया तहे दिल से लोगों का किया इस्तकबाल वहीं आज भी पीर जादा रूफी बाबा हर साल की तरह मनाते हैं  ग्यारहवीं शरीफ। मेडिकल कॉलेज मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह से 10 तारीख को निकला जूलूस ए गौसिया पीराने पीर गौसे आजम दस्तगीर शैख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्यारहवीं शरीफ में 10 तारीख को मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह  पर से जुलूसे गौसिया शान और शौकत से निकाला जाएगा । इंडिया मोहम्मदी मिशन के पद अधिकारियों की बैठक में मौलाना अब्दुल इरफान फिरंगी महली की अध्यक्षता में हुई ।शाहमीना शाह फाउंडेशन के नायाब सदर पीर ज्यादा रीफी बाबा ने बताया कि जुलूस सुबह 11 बजे शाहीना शाह मजार से निकलेगा जो मेडिकल कॉलेज स्थित हाजी हरमैन बाबा की मजार पर पे पहुंच क...

76वें निरंकारी सन्त समागम की भव्य तैयारियाँ सकुशल सम्पन्न

76वें निरंकारी सन्त समागम की भव्य तैयारियाँ सकुशल सम्पन्न संत समागम का शुभारंभ 28 अक्तूबर से चंडीगढ़, पंचकुला व मोहाली से हजारों श्रद्धालु होंगे सम्मिलित चंडीगढ़   आध्यात्मिक जागृति के अनुपम आयोजन, ‘76वें वार्षिक तीन दिवसीय निरंकारी संत समागम की तैयारियाँ एक योजनाबद्ध रूप में व्यापक स्तर पर सम्पन्न हो चुकी है। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी की पावन छत्रछाया में यह दिव्य संत समागम दिनांक 28, 29 एवं 30 अक्तूबर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा में भव्यतापूर्वक आयोजित होने जा रहा है जो समस्त संसार में ’सुकून-अंर्तमन’ का परिचय देगा।  इस समागम में चंडीगढ़, मोहाली व पंचकुला से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इस पावन संत समागम में देश एवं दूर-देशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर सत्गुरु के दिव्य दर्शन और उनके पावन प्रवचनों से लाभान्वित होंगे। समागम स्थल पर सभी मैदानों में आगंतुकों हेतु आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा चुकी है। समागम स्थल पर एक विशाल सत्संग समारोह पण्डाल भी बनाया गया है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्ध...

छतरपुर विधानसभा चुनाव में संगठन शक्ति की होगी अहम भूमिका: रंधावा

छतरपुर विधानसभा चुनाव में संगठन शक्ति की होगी अहम भूमिका: रंधावा मोहाली / लालड़ू आम आदमी पार्टी संगठन शक्ति की विधानसभा स्तरीय बैठक छतरपुर के में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने की जो कि इन दिनों यहाँ से विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी भगीरथ पटेल के प्रचार के लिए अपनी टीम के साथ पहुचे हुए हैं। इस बैठक में पार्टी  संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य अभी तक की पार्टी आधारित गतिविधियों की समीक्षा और आगामी रणनीति पर चर्चा करना था। रंधावा ने विधानसभाओं में संगठन के सभी विंगों के जिला प्रधानों, सोशल मीडिया प्रभारियों, लोक सभा इंचार्जों, ब्लॉक प्रधानों व सर्कल प्रधानों से कहा कि आप सभी की मेहनत के कारण पार्टी की मध्यप्रदेश में मौजूदा स्थिति ऐतिहासिक बनी।  उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस के लिए बधाई दी और उत्साहवर्धन किया। रंधावा ने कहा कि आप सभी को 17 नवंबर विधानसभा चुनाव वाले दिन तक दिन रात मेहनत करनी है और वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश में भी आम आदमी का राज स्थापित होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आग...

चंदौसी कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार।

चंदौसी कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार। संभल   जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए 6140 रुपए किए बरामद। पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के कुशल निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान के तहत चंदौसी कोतवाली पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर छापा मारकर सट्टा किंग और उसके एक साथी को  गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने 6140 रुपए बरामद किए।  इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन पर सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सट्टा किंग और उसके साथी को गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में एक युवती का शव मिला उक्त प्रकरण में थाना वेव सिटी पर अभियोग पंजीकृत किया गया पुलिस टीमों का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाश की गयी थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा नायफल रोड पर चेंकिग की जा रही थी चेंकिग के दौरान काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को चेंकिग हेतु रोका गया तो इनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया दूसरा अभियुक्त फरार हो गया दोनो अभियुक्त मुकदमें मे वांछित थे

राज्यपाल से राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रपति जी द्वारा पुरस्कृत सदस्यों ने भेंट की

राज्यपाल से राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रपति जी द्वारा पुरस्कृत सदस्यों ने भेंट की ------ राज्यपाल ने अपने अनुभवों की चर्चा करके विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया ------ विद्यार्थी गाँवों में ऐसे कार्य करें, जो वहाँ परिवर्तन ला दे, लोग याद रखें -राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ------ लखनऊ: 26 अक्टूबर, 2023           राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज यहाँ राजभवन में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं एवं गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिभागी दल के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो0 आशुरानी, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय योजना के क्षेत्रीय निदेशक, श्री ए0एस0 कबीर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने भारत के राष्ट्रपति जी द्वारा प्रदत्त ट्रॉफी राज्यपाल जी के समक्ष प्रस्तुत कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

गुन्नौर अपना दल एस कार्यकर्ताओं के बीच गरजी गीता शर्मा

गुन्नौर अपना दल एस कार्यकर्ताओं के बीच गरजी गीता शर्मा संभल गुन्नौर विधानसभा कस्बा बबराला में अपना दल एस पार्टी के कार्यालय पर 2024 के मध्य नजर लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी में हलचल बढ़ गई है, जिसको लेकर अपना दल एस पार्टी के चारों विधानसभाओं से सैकड़ो कार्यकर्ताओं व महिलाओं के साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता  गीता शर्मा ने बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनकर सम्मानित किया तो वही गीता शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को फूल माला पहना हुए सम्मानित किया । कार्यकर्ताओं को पार्टी के उपलब्धियां पर रूबरू कराया है जिस पर कई मुख्य मुद्दों पर कार्यकर्ताओं व गीता शर्मा के बीच चर्चा की गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहां की हम पार्टी के नहीं , गीता शर्मा के साथ हैं जहां गीता शर्मा खड़े होंगी वहां कार्यकर्ता हर मोड़ पर नजर आएंगे । जिसमें  गीता शर्मा ने कहा कि हमें दिन रात मेहनत करनी है और अपनी पार्टी की मुखिया बहन अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार को 2024 के चुनाव लोकसभा में आगे बढ़ाना है जिससे पार्टी का नहीं कार्यकर्ताओं का कद आगे बढ़ेगा, जिसको लेकर अपना दल एस कार्यकर्ताओं मे...

चाची पर हमला कर घायल करने वाली महिला गिरफ्तार

  चाची पर हमला कर घायल करने वाली महिला गिरफ्तार बिजनौर बिजनौर के बढ़ापुर इलाके में अपने रिश्ते की चाची के सिर पर डंडा मार कर गंभीर रूप से घायल करने वाली भतीजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी महिला को जेल भेजने की कवायद में जुट गई मोहल्ला झोजियांन में दो महिलाओं साजिया व नाहिद के बीच तीन दिन पहले किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ा की आरोपी महिला नाहिद ने चाची साजिया के सिर में डंडा मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने पीड़िता के पति शाहिद की तहरीर पर आरोपी महिला नाहिद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया बढ़ापुर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया है न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

थाना टड़ियावां के गोपामऊ कस्बे के रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 1 की मौत कई घायल

