सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जाम की बड़ी वजह बने ई रिक्शा, परिवाहन विभाग व नगर निगम ने बेतहाशा जारी किए परमिट से उत्पन्न हुई समस्या।

जाम की बड़ी वजह बने ई रिक्शा, परिवाहन विभाग व नगर निगम ने बेतहाशा जारी किए परमिट से उत्पन्न हुई समस्या। "करें कोई भरें कोई वाली" कहावत सही देखनी है तो लखनऊ पुलिस को जाम से निपटते देखें  लखनऊ  आज लखनऊ कमिश्नरेट थाना प्रभारी अमीनाबाद, सुनील कुमार आजाद ने अमीनाबाद मार्केट में पैदल गश्त किया। अमीनाबाद क्षेत्र लखनऊ का सबसे व्यस्त इलाका है यहां एक मिनट में जाम लग जाता हैं यहां तैनात पुलिसकर्मियों को जहां एक तरफ जाम से निपटना पड़ता है वहीं व्यापारियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने से जो स्थिति उत्पन्न होती है उससे निपटना पड़ता है। कुछ ऊंची पहुंच वाले अतिक्रमणकर्ताओं के कारण पुलिस कर्मियों को सख्ती का अंजाम भी भुगतना पड़ता हैं। आप देखते होंगे शहर भर में ई रिक्शा की भरमार हो गई है इनको चलाने वाले कहीं भी ट्रेनिंग नहीं लेते साथ ही नाबालिग बड़े पैमाने पर ई रिक्शा चला रहे हैं परिवहन विभाग व नगर निगम ने अपनी आय के चक्कर में बेतहाशा ई रिक्शा परमिट जारी कर दिए जिसके कारण राजधानी लखनऊ की सड़कों पर धड़ल्ले से ई रिक्शा चला रहे हैं और शहर को भयानक जाम रुपी दलदल में ढकेल देते हैं। ई रिक्शा चालक प...

खलियारी में एक वारंटी गिरफ्तार

  खलियारी में एक वारंटी गिरफ्तार सोनभद्र खलियारी में एक वारंटी गिरफ्तार को आज रायपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। एक वारंटी बीरबल पुत्र कैलाश निवासी ग्राम दुबे पुर के ऊपर मुकदमा संख्या 8310/21 धारा 504 506 452 420 आईपीसी में वारंटी था उसको रायपुर पुलिस गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है बड़ा खेल मरीजों को मुक्त एंबुलेंस सेवा का नहीं मिल रही दबंग ऑडिटर का है संरक्षण

  बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है बड़ा खेल मरीजों को मुक्त एंबुलेंस सेवा का नहीं मिल रही दबंग ऑडिटर का है संरक्षण एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की बात कर रही है वहीं उनके ही कर्मचारी उनके ही आदेशों के धज्जियां उड़ा रहे हैं बीसलपुर बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एंबुलेंस पर ऑडिटर विनोद कुमार मेहरबान ऑडिटर विनोद कुमार के संरक्षण एंबुलेंस कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में बैठकर करते हैं राजनीति और दबंगई के चलते इन कर्मचारीयों पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई। बार-बार कहने पर ऑडिटर विनोद कुमार नहीं आ रहे अपनी हरकतों से बाज और दबंग को संरक्षण दे रहे हैं ऑडिटर विनोद कुमार अगर यही हाल रहा बीसलपुर सीएससी पर तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है इसके जिम्मेदार GVK meri के अधिकारी होंगे क्योंकि बीसलपुर सीएससी में दबंग और राजनीतिक लोगों को संरक्षण प्राप्त है ऑडिटर  का वहीं अगर देखा जाए तो बीसलपुर स्वास्थ्य विभाग में ईएमटी महिला हेल्प डेक्स अपनी ड्यूटी का नहीं कर रही है निर्वहन ड्यूटी पर आने के बाद पूरा दिन फोन पर रहती है मस्त, मरी...

