उपनिरीक्षको के विदाई समारोह में नम हुयीं लोगों की आँखें, विदाई में फूलों से लादा
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा,जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा।
हरदोई
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा। इन्हें लफ्जों के साथ कोतवाली पिहानी में विदाई समारोह का आगाज हुआ। उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, उप निरीक्षक मनोज कुमार व अनिल सिंह का हुआ विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में कोतवाल सुनील दत्त कौल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
विदाई में उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ने कहा मुझे अपनों की तरह कस्बे के लोगों ने प्यार दिया है। इस ऐतिहासिक पल को मैं अपने दिल मे सजाकर रखूंगा। पिहानी में सेवाकाल के दौरान उनके अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है। जो भी उनको जिम्मेदारी सौंपी गई, उसको उन्होंने पूरी लग्न व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया। यहां की जनता से उनको भरपूर सहयोग मिला है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे। विदाई समारोह कार्यक्रम को अतिरिक्त इंस्पेक्टर एख्तियार हुसैन ने भी संबोधित किया ।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, ओमवीर यादव, राजेंद्र यादव ,पवन सिंह, संदीप कुमार, मोहित कुमार, नितिन तोमर ,राहुल तोमर , हेड कांस्टेबल संजय, हेड कांस्टेबल मेराज अहमद, मोहित कुमार सुरेंद्र कुमार ,जितेंद्र कुमार ,शिवम ,अविनाश कौशिक, अतुल तोमर ,मयंक शुक्ला ,सौरभ यादव , हरवान, महेंद्र, योगेश फर्स्ट, योगेश सेकंड समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।बता दें कि उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम विगत दो वर्षों से पिहानी कोतवाली में सेवाएं दे रहे थे। सभी जनों से घुल मिल गये थे। उनसे जो कोई मिलता हमेशा याद रखता था। लोगों ने उसे बहुत मिलनसार और व्यावहारिक बताया।