थाना टड़ियावां के गोपामऊ कस्बे के रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 1 की मौत कई घायल  हरदोई टड़ियावां थाना अंतर्गत गोपामऊं के मोहल्ला बड़ा बाजार में एक घर में चोरी छुपे दीपावली के लिए आतिशबाजी बनाई जा रही थी। इस दौरान बारूद से बनने वाले अनार में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद वहां पर बड़ा धमाका हुआ, जिसमें एक 22 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई। वहीं आतिशबाजी बनाने वाले संचालक सहित एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना टड़ियावां के गोपामऊ कस्बे के रिहायशी इलाके के बीचो बीच तौहीद के मकान में चोरी छिपे दिवाली के लिए बारूदी अनार भरे जा रहे थे। ये मकान बड़ी बाजार में है, तभी मकान में इलेक्ट्रिक सर्किट शॉर्ट होने से चिंगारी बारूद पर जा गिरी जिसके बाद धमाका हुआ, जिसमें 22 वर्षीय छोटे उर्फ हरपाल पुत्र सुरेंद्र निवासी कचनारी थाना टड़ियावां की दर्दनाक मौत हो गई। अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालक तौहीद बुरी तरह झुलस गया और 26 वर्षीय राहुल निवासी मिश्रना भी ज़ख्मी है, पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने स्वयं गंभीरता से संज्ञान लेकर आगे की कार्यवाही के लिए संबंध...

जिलाधिकारी ने पथरहिया स्थित विनायक कोल्ड स्टोर रूम का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पथरहिया स्थित विनायक कोल्ड स्टोर रूम का किया निरीक्षण मिर्ज़ापुर  मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुद्धवार को 56 लाख की लागत से  निर्मित पथरहिया स्थित विनायक कोल्ड स्टोर  रूम का निरीक्षण किया। जिसमे फलों व सब्जियों को रखा जाता है। जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह के तीन कोल्ड स्टोर रूम विकास खंड राजगढ़ धनसिरिया में बने हुए हैं।  जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि विकासखंड सीखड़, राजगढ़, सिटी, कोन, छानबे आदि सभी ब्लॉकों में भी कोल्ड स्टोर रूम बनवाया जाए। निरक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा पर जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों कि की गई समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा पर जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों कि की गई  समीक्षा मीरजापुर  मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में बुद्धवार को सिटी क्लब में 26 अक्टूबर 2023 को होने वाले जनपद स्तरीय अमृत कलश यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत सिटी क्लब सभागार में सम्बंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जैसा कि हम सभी अवगत है कि 03 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 के मध्य जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में एवं नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में संरक्षित अमृत कलशों को धूमधाम से विकास खण्डों पर आयोजन कर अमृत कलशों की मिट्टी को मिश्रित कर लखनऊ एवं दिल्ली जाने हेतू कलशों में संरक्षित किया गया था।  प्रत्येक विकास खण्ड से एक एक युवक एवं नगर पंचायतों से भी एक एक युवक कलशों को लेके लखनऊ एवं दिल्ली जाएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह...

बीसलपुर चीनी मिल चौकी के पास हुई हत्या से मचा हड़कंप

बीसलपुर चीनी मिल चौकी के पास हुई हत्या से मचा हड़कंप पीलीभीत बीसलपुर के चीनी मिल चौकी के पास हुई बड़ी वारदात, चीनी मिल के पास गोटिया के रहने वाले पप्पू नाम के व्यक्ति का हत्या हो गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मोर्चे को सभाला ।  लोगो के आक्रोश को देखकर पुलिस प्रशासन ने बहुत ही अच्छे ढंग से लोगों को समझाया और जिन लोगों ने रास्ते को जाम किया था उन लोगों को हिदायत दी कि वह दोबारा ऐसा ना करें और मौका तक पहुंचे अध्यक्ष निक्की जायसवाल पुलिस प्रशासन के चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र जी ने मोर्चे को संभाला और कहा जिन लोगों ने हत्या कि है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी उसके बाद पप्पू की शव को पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पूजा पाण्डाल को खोलते समय लोहे की टेंट की पाइप में करेंट की चपेट में आए दो लोग हुए घायल एक की हुई मौत

पूजा पाण्डाल को खोलते समय लोहे की टेंट की पाइप में करेंट की चपेट में आए दो लोग हुए घायल एक की हुई मौत   मिर्ज़ापुर  थाना पड़री थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कम्हारी में बने पूजा पाण्डाल को खोलते समय लोहे की टेंट की पाइप के ट्यूबवेल में गये विद्युत तार से सम्पर्कित हो जाने से 1. कुश सरोज पुत्र डंगर उर्फ भरत उम्र करीब-19 वर्ष व 2. लवकुश पुत्र पप्पू सरोज उम्र करीब-23 वर्ष निवासीगण कम्हारी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को विद्युत आघात लगा ।  जिन्हे उपचार हेतु हास्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुश सरोज उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा लवकुश उपरोक्त का इलाज प्रचलित है चिकित्कों द्वारा लवकुश की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण मौजूद है, थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

थाना नूरपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने खोजकर किया गिरफ्तार।

थाना नूरपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने खोजकर किया गिरफ्तार।   बिजनौर नूरपुर क्षेत्र के ग्राम मूसापुर निवासी ललित कुमार पुत्र रामपाल सिंह ने 5 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी कि गांव के ही मोंटू सचिन पुत्र भूरिया व सोहित  पुत्र रामपाल सिंह ने उसके भाई अंकित के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली एवं लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया था।  पुलिस ने तहरीर के आधार पर 3 आरोपियों मोंटू सचिन रोहित के विरुद्ध एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं के मुकदमा पंजीकृत किया था पुलिस के अनुसार आरोपी सहित तभी से फरार चल रहा था आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर भेजा जेल । इधर थाना अध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि युवक के चालान की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम से पूर्व समस्त तैयारियां पूरी कर लें:- जिलाधिकारी

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम से पूर्व समस्त तैयारियां पूरी कर लें:- जिलाधिकारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए आवागमन के लिए आम लोगों केे लिए दो तथा वीआईपी लोगों के लिए एक रास्ता बनवायें :- एम0पी0 सिंह हरदोई आगामी 02 नवम्बर 2023 को तहसील शाहाबाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी के साथ मुख्यमंत्री जी की जनसभा एवं हेलीपैड स्थल चयन हेतु शाहाबाद के रामलीला मैदान तथा ग्राम उधरनपुर के रामलीला मैदान को देखने के बाद ग्राम उधरनपुर में ही एक अन्य स्थान पर पर्याप्त स्थल को देखकर हेलीपैड एवं जनसभा मंच बनाने के निर्देश पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दियें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से कहा कि मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा को देखते हुए आम लोगों के आवागमन के लिए दो तथा वीआईपी लोगों के लिए एक रास्ता बनवायें ताकि आवगमन में किसा प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हों। उन्होने निर्देश दिये कि जनसभा स्थल को लोडर से बराबर कराने के बाद म...

बाबई में आदि शक्ति देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन

  बाबई में आदि शक्ति देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन चुर्खी /जालौन  गत  दिवस  शरद नवरात्रि व दशहरा के पावन पर्व पर ग्राम बाबई में आदि शक्ति देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गांव के तथा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ग्राम वासियों ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है।  जिसमें गांव के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के आने जाने वाले लोग भी प्रसाद ग्रहण करते हैं भंडारे के समय थाना चुर्खी से रमाकांत तिवारी एस आई दिनेश कुमार एसआई कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव मौजूद रहे जिससे शांति व्यवस्था बनी रही सभी लोगों ने बड़ी शांतिपूर्वक ढंग के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

समाधान दिवस में आए फरियादी किसान ने अधिकारियों के सामने खाया ज़हर प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप घटना ने सरकारी कार्यालयों के काम काज पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया

समाधान दिवस में आए फरियादी किसान ने अधिकारियों के सामने खाया ज़हर प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप घटना ने सरकारी कार्यालयों के काम काज पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया  शाहजहांपुर  उत्तर प्रदेश की जनपद शाहजहांपुर की तहसील पुवायां में समाधान दिवस पर आने वाले क्षेत्र के गांव बिलंदपुर में रहने वाले किसान बलजीत सिंह ने न्याय न मिलने पर परेशान होकर तहसील दिवस में ही आला अधिकारियों के सामने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे तहसील दिवस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसान बलजीत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां ले जाया गया।  जहां से उसकी हालत नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को रेफर दिया गया। बताते हैं कि बलजीत की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है व अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए बलजीत अधिकारियों के कई महीने से लगातार चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा था। जिससे परेशान होकर बलजीत ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में होने वाले तहसील दिवस में पहुंचकर आत्मघाती कदम उठाया। घटना से तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ...