राज्यपाल ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के अयोध्या स्थित आश्रम जाकर भेंट की व सम्मानित किया

राज्यपाल ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के अयोध्या स्थित आश्रम जाकर भेंट की व सम्मानित किया अयोध्या उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी के अयोध्या स्थित आश्रम जाकर भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती पटेल को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

रंग दिखा रही है मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार की भवितव्य वादी सोच।

रंग दिखा रही है मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार की भवितव्य वादी सोच। लखनऊ    जैसा की विदित है मुख्य अग्नि शमन अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में  अग्नि शमन तथा आपात सेवा द्वारा लगभग हर प्रतिष्ठान में अग्नि से सुरक्षा तथा उपाय की ट्रेनिंग दी गई है,जिसके धनात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं ।   अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही होटल  रेग्नैन्ट के स्टाफ ने यूं मान के चलिए की गढ़ जीत लिया था, पूरा वाक्या कुछ इस प्रकार है।  आज प्रातः लगभग 9:30 बजे चौक फायर स्टेशन को जरिये आरटी सेट सूचना प्राप्त हुई की मानसरोवर होटल में आग लगी है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ियां व एक गाड़ी अग्निशमन केंद्र हजरतगंज से घटनास्थल के लिए रवाना की गई । जब गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तो देखा है कि आग होटल मानसरोवर के भूतल पर बनी मिठाई की दुकान में लगी थी, जिसे बगल के होटल रेगनेन्ट की फायर फाइटिंग टीम ने अपने होटल से पाइपों को फैलाकर पानी डालते हुए प्रसारित होने से रोक रखा था। जिसका फलदायी प...

सई नदी के तट पर तीन दिवसीय हटिया मेला शुरू

  सई नदी के तट पर तीन दिवसीय हटिया मेला शुरू लखनऊ  सरोजनी नगर के बनी स्थित सई नदी के तट पर लगने वाला ऐतिहासिक तीन दिवसीय हटिया मेला बुधवार से शुरू हो गया ।मेले का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह “शंकरी" नें यहाँ मौजूद प्राचीन रेतेश्वर महादेव धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर किया।मेले में राजधानी के अलावा आस पास जनपदों से पहुँचे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।  पिछले क़रीब 100वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के बाद दितीया तिथि पर प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ ने घरेलू सामानो की ख़रीदारी की ।  मेले में दर्शकों की लिये रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । साथ ही अपने परिजनों के साथ मेले में पहुँचे बच्चों ने चटोरी गली में चाट गोलगप्पे जलेबी आदि व्यंजनों का स्वाद लिया और खिलौनों की भी खूब ख़रीदारी की। बच्चों सहित नवयुवको ने यहाँ विभिन्न प्रकार के लगे झूलों का भी लुत्फ़ उठाया । इस मौक़े पर मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान राकेश सिंह पार्षद मनोज रावत पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सतगुरु शरण रावत प्रधान ऐन सुनील वर्मा विनय दीक्षि...

चर्चित एफआई बिल्डर्स पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज एलडीए ने दर्ज कराया केस ।

चर्चित एफआई बिल्डर्स पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज एलडीए ने दर्ज कराया केस। लखनऊ  विवादों में रहने वाले एफ आई बिल्डर्स पर एलडीए अवर अभियंता इम्तियाज अहमद की तहरीर पर कैसरबाग थाने में दर्ज हुई । एफ-आई बिल्डर मोनिश इकबाल, सिराज इकबाल और माइकल के खिलाफ एफआईआर दर्ज। मानकों के विपरित अवैध निर्माण कराने का आरोप। 6 फ्लोर के बावजूद दो फ्लोर पर बनाए गए फ्लैट। 7 और 8 वे तल टैरिस पर पेंटा हाउस सहित अन्य फ्लैट का भी निर्माण कराने का आरोप। एलडीए से 6 फ्लोर तक 72 फ्लैट के निर्माण का नक्शा कराया गया था पास। इसके बाद अतिरिक्त अवैध दो फ्लोर पर भी करा लिया निर्माण। पुलिस ने 420, 467, 468, 471, 120 बी, के तहत की एफआईआर दर्ज।   मामला इस तरह से है कि  कैसरबाग कोतवाली में एफ-आई बिल्डर निदेशक व उनके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज तैयार करने की धारा में  मुकदमा दर्ज किया गया है।  लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता का आरोप है कि बिल्डर ने तय मानचित्र के विपरीत भवन निर्माण किया है। अवर अभियंता इम्तियाज अहमद के मुताबिक 18 फरवरी 1997 में एफ-आई बिल्डर निदेशक मोनिस इकबाल, उसके भाई ...

