बीसलपुर के सफौरा गांव के नजदीक खेतों में दिखे तेंदुआ ने सूअर को बनाया निवाला तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बीसलपुर के सफौरा गांव के नजदीक खेतों में दिखे तेंदुआ ने सूअर को बनाया निवाला
तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
पीलीभीत
बीसलपुर - सफौरा गांव के ही पड़ोस के खेतों में तेंदुआ दिखाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव के ही रामकुमार ने बताया कि वह अपने किसी काम से खेतों की तरफ गए थे तभी वहां उनको दूरी से तेंदुआ नजर आया सहमे हुए रामकुमार ने जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।
मौके पर लाठी डंडा लेकर ग्रामीण पहुंच गए किंतु उस समय तेंदुआ वहां से खेतों में भाग चुका था सहमे हुए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करते हुए गन्ने के खेतों में तेंदुए को काफी समय तक खंगाला किंतु उसका कहीं भी सुराग न मिला ।
सारे ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर जिस जगह पर तेंदुए को देखा गया उसे जगह को चारों तरफ से घेर लिया किंतु मौका पाते ही तेंदुआ वहां से फरार हो चुका था काफी खंगालने के बाद भी उसका कोई सुरंग नहीं मिला डरे सहमे हुए ग्रामीणों ने मायूस होकर वन विभाग को सूचना दी वन विभाग के कुछ कर्मचारी वहां पर पहुंच गए ग्रामीणों की सहायता से उन्होंने भी खंगालना शुरू कर दिया किंतु कहीं भी नजर नहीं आया इस तरह से डरे सहमे हुए ग्रामीणों ने अपने जानवरों का बच्चों की सुरक्षा करते हुए गांव की रखवाली का जुम्मा स्वयं संभालने का प्रण लिया इस तरफ मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इसकी सूचना हमारे वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जल्द से ही जल्द तेंदुए को खोज कर पकड़ लिया जाएगा।
वहीं पर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य शिव स्वरूप गंगवार ने वन विभाग की टीम से वार्ता करते हुए जल्द से जल्द तेंदुआ पकड़ने की बात कही ताकि ग्रामीणों को तेंदुए की दहशत से निजात मिल सके।