तहसील फतेहपुर के रामनगर में दुर्गा माता की भव्य मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

तहसील फतेहपुर के रामनगर में दुर्गा माता की भव्य मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई  बाराबंकी त हसील फतेहपुर रामनगर  में दिखाई दी माता दुर्गा की भव्य मूर्ति विसर्जन यात्रा जहां अलग अलग लगभग 7-8  गांवों से माता दुर्गा की मूर्ति विसर्जन की यात्रा निकाली गई ‌जिसमे हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। अलग अलग गांवों से हजारों की संख्या में भक्त 15 से 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कुत्लुपुर विशुनपुर के पास कल्यानी नदी में विसर्जन करने के लिए पहुंचते हैं जहां माता दुर्गा की भव्य आरती करने के बाद मूर्ति का विसर्जन किया जाता है तथा सभी भक्तों को माता का प्रसाद वितरण किया जाता है वहीं यात्रा के दौरान भक्त एक दूसरे को गुलाल लगाते है तथा बहुत से भक्त डी जे पर डांस करते हुए नजर आए साथ ही भक्त माता रानी के जयकारा लगाते हुए काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिये।  पूरी यात्रा के दौरान माता रानी का प्रसाद निरंतर वितरण किया जाता रहा। वहीं पर भक्तों की सुरक्षा के लिए थाना फतेहपुर के लगभग 40-45 पुलिस कर्मी पूरी यात्रा के दौरान मौजुद रहे तथा भक्तों की सुरक्षा के लि...

लालड़ू में मां भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया

  लालड़ू में मां भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया जागरण की रात को भक्तों को माता का आशीर्वाद मिलता है: रंधावा  मोहाली / लालरू लालड़ू मंडी में श्री मां दुर्गा देवी कमेटी की ओर से मां भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया।  जिसमें क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर पहुंचे और माथा टेका।  ज्योति प्रचंड के बाद उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया.  जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक ने पूरी रात मां का गुणगान किया, जिसमें क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगायी और आशीर्वाद लिया.  इस मौके पर कमेटी सदस्यों ने हलका विधायक कुलजीत रंधावा, लालड़ू नगर परिषद अध्यक्ष सतीश राणा और नरेश उपनेजा का विशेष सम्मान किया।  इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि जागने की रात कुछ रहमतों से नवाजी जाती है।  उन्होंने कहा कि सभी धर्म हमें मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं.  यही कारण है कि हमारे समुदाय एक साथ मजबूत हैं।  उन्होंने जागरण के आयोजकों को इस शुभ कार्य के लिए बधाई दी।

पुलिस मुठभेड के दौरान एक गौकश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड के दौरान एक गौकश गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद के भोजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अबलपुर बम्बे पर चेकिंग की जा रही थी मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ गौकश अमराला जाने वाले बम्बे की पटरी पर खेतो में गौकशी करने वाले है।  इस सूचना पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुची तो दो गौकश रस्सी से बंधी हुई गाँय को काट रहे थे मौके पर हम पुलिस वालो को देखते ही दोनो गोकश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगे और पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायर किये गये जिससे एक गौकश घायल हो गया और एक अन्य गौकश मौके से फरार हो गया।  पकडे गये घायल गौकश ने अपना नाम रिहान पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम त्यौडी 13 बिस्वा थाना भोजपुर गाजियाबाद बताया और अपने भागे हुये साथी का नाम वकील निवासी कलछीना भोजपुर बताया पकडे गये गौकश के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो खोका कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा चोरी की महेन्द्रा पिकअप गाडी व गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए तथा घायल अभियुक्त द्वारा थाना हाजा पर करीब 1-1/2 (डेढ) माह पूर्व पंजीकृत हुये मुकदमे से सम्बन्धित घटना का इकबाल किया गया...