लोहे के पाईप बिजली का तार छूने जाने से लगे करंट में युवक की हुई मौत

लोहे के पाईप बिजली का तार छूने जाने से लगे करंट में युवक की हुई मौत संभल  गुन्नौर थाना इलाके में लोहे का पाइप बिजली के तारों से छू जाने से लगे करंट से मजदूर  की मौत हो गई।  वह गुन्नौर कोतवाली के मोहल्ला सराय का रहने वाला शकील उम्र  25 वर्ष बताया गया है, वर्तमान में वह नल गाड़ने   का काम करता था तो बही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  वह नगर  में ही  नल गाड़ रहा था  जानकारी के अनुसार  पानी की टंकी बनाने का काम कर रहा था। वह साइट पर  था। इस दौरान पाइप का ऊपरी सिरा ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया। इससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह छटपटाते हुए जमीन पर गिरकर बेसुध हो गया। स्वजन तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां देखने के बाद  डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

450 रुपए प्रति सिलेंडर सस्ते की मांग को लेकर ज्ञापन देते कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी।

  450 रुपए प्रति सिलेंडर सस्ते की मांग को लेकर ज्ञापन देते कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी। संभल  चुनावी राज्यों में भाजपा द्वारा गैस सिलेंडर 450 ₹ प्रति की घोषणा पर यूपी में स्वयं की सरकार में 450 रुपए का सिलेंडर कब होगा की मांग करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सोपा गया।  शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए मांग की की भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में 450 रुपए प्रति एवं छत्तीसगढ़ में ₹ 500 प्रति में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है परंतु जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां घरेलू सिलेंडर अभी भी बड़े दामों में मिल रहा है जिससे आमजन को अपना घर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है जहा...

18 वर्ष या उससे अधिक वाले लोगों को नए वोट बनवाने के लिए कैंप का किया गया आयोजन।

18 वर्ष या उससे अधिक वाले लोगों को नए वोट बनवाने के लिए कैंप का किया गया आयोजन। संभल / चंदौसी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला संभल द्वारा विधानसभा चंदौसी, नगर चंदौसी में शीर्ष संगठन के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी सिरोही के नेतृत्व में वोटर चेतना अभियान के तहत बी एम जी डिग्री कालेज में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले नागरिकों के नये वोट बनवाने हेतु कैंप लगाया गया। नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कुमुद अग्रवाल वोटर चेतना कैंप की संयोजिका के रूप में कैम्प का आयोजन किया, जिसमे अधिक संख्या में युवा पीढ़ी के वोट बनाए गए और युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। कैंप में आशा गोस्वामी, रेखा सेनी, संगीता सक्सेना, पारूल, सुलेखा आदि बहनें उपस्थित रही।

विधायक रंधावा ने लालड़ू-डेहर सड़क पर इंटरलॉक टाइलें बिछाने का शिलान्यास किया 87 लाख रुपये से बनेगी करीब 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क: रंधावा

विधायक रंधावा ने लालड़ू-डेहर सड़क पर इंटरलॉक टाइलें बिछाने का शिलान्यास किया   87 लाख रुपये से बनेगी करीब 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क: रंधावा  लालरू  पंजाब के  मुख्यमंत्री भगवंत मान के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार राज्य में विकास कार्यों को विशेष प्राथमिकता दे रही है।  ये बातें हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने लालड़ू से डेहर तक सड़क पर इंटरलॉक टाइलें बिछाने के काम का शिलान्यास करते हुए व्यक्त किए।  इससे पहले उन्होंने लालरू नगर परिषद कार्यालय में सदन की मासिक बैठक में शहरवासियों की सुविधा के लिए विभिन्न विकास कार्यों को हरी झंडी दी।  इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी गुरबख्श सिंह संधू, परिषद अध्यक्ष सतीश राणा, ब्लॉक अध्यक्ष जोरावर सिंह, गुरविंदर सिंह, हरीश मदान समेत अन्य पार्षद व आम आदमी पार्टी दी टीम मौजूद रहे।  विधायक रंधावा ने कहा कि यह सड़क 87 लाख की लागत से बनाई जा रही है, जिसकी लंबाई करीब दो किलोमीटर है।  उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोगों की ओर से इस सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हो गयी। उन्होंने कहा कि टाइल्स लगने से सड़क के बा...

प्रकृति संवाद के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन ने निभायी अहम भूमिका

प्रकृति संवाद के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन ने निभायी अहम भूमिका चंडीगढ़ /पंचकुला /मोहाली सतगुरु के आदेशानुसार निरंकारी मिशन की ओर से प्रकृति को दोहन से बचाने हेतु समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी संदर्भ में गैर राजनीतिक संगठन द्वारा आज दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में ‘प्रकृति संवाद’ कार्यक्रम का भव्य रूप में आयोजन किया गया जिसमें संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी एवं मेम्बर इंचार्ज राकेश मुटरेजा जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि, समाज सेवक, गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.), मंत्रीगण, प्रसिद्व पत्रकारों की उपस्थिति रही। जोगिन्दर सुखीजा के नेतृत्व में निरंकारी मिशन द्वारा समाज कल्याण एवं प्राकृतिक संरक्षण हेतु चलाई गई अनेक परियोजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी को एक पी.पी.टी. के माध्यम से दर्शाया गया। इसके साथ ही संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं  सुंदर बनाने हेतु मिशन द्वारा चलाई जा रही अनेक अहम् परियोजनाओं जिनमें वननेस वन, अमृत प्रोजेक्ट, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, तलाशरी इत्य...

सरोजिनी नगर पुलिस ने खोया हुआ बैग बरामद किया

सरोजिनी नगर पुलिस ने खोया हुआ बैग बरामद किया बैंग में सोने चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती सामान था बैंग वापस पाकर परिजन हुए खुश पुलिस को दिया धन्यवाद लखनऊ   मामला इस तरह से है कि अजय कश्यप पुत्र श्री राम चरण कश्यप निवासी जोगा भोगा थाना शुक्लागंज जनपद उन्नाव मूल निवासी जाजूपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई जो शनिवार को लगभग 3 बजे दिन में अपनी पत्नी रोशनी के साथ अपनी ससुराल नटकुर थाना बिजनौर जनपद लखनऊ से अपने घर जाने हेतु स्कूटर इण्डिया चौराहे से इको टैक्सी में बैठकर शुक्लागंज टैक्सी से गया था और टैक्सी से अपनी पत्नी से उतर गया कुछ देर बाद अजय कश्यप को ज्ञात हुआ कि उसका बैग जिसमें करीब 3 लाख रूपए के सोने व चांदी के जेवरात व कपड़े सहित अन्य कीमती सामान था टैक्सी में रह गया, अजय कश्यप ने श इसकी सूचना शुक्ला गंज से लौटकर थाना सरोजिनी नगर को दी गई।  थाना सरोजिनी नगर पुलिस द्वारा टैक्सी का नंबर टोल प्लाजा से निकलवा कर कानपुर जाकर आवेदक का बैग जेवरात सहित संपूर्ण सामान बरामद किया एवं अजय कश्यप को जेवरात व सम्पूर्ण समान वापस दिया गया। अपना सारा सामान वापस पा कर अजय कश्यप व ...

पिपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 800 ग्राम हेरोइन के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार, 80 लाख रुपए की है हेरोइन

पिपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 800 ग्राम हेरोइन के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार, 80 लाख रुपए की है हेरोइन सोनभद्र  जनपद सोनभद्र में पिपरी थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 800 ग्राम हेरोइन के साथ तीन महिला और तीन पुरुष तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार तस्करों में एक  तस्कर बाराबंकी जिले का निवासी है, बाकी तस्कर सोनभद्र जिले के निवासी हैं । अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पकड़ी गई हीरोइन की कीमत 80 लाख रुपए बताई है, पकड़े गए तस्करों के पास से 800 ग्राम हीरोइन, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और हेरोइन बिक्री का 60 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पिता ने ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज एक्ट का मुकदमा

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पिता ने ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज एक्ट का मुकदमा शाहजहाँपुर रोजा थाना क्षेत्र के सिसौआ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मृत्यु हो गई। विवाहिता के पति ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। जबकि महिला के पति ने अपनी ससुराल घर के बाहर सड़क दुर्घटना में पत्नी को मृत्यु की सूचना दी। हत्या की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। खुटार थाना क्षेत्र के सरोजिनी नगर निवासी बटेश्वर दयाल गुप्ता ने 3 वर्ष पहले अपनी बेटी रीना देवी की शादी रोजा थाना क्षेत्र के सिसौआ गांव निवासी उमेश कुमार गुप्ता के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में मनमुटाव रहता था। क्षेत्र के सिसौआ गांव निवासी उमेश कुमार गुप्ता ने सुबह पुलिस को सूचना दी। चार लोग घर के अंदर घुसकर उसे नशा देकर बेहोश कर दिया। मेरा भाई दिनेश गुप्ता ने घर के बाहर देखा मेरी पत्नी रीना देवी की किसी ने हत्या कर दी। शव ...

