बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है बड़ा खेल मरीजों को मुक्त एंबुलेंस सेवा का नहीं मिल रही दबंग ऑडिटर का है संरक्षण
बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है बड़ा खेल
मरीजों को मुक्त एंबुलेंस सेवा का नहीं मिल रही दबंग ऑडिटर का है संरक्षण
एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की बात कर रही है वहीं उनके ही कर्मचारी उनके ही आदेशों के धज्जियां उड़ा रहे हैं
बीसलपुर
बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एंबुलेंस पर ऑडिटर विनोद कुमार मेहरबान ऑडिटर विनोद कुमार के संरक्षण एंबुलेंस कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में बैठकर करते हैं राजनीति और दबंगई के चलते इन कर्मचारीयों पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई।
बार-बार कहने पर ऑडिटर विनोद कुमार नहीं आ रहे अपनी हरकतों से बाज और दबंग को संरक्षण दे रहे हैं ऑडिटर विनोद कुमार अगर यही हाल रहा बीसलपुर सीएससी पर तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है इसके जिम्मेदार GVK meri के अधिकारी होंगे क्योंकि बीसलपुर सीएससी में दबंग और राजनीतिक लोगों को संरक्षण प्राप्त है ऑडिटर का वहीं अगर देखा जाए तो बीसलपुर स्वास्थ्य विभाग में ईएमटी महिला हेल्प डेक्स अपनी ड्यूटी का नहीं कर रही है निर्वहन ड्यूटी पर आने के बाद पूरा दिन फोन पर रहती है मस्त, मरीजों को मुक्त एंबुलेंस सेवा का नहीं मिल पा रहा है सही से लाभ जिस काम के लिए कंपनी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का चयन किया गया लेकिन महिला हेल्प डेस्क को फोन से ही फुर्सत नहीं मरीज को क्या सुविधा दे पाएंगे जब इस बारे GVK meri कंपनी के प्रोग्राम मैनेजर राजेश कुमार रोशन से बात की गई तो उन्होंने बताया अगर ऐसी ड्यूटी के समय कोई लापरवाही बढ़ती जाती है तो तत्काल प्रभाव से इन कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा कंपनी इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।