लोहे के पाईप बिजली का तार छूने जाने से लगे करंट में युवक की हुई मौत
संभल
गुन्नौर थाना इलाके में लोहे का पाइप बिजली के तारों से छू जाने से लगे करंट से मजदूर की मौत हो गई।
वह गुन्नौर कोतवाली के मोहल्ला सराय का रहने वाला शकील उम्र 25 वर्ष बताया गया है, वर्तमान में वह नल गाड़ने का काम करता था तो बही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वह नगर में ही नल गाड़ रहा था जानकारी के अनुसार पानी की टंकी बनाने का काम कर रहा था। वह साइट पर था। इस दौरान पाइप का ऊपरी सिरा ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया। इससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह छटपटाते हुए जमीन पर गिरकर बेसुध हो गया। स्वजन तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां देखने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।