सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय योगी सेना की समