1090 जैसे भीड़ भाड़ वाली सड़क पर बच्चे कर रहे स्केटिंग
लखनऊ
जिम्मेदारों व अभिभावकों की लापरवाही पड़ सकती है भारी
1090 जैसे भीड़ भाड़ वाली सड़क पर बच्चे कर रहे स्केटिंग
कुछ दिन पूर्व तेज रफ्तार कार ने ली थी एसपी के बेटे की जान
उसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया था
आज फिर 1090 चौराहे पर स्केटिंग के चलते हो सकता है हादसा
पुलिस व अभिभावकों की लापरवाही पड़ सकती है भारी
गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के 1090 चौराहे पर रोज बच्चे करते हैं स्केटिंग सैकड़ों वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं इस चौराहे से सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि अभी कुछ दिन पहले ही एक बच्चे की स्केटिंग करते समय तेज रफ्तार कार से कुचल कर मौत हो गई थी लेकिन उसके बाद भी यहां ना तो बच्चों के अभिभावक सचेत हैं और ना ही पुलिस प्रशासन जबकि इस चौराहे पर हमेशा एक दर्जन पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं रह लखनऊ के सबसे व्यस्त चौराहों में से हैं।
शासन प्रशासन के सैकड़ों अधिकारी दिन रात इसी चौराहे से होकर गुजरते हैं पर बच्चों को स्केटिंग करते क्या कोई नहीं देखता या हमारे अंदर यह बात समा गई हैं कि जब कोई घटना होगी तब कार्यवाही करेंगे?