खुटार में बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, खुटार बड़ा चौराहे पर श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सल टूटा बाल-बाल बच्चे श्रद्धालु
खुटार में बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, खुटार बड़ा चौराहे पर श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सल टूटा बाल-बाल बच्चे श्रद्धालु
भैंसारी शरीफ रामपुर से जनपद लखीमपुर खीरी के गांव धौरहरा वापस जा रही थी बस
शाहजहांपुर / खुटार
जनपद रामपुर के भयसारी शरीफ से 60 श्रद्धालुओं से भरी बस CT 4115 धौरहरा जनपद लखीमपुर लौट रही थी जैसे ही श्रद्धालुओं से बस खुटार बंडा चौराहे से गोला रोड की तरफ आने लगी तभी बस का पिछला एक्सल टूट गया।
चौराहे पर धीमी रफ्तार के होने से बस पलटने से बच गई तथा बड़ी दुर्घटना होने से टल गई और श्रद्धालु बाल बाल बच गए उक्त दुर्घटना के बाद सभी श्रद्धालुओं ने निकट की दुकानों के आगे पड़ी टीन सेट के नीचे लेट कर रात गुजारी।