पुलिस मुठभेड के दौरान एक गौकश गिरफ्तार
गाज़ियाबाद
जिला गाज़ियाबाद के भोजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अबलपुर बम्बे पर चेकिंग की जा रही थी मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ गौकश अमराला जाने वाले बम्बे की पटरी पर खेतो में गौकशी करने वाले है।
इस सूचना पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुची तो दो गौकश रस्सी से बंधी हुई गाँय को काट रहे थे मौके पर हम पुलिस वालो को देखते ही दोनो गोकश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगे और पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायर किये गये जिससे एक गौकश घायल हो गया और एक अन्य गौकश मौके से फरार हो गया।
पकडे गये घायल गौकश ने अपना नाम रिहान पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम त्यौडी 13 बिस्वा थाना भोजपुर गाजियाबाद बताया और अपने भागे हुये साथी का नाम वकील निवासी कलछीना भोजपुर बताया पकडे गये गौकश के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो खोका कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा चोरी की महेन्द्रा पिकअप गाडी व गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए तथा घायल अभियुक्त द्वारा थाना हाजा पर करीब 1-1/2 (डेढ) माह पूर्व पंजीकृत हुये मुकदमे से सम्बन्धित घटना का इकबाल किया गया है तथा घायल गौकश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना भोजपुर पर गौकशी व गैगस्टर के दो अभियोग पंजीकृत है