लखनऊ से दिल्ली जा रही मालगाड़ी में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
हरदोई
लखनऊ से दिल्ली जा रही मालगाड़ी में धुआं उठता देख कर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। इस बारे में गार्ड ने कंट्रोल रूम को बताया। इसका पता होते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। उसी बीच मालगाड़ी को कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और उसके आधा घंटे बाद ट्रेन को आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया।
जैसा कि बताया गया है कि शनिवार की देर रात को लखनऊ से चल कर दिल्ली जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में धुआं उठता हुआ देखा गया। उधर गार्ड को इसका पता हुआ, उसने तुरंत कंट्रोल रूम को सारी जानकारी दी। फिर क्या था, रेलवे अफसरों के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवान एलर्ट हो गए। मालगाड़ी को कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
उसके करीब आधे घंटे बाद मालगाड़ी को आगे जाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया। इस हादसे की खबर से रेल महकमें में हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह की फिलहाल कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है।
रुट पर नहीं पड़ा कोई असर
हरदोई, मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने और उसे आधे घंटे तक कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर रोकने से रेलवे रूट पर कोई भी असर नहीं पड़ा। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम पाण्डेय ने बताया है कि रेलवे रूट पूरी तरह से बहाल रहा, हां लेकिन ऐसा दिन में होता तो शायद रूट पर इसका असर पड़ सकता था।