दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेख पुरवा गांव में लकड़ कट्टों ने काट डाले परमिशन से अधिक आम के हरे भरे पेड़
दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेख पुरवा गांव में लकड़ कट्टों ने काट डाले परमिशन से अधिक आम के हरे भरे पेड़
दुबग्गा वन रेंज के अधिकारी आखिर लकड़ कट्टों पर क्यों है मेहरबान
परमिट की आड़ में हो रहा है अवैध हरे पेड़ों का कटान जुम्मेदार अधिकारियों की नींद ही नहीं खुलती
लखनऊ
एक तरफ केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण जगह-जगह करवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ भ्रष्टाचार अधिकारियों के चलते पर्यावरण को खत्म किया जा रहा है फलदाई वृक्षों पर लगातार चलाया जा रहा है आरा आखिर परमिशन की आड़ में क्यों फलदाई वृक्षों की चढ़ाई जा रही है बली
दुबग्गा वन रेंज के अधिकारी क्यों है लकड़ कट्टों अवैध रूप से काटने वालों पर मेहरबान
बिना परमिट बिना टीपी के उठाई जा रही लकड़ी
वन विभाग की उड़न दस्ता टीम भी पूरी तरह से हो रही फेल क्योंकि लकड़कट्टा गिरोह परमिट के आड़ में खेल रहे हैं खेल।