धनीपुर की रामलीला में हुआ लक्ष्मण शक्ति कुंभकरण वध लीला का मंचन।
संभल
थाना जुनावई क्षेत्र के गांव धनीपुर में हर वर्ष की भांति होती आ रही आदर्श रामलीला क्लब के तत्वाधान में लक्ष्मण शक्ति तथा कुंभकरण वध लीला का मंचन हुआ आपको बता दें मेघनाथ के द्वारा लक्ष्मण को ब्रह्म शक्ति का प्रयोग हुआ जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर युद्ध भूमि में गिर गए मूर्छित होने के बाद भी कई योद्धा ना उन्हें उठाने का प्रयत्न किया लेकिन वह नहीं उठ सके अंत में वीर हनुमान,अंगद लक्ष्मण को लेकर श्री राम के पास पहुंची और सारी घटना की जानकारी दी भगवान श्री राम ने भाई को देख कर व्याकुल हो उठे और शीघ्र ही उन्हें ठीक करने का उपाय पूछा विभीषण ने सारी जानकारी दी की लंका में सुसैन नाम का वैद्य है अगर किसी प्रकार से यहां पर उनको बुला लिया जाए तो कुछ ना कुछ उपाय करके लक्ष्मण जी की मूर्छा को समाप्त कर देंगे इस कार्य को महावीर हनुमान ने किया लंका से सुसैन वेद को ले आए।
सुसैन वेद ने कहा कि यदि आपके दल में कोई योद्धा हो जो द्रोणा गिर पर्वत से सूर्य उदय होने से पूर्व ही संजीवनी बूटी ले आए तो लक्ष्मण के प्राण बच जायेंगे, भगवान श्री राम के कार्य करने को हमेशा तत्पर रहने वाले वीर महाबली ने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए चले गए मार्ग में बजरंगबली को राक्षसों ने भ्रमित करना चाहा किंतु राक्षसों का संघार करते हुए राम कार्य के लिए आगे बढ़ते गए संजीवनी की पहचान न होने पर महावीर पुरा पहाड़ ही उठा लिया और लंका की ओर उड़ चले।
जैसे ही हनुमान जी अयोध्या के ऊपर से गुजर रहे थे तभी भरत की नजर उन पर पड़ी उन्होंने हनुमान जी को असुर समझकर तीर मारकर घायल कर दिया हनुमानजी राम राम कहते हुए धरती पर गिर गए और भरत जी कि उनसे भेंट हुई और सारी घटना उन्होंने कहा सुनाई भरत को यह सब सुनकर बहुत ही दुख हुआ और अपने भाई की चिंता करने लगे। इस बीच विलंब होने पर भगवान श्री राम ने करुण विलाप किया, उन्होंने कहा मैं बिना तुम्हारे हे भैया किस तरह अवधपुरी जाऊंगा, मां पूछेंगी लखन कहां है तो क्या कह कर समझाऊंगा तरह-तरह से विलाप करते हुए महाबली के आने की प्रतीक्षा करने लगे उसके उपरांत ही संजीवनी बूटी लेकर वीर हनुमान आ जाते हैं और बूटी के द्वारा लक्ष्मण की मूर्छा समाप्त हो जाती है लक्ष्मण को जीवित देखकर सारे रामा दल में भगवान श्री राम लक्ष्मण के जयकारे लगने लगते हैं रामलीला प्रांगण में देखने आए हुए श्रद्धालु की नाम आंखों के साथ भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा पंडाल गुजने लगता है।
देखने वाली बात यह है राम का किरदार पत्रकार एल के भारद्वाज क्षेत्र में पत्रकारिता और संस्थान के लिए खबरों को बड़ी प्रमुखता से निभाते हैं।
रामलीला मंच पर मौजूद रहे मैनेजर प्रेम यादव, अध्यक्ष ओंकार सिंह यादव,उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, डायरेक्टर मास्टर श्रीपाल, व्यास तेजपाल मौर्य कमेटी प्रबंधक मास्टर सतीश यादव मास्टर धर्मपाल सिंगर इंचार्ज दामोदर एवं चौकीदार आदि कमेटी के कार्यकर्ता व पात्र मौजूद रहे।