प्रधानमंत्री आवास की रजिस्ट्री में अनावश्यक विलम्ब पर अवर वर्ग सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि

प्रधानमंत्री आवास की रजिस्ट्री में अनावश्यक विलम्ब पर अवर वर्ग सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि  लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे आवंटी की शिकायत पर मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने की कार्यवाही मण्डलायुक्त ने रजिस्ट्री के लंबित प्रकरणों की योजना वार सूची बनाने के दिये निर्देश, 01 दिसम्बर, 2023 से 15 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर लगाकर किया जाएगा इन प्रकरणों का निस्तारण  कैसरबाग में हेरिटेज जोन में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये त्वरित कार्यवाही के निर्देश नागरिक सुविधा दिवस में ल.वि.प्रा उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गयी जनसुनवाई लखनऊ गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आम जन मानस ...

दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेख पुरवा गांव में लकड़ कट्टों ने काट डाले परमिशन से अधिक आम के हरे भरे पेड़

दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेख पुरवा गांव में लकड़ कट्टों ने काट डाले परमिशन से अधिक आम के हरे भरे पेड़ दुबग्गा वन रेंज के अधिकारी आखिर लकड़ कट्टों पर क्यों है मेहरबान परमिट की आड़ में हो रहा है अवैध हरे पेड़ों का कटान जुम्मेदार अधिकारियों की नींद ही नहीं खुलती  लखनऊ  एक तरफ केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण जगह-जगह करवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ भ्रष्टाचार अधिकारियों के चलते पर्यावरण को खत्म किया जा रहा है फलदाई वृक्षों पर लगातार चलाया जा रहा है आरा आखिर परमिशन की आड़ में क्यों  फलदाई वृक्षों की चढ़ाई जा रही है बली  दुबग्गा वन रेंज के अधिकारी क्यों है लकड़ कट्टों अवैध रूप से काटने वालों पर मेहरबान बिना परमिट बिना टीपी के उठाई जा रही लकड़ी वन विभाग की उड़न दस्ता टीम भी पूरी तरह से हो रही फेल क्योंकि लकड़कट्टा गिरोह परमिट के आड़ में खेल रहे हैं खेल।

विधायक रंधावा ने विधानसभा सत्र के दौरान हलके की मांगों व समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया

विधायक रंधावा ने विधानसभा सत्र के दौरान हलके की मांगों व समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए घग्गर और काजवे बनाने की मांग मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा शीघ्र जारी करने की अपील मोहाली /डेराबस्सी पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने हलके की समस्याएं और मांगें जोर-शोर से उठाईं. जहां उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे के तहत आने वाली जमीन के पर्याप्त मुआवजे के लिए जल्द ही वार्ड घोषित किया जाए.साथ ही उन्होंने हलके के लोगों को नेशनल हाईवे पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए गांव ईसापुर और सताबगढ़ के बीच से गुजरने वाली घग्गर नदी पर पक्की सड़क बनाने की भी पुरजोर मांग की। जिस पर कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुंडियां ने मौका मुआयना किया और भविष्य की योजनाओं के तहत काजवे लगाने पर सहमति जताई। इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि घग्गर पार के निवासियों को जीरकपुर के मैकडॉनेल और सिंघपुरा चौराहों पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए डेराबस्सी से सता...

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के शुभारंभ पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा अपनी टीम के साथ हुए शामिल ।।।

  मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के शुभारंभ पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा अपनी टीम के साथ हुए शामिल मोहाली/डेराबस्सी सोमवार को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गयी.  इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया।  इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.  इस मौके पर डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा भी अपनी डेराबस्सी टीम के साथ गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी ग्राउंड धूरी (संगरूर) में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की लॉन्च रैली में शामिल हुए।गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धूरी से नांदेड़ साहिब के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.  विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के बाद पंजाब में भी गुरु नानक देव प्रकाश पर्व के अवसर पर आज से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना शुरू हो गई है.  यह पहली यात्रा अमृतसर से नांदेड़ साहिब तक है और सभी यात्रियों को ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की गई है। रंधावा ने कहा ...

भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ महानगर के हजार लोगों ने थामा बीजेपी का दामन

भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ महानगर के हजार लोगों ने थामा बीजेपी का दामन लखनऊ भाजपा प्रदेश कार्यालय में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के कुशल नेतृत्व ने हजारों की संख्या में दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओ ने सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने स्वागत करते हुआ कहा कि भाजपा ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए तथा सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है। भाजपा ने तमाम ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है इन गरीब कल्याणकारी योजना का परिणाम है कि आज बड़ी सख्या में लखनऊ महानगर के सम्मानित वरिष्ठ जन, अन्य दलों के पार्षदगण, सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, अवध क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय, अवध  क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, महापौर सुषमा खकवाल, उत्तर विधायक नीरज बोरा को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपने उद्बोधन में कहा कि सर्व समाज के बहुत ही सम्मानित वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से मैं स्वागत करत...

कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट गंगा में जुटी श्रद्धालुओं भीड़़, राजघाट गंगा तट पर लगा मेला

कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट गंगा में जुटी श्रद्धालुओं भीड़़, राजघाट गंगा तट पर लगा मेला लखनऊ  बबराला गंगा घाट राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर स्नान किया लोग काफी दूर दूर से स्नान करने आये और सभी ने सामान की खरीदारी की। पापनाशिनी मोक्षदायिनी गंगा मइया का जल सभी को पवित्र करता है। यही आस्था ही स्नान पर्व को महत्वपूर्ण बनाती है। पवित्र गंगाजल में स्नान करने के लालायित धर्मप्रेमी महिला पुरुष सुबह से ही राजघाट गंगाघाट पर जुटने लगे। सुबह से गंगा तट पर पहुंचने वालों का काफिला चलता रहा। सभी गंगा में स्नान कर अपने को धन्य मानते हैं। गंगा मईया में आसपास के लोगों की अपार श्रद्धा है। सभी अपनी ट्रैक्टर ट्राली भरकर गंगा स्नान को पहुंचे। कार व बाइक भी लोगो के पहुचने का साधन रहीं। वाहनों की संख्या के कारण कई बार इंदिरा चौक पर जाम की स्थिति बनी। वाहनों में श्रद्धालुओं की रही भीड़ बबराला कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ट्रेनों में भी लोग खचाखच भरे डिब्बों में बैठकर सफर करते देखे गए। पुलिस ने ट्रैक्टरों को आधा किलोमीटर दूर दूसरे रास्ते से घाट पर भेजा...

धनीपुर की रामलीला में हुआ लक्ष्मण शक्ति कुंभकरण वध लीला का मंचन।

धनीपुर की रामलीला में हुआ लक्ष्मण शक्ति कुंभकरण वध लीला का मंचन।  संभल थाना जुनावई क्षेत्र के गांव धनीपुर में हर वर्ष की भांति होती आ रही आदर्श रामलीला क्लब के तत्वाधान में लक्ष्मण शक्ति तथा कुंभकरण वध लीला का मंचन हुआ आपको बता दें मेघनाथ के द्वारा लक्ष्मण को ब्रह्म शक्ति का प्रयोग हुआ जिससे लक्ष्मण  मूर्छित होकर युद्ध भूमि में गिर गए मूर्छित होने के बाद भी कई योद्धा ना उन्हें उठाने का प्रयत्न किया लेकिन वह नहीं उठ सके अंत में वीर हनुमान,अंगद लक्ष्मण को लेकर  श्री राम के पास पहुंची और सारी घटना की जानकारी दी भगवान श्री राम ने भाई को देख कर व्याकुल हो उठे और शीघ्र ही उन्हें ठीक करने का उपाय पूछा विभीषण ने सारी जानकारी दी की लंका में सुसैन नाम का वैद्य है अगर किसी प्रकार से यहां पर उनको बुला लिया जाए तो कुछ ना कुछ उपाय करके लक्ष्मण जी की मूर्छा को समाप्त कर देंगे इस कार्य को महावीर हनुमान ने किया लंका से सुसैन वेद को ले आए। सुसैन वेद ने कहा कि यदि आपके दल में कोई योद्धा हो जो द्रोणा गिर पर्वत से सूर्य उदय होने से पूर्व ही संजीवनी बूटी ले आए तो लक्ष्मण के प्राण बच जायेंगे, भ...

1090 जैसे भीड़ भाड़ वाली सड़क पर बच्चे कर रहे स्केटिंग

1090 जैसे भीड़ भाड़ वाली सड़क पर बच्चे कर रहे स्केटिंग  लखनऊ जिम्मेदारों व अभिभावकों की लापरवाही पड़ सकती है भारी 1090 जैसे भीड़ भाड़ वाली सड़क पर बच्चे कर रहे स्केटिंग कुछ दिन पूर्व तेज रफ्तार कार ने ली थी एसपी के बेटे की जान उसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया था  आज फिर 1090 चौराहे पर स्केटिंग के चलते हो सकता है हादसा पुलिस व अभिभावकों की लापरवाही पड़ सकती है भारी गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के 1090 चौराहे पर रोज बच्चे करते हैं स्केटिंग सैकड़ों वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं इस चौराहे से सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि अभी कुछ दिन पहले ही एक बच्चे की स्केटिंग करते समय तेज रफ्तार कार से कुचल कर मौत हो गई थी लेकिन उसके बाद भी यहां ना तो बच्चों के अभिभावक सचेत हैं और ना ही पुलिस प्रशासन जबकि इस चौराहे पर हमेशा एक दर्जन पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं रह लखनऊ के सबसे व्यस्त चौराहों में से हैं।  शासन प्रशासन के सैकड़ों अधिकारी दिन रात इसी चौराहे से होकर गुजरते हैं पर बच्चों को स्केटिंग करते क्या कोई नहीं देखता या हमारे अंदर यह बात समा गई हैं कि जब कोई घटना होगी ...

