स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश पुलिस ने स्पा के मालिक को किया गिरफ्तार व चार युवतियों को भेजा नारी निकेतन
स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश, पुलिस ने स्पा सेंटर मालिक को किया गिरफ्तार व पकड़ी गई चार युवतियों को भेजा नारी निकेतन
चंडीगढ़
सेक्टर-32 स्थित एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी धंधे का पर्दाफाश करते हुए थाना-34 पुलिस ने स्पा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मालिक जीरकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी मालिक को रिमांड पर लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि, पुलिस को सेक्स रैकेट के इस धंधे में शामिल और लोगों की तलाश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेक्टर-32 स्थित इस स्पा सेंटर में फर्जी ग्राहक भेजे थे। स्पा में जब जिस्मफरोशी के धंधा चलने का पता चला तो उसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन तीनों में एक ग्राहक और दो स्पा सेंटर के ही कर्मचारी थे । इसके अलावा इस जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त चार लड़कियां भी मिलीं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए नारी निकेतन भेज दिया खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी हैं स्पा सेंटर के मालिक से पूछताछ में कुछ और खुलासा होने की उम्मीद हैं।