चंदौसी कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार।
संभल
जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए 6140 रुपए किए बरामद। पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के कुशल निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान के तहत चंदौसी कोतवाली पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर छापा मारकर सट्टा किंग और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने 6140 रुपए बरामद किए।
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन पर सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सट्टा किंग और उसके साथी को गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।