थाना टड़ियावां के गोपामऊ कस्बे के रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 1 की मौत कई घायल
थाना टड़ियावां के गोपामऊ कस्बे के रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 1 की मौत कई घायल
हरदोई
टड़ियावां थाना अंतर्गत गोपामऊं के मोहल्ला बड़ा बाजार में एक घर में चोरी छुपे दीपावली के लिए आतिशबाजी बनाई जा रही थी। इस दौरान बारूद से बनने वाले अनार में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद वहां पर बड़ा धमाका हुआ, जिसमें एक 22 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई। वहीं आतिशबाजी बनाने वाले संचालक सहित एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना टड़ियावां के गोपामऊ कस्बे के रिहायशी इलाके के बीचो बीच तौहीद के मकान में चोरी छिपे दिवाली के लिए बारूदी अनार भरे जा रहे थे। ये मकान बड़ी बाजार में है, तभी मकान में इलेक्ट्रिक सर्किट शॉर्ट होने से चिंगारी बारूद पर जा गिरी जिसके बाद धमाका हुआ, जिसमें 22 वर्षीय छोटे उर्फ हरपाल पुत्र सुरेंद्र निवासी कचनारी थाना टड़ियावां की दर्दनाक मौत हो गई। अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालक तौहीद बुरी तरह झुलस गया और 26 वर्षीय राहुल निवासी मिश्रना भी ज़ख्मी है, पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने स्वयं गंभीरता से संज्ञान लेकर आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।