बिलसंडा नगर के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के गेट पर सांडों ने किया महासंग्राम।
सांड ने सांड को किया जख्मी। जख्मी सांड ने उग्र होकर अपने प्रतिद्वंदी को नाले में पटका
नगर के जिम्मेदारों ने संभाला मोर्चा काफी मशक्कत कर बचाई सांड की जान
पीलीभीत
यूपी के जनपद पीलीभीत के बिलसंडा नगर में आए दिन सांड के आतंक का शोर मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों की जान माल का परिजनों में भय भी व्याप्त है पिछले तीन दिन पूर्व नगर के सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट प्रातः काल लगभग 9:00 बजे एक खूंखार सांड ने तांडव करते हुए राह चलते एक दूधिया की बाइक में जोरदार टक्कर मार कर गिरा दिया जिस कारण मोहल्ले में हड़कंप मच गया आज भी दो खूंखार सांड आपस में टकरा गए और एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए ।
उसे दौरान राह चलते किसी व्यक्ति ने मामले की वीडियो बना ली और उसे तेजी से वायरल कर दिया इसके बाद नगर के सक्रिय ग्रुपों में नाले में फंसे सांड की वीडियो वायरल होने पर नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने मामले को संज्ञान में ले लिया मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के कर्मचारी एवं मोहल्ले वासियों के सहयोग से नाले में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे पशु की जान जान से बाल बाल बच गई नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ संजीव राठौर एवं मोहल्ले के दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा।