चाँदनी रात में हुआ महारास
आगरा
पूर्णिमा का चांद उतर आया आगरा की भूमि पर सभी ने मिलकर किया महारास डांडिया
आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है। यही महारास है गीत पर प्रेममय हुआ माहौल
महारास डांडिया में ताजनगरी के सिकंदरा स्थित रतन हीरा रिसॉर्ट में उतर आया पूर्णिमा का चांद, हुई अमृत प्रेम की वर्षा, गीत- संगीत व नृत्य के साथ उपस्थित सभी कलाप्रेमियों ने महारास डांडिया का आनंद लिया।
अवसर था नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा कारगिल, सिकंदरा स्थित रतन हीरा रिसॉर्ट एंड गार्डन में आयोजित महा-रास डांडिया का, जिसमें आगरा वासियों ने परिवार संग गीत-नृत्य की प्रस्तुति दीं एवं प्रेम रंग में सराबोर हो रवीन्द्र जैन के आध्यात्मिक अमर गीत ''आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है यही महारास है..." पर महारास रचाया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त कलाओं के देवता नटराज एवं राधा-कृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप-प्रज्वलन एवं नारियल समर्पित कर किया डॉ आनंद टाइटलर, नितेश शर्मा, रीना सिंह, शबाना खंडेलवाल, डॉ आनंद राय, प्रो. वेद त्रिपाठी, डॉ अमिता त्रिपाठी, कपिल बाजपेई, नरेश इंदौलिया, रोहित कत्याल, ब्रजेश पंडित, कमलेश जाटव, अतुल सिंह, लालाराम तैनगुरिया ने।
सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को एनटीए के मार्गदर्शक डॉ. विजय किशोर बंसल ने वर्चुअल मंच से शुभकामनाएं दीं
इस अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं में महारास क्वीन बनीं रेखा खंडेलवाल, प्रवीना राजावत, अनुराधा शर्मा, सोनाली, रिचा, विजया, अंजली, रीता गुप्ता।
महारास प्रिंसिज़ बनी गरिमा सिंह, समृद्धि निगम, आन्या सिंह, कृतिका सिंह, प्रियांशी।डॉक्टर आनंद राय,हरीश लालवानी, करन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
कान्हा स्वरूप बने माधव, विशाल। संचालन माही वी कुमार ने किया ।
निर्णायक की भूमिका निभाई नमिता बाजपेई, टोनी फास्टर ने। राकेश नागर ने एक से बढ़कर एक गीत गाये। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ अलका सिंह ने किया ।