सीएम योगी ने बुलाई अहम मंत्री मंडल की बैठक, सभी मंत्रियों के काम काज का होगा हिसाब किताब

सीएम योगी ने बुलाई अहम मंत्री मंडल की बैठक, सभी मंत्रियों के काम काज का होगा हिसाब किताब लोकसभा चुनाव के पहले दी जाएगी जुम्मेदारी  लखनऊ लोकसभा के चुनाव के पहले भाजपा ने संगठन को मजबूती देने और जनता का विश्वास हासिल करने के लिए रणनीति बनाई जा रही हैं। चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई हैं जिसमें सभी मंत्री अपने कामकाज का हिसाब किताब देंगे, सीएम योगी सभी मंत्रियों को देंगे अहम संदेश, मंत्रियों के कामकाज का भी लेंगे हिसाब किताब, लोकसभा चुनाव को देखते हुए तय होगी नई जिम्मेदारी, सरकार की योजनाओं को प्रभावी अमल में लाएंगे, कैबिनेट बैठक के बाद होगी मंत्रियों के साथ बैठक।

सरोजनी नगर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, अधिकारी मौन

  सरोजनी नगर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, अधिकारी मौन सरकार की सबसे बड़ी योजना "भारत स्वच्छ अभियान" को पलीता लगाने में जुड़े अधिकारी  गंदगी से बज बजा रही नालियां, चारो ओर गंदगी का लगा अंबार  क्षेत्र में गंदगी से मच्छरों जनित बीमारी फैली अधिकारी एक बड़ी घटना का कर रहे इंतजार  लखनऊ जहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गड्ढा मुक्त प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे हैं । सफाई व्यवस्था गड्ढा मुक्त मार्गों में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है । वहीं पर अधिकारी उनकी मनसा पर पानी फेरने की फ्रॉक में लगे हुए हैं । राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर क्षेत्र की एयरपोर्ट से सटे हुए शांति नगर का बहुत बुरा हाल है । इतनी बड़ी लापरवाही जहां पर सामने साफ दिख रही । एक ट्रांसफार्मर के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है । कभी भी बड़ी घटना हो सकती है । गंदगी के पास से स्कूली बच्चे छोटे-छोटे निकलते हैं । कानपुर राष्ट्रीय मार्ग से सटे हुए कॉलोनी का क्या बुरा हाल है ।  वहीं पर एक चेंबर का ढक्कन खुला हुआ है इसमें कोई बच्चा या आवारा पशु गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है ।  सरोज...

बीसलपुर के सफौरा गांव के नजदीक खेतों में दिखे तेंदुआ ने सूअर को बनाया निवाला तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बीसलपुर के सफौरा गांव के नजदीक खेतों में दिखे तेंदुआ ने सूअर को बनाया निवाला तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पीलीभीत    बीसलपुर - सफौरा गांव के ही पड़ोस के खेतों में तेंदुआ दिखाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव के ही रामकुमार ने बताया कि वह अपने किसी काम से खेतों की तरफ गए थे तभी वहां उनको दूरी से तेंदुआ नजर आया सहमे हुए रामकुमार ने जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।  मौके पर लाठी डंडा लेकर ग्रामीण पहुंच गए किंतु उस समय तेंदुआ वहां से खेतों में भाग चुका था सहमे हुए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करते हुए गन्ने के खेतों में तेंदुए को काफी समय तक खंगाला किंतु उसका कहीं भी सुराग न मिला । सारे ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर जिस जगह पर तेंदुए को देखा गया उसे जगह को चारों तरफ से घेर लिया किंतु मौका पाते ही तेंदुआ वहां से फरार हो चुका था काफी खंगालने के बाद भी उसका कोई सुरंग नहीं मिला डरे सहमे हुए ग्रामीणों ने मायूस होकर वन विभाग को सूचना दी वन विभाग के कुछ कर्मचारी वहां पर पहुंच गए ग्रामीणों की सहायता से उन्होंने भी खंगालना शुरू कर दिया किंतु कहीं भी नजर नहीं आया...

