पूरनपुर में राष्ट्रीय योगी सेना की हुई बैठक, कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता
पीलीभीत
जनपद पीलीभीत के राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित व जिला संयोजक विभांशु शुक्ला के द्वारा पूरनपुर में राष्ट्रीय योगी सेना कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
जिसमे पूरनपुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योगी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक सिंह चौहान और मुख्य अतिथि गौ रक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शर्मा उत्तराखंड से राज्य मंत्री व पूर्व सांसद बलराज पासवान, यश भरद्वाज गौ रक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हरिओम शुक्ला प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, आनंद श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश अभय सक्सेना, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निमेष अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, जिला संयोजक विभांशु शुक्ला, जिला महामंत्री उमेश कुमार, जिला सचिव सुरजीत सिंह, जिला अध्यक्ष सुमित कुमार राष्ट्रीय योगी सेना के ब्लॉक अध्यक्ष बिलसंडा रजनीश दीक्षित शर्मा ने कार्यक्रम पूरनपुर में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूरनपुर कार्यक्रम में पीलीभीत टीम जनपद पीलीभीत की पूरी टीम उपस्थिति रही। साथ ही साथ जनपद शाहजहांपुर से राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कश्यप व जिला सचिव अभिषेक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों को पुरस्कार भेंट कर विदा किया गया।