ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी के सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
लखनऊ
केरल में हुए बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया. UPATS को भी अलर्ट किया गया. ATS की टीमें बीते दिनों में मिले Input को फिर खंगालने में लग गई है. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया था।
केरल के एर्नाकुलम शहर में बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस सतर्क हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इजरायल और फिलीस्तीन युद्ध को लेकर प्रदेश में कोई भी न कर सके, इसके लिए ATS ने अपने मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है।