खाटू श्याम जागरण लोगों में धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरूकता फैलाता है: रंधावा ।। ਖਾਟੂ ਸ਼ਿਆਮ ਜਾਗਰਣ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਧਾਰਮਿਕ ਅਤੇ ਅਧਿਆਤਮਿਕ ਚੇਤਨਾ ਫੈਲਾਉਂਦਾ ਹੈ: ਰੰਧਾਵਾ

खाटू श्याम जागरण लोगों में धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरूकता फैलाता है: रंधावा लालरू श्री खाटू श्याम जी ट्रस्ट बहावलपुरी समाज लालड़ू मंडी द्वारा तीसरे श्री खाटू श्याम जी जागरण का आयोजन किया गया।  जागरण का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने दीप प्रज्ज्वलित कर व बाबा खाटू श्याम की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया। विधायक ने श्याम बाबा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.  कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने इत्र सेवा, चंवर सेवा, शृंगार सेवा, पटाखा सेवा कर बाबाजी के दरबार में हाजिरी लगाई।  इसके बाद श्याम जागरण हुआ, जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से हुई।  भजन गायकों ने दरबार में बाबा खाटू श्याम जी को समर्पित भजन प्रस्तुत कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस जागरण में श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे।   जागरण के दौरान श्री खाटू श्याम जी ट्रस्ट बहावलपुरी समाज लालरू मंडी की ओर से बाबा खाटू श्याम जी के 56 प्रकार के भोग लगाए गए और केक काटने व संग्रहण का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।  विधायक रंधावा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों ...

35 रक्तदानियों ने सेक्टर 34 चंडीगढ़ में रक्तदान किया

  35 रक्तदानियों ने सेक्टर 34 चंडीगढ़ में रक्तदान किया चंडीगढ़ डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मार्केट सेक्टर 34 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। कैम्प में 44 लोगों ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया, 9 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 35 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।    विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। डॉक्टर मनीष राय ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने ...

खुटार में बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, खुटार बड़ा चौराहे पर श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सल टूटा बाल-बाल बच्चे श्रद्धालु

खुटार में बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, खुटार बड़ा चौराहे पर श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सल टूटा बाल-बाल बच्चे श्रद्धालु भैंसारी शरीफ रामपुर से जनपद लखीमपुर खीरी के गांव  धौरहरा वापस जा रही थी बस शाहजहांपुर / खुटार जनपद रामपुर के भयसारी शरीफ से 60 श्रद्धालुओं से भरी बस CT 4115 धौरहरा जनपद लखीमपुर लौट रही थी जैसे ही श्रद्धालुओं से बस खुटार बंडा चौराहे से गोला रोड की तरफ आने लगी तभी बस का पिछला एक्सल टूट गया।  चौराहे पर धीमी रफ्तार के होने से बस पलटने से बच गई तथा बड़ी दुर्घटना होने से टल गई और श्रद्धालु बाल बाल बच गए उक्त दुर्घटना के बाद सभी श्रद्धालुओं ने निकट की दुकानों के आगे पड़ी टीन सेट के नीचे लेट कर रात गुजारी।

नवनियुक्त भाजपा जिला संभल प्रभारी का जोरदार स्वागत

नवनियुक्त भाजपा जिला संभल प्रभारी का जोरदार स्वागत संभल गवां नगर पंचायत में दिनांक 22/11/2023  दिन बुधवार को  नवनियुक्त भा ज पा जिला सम्भल प्रभारी हेमंत राजपूत का प्रथम बार आगमन पर गवां नगर के भाजपा  पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ,अल्पसंख्यक मोर्चा गवां मंडल आदि ने गर्म जोशी के साथ फूलमाला गले में पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर दीपक कुमार यादव, निवर्तमान चैयरमेन  अखिलेश कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार सिंह, अनुराग अग्रवाल सभासद, चेतन राघव सभासद, विदेश सिंह यादव, शान्ती स्वरूप, विनय वार्ष्णेय, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शकील अहमद सलमानी, शाह आलम, प्रमोद गिरि, अमरीश, भारत सिंह, मुस्तकीम सलमानी, चन्द्र शेखर शर्मा, रोविन अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, एडवोकेट जय भारद्वाज, महेंद्र सैनी, सुनील सैनी,देवन गिरि ठाकुर मनोज कुमार सिंह राघव सहित दर्जनों उपस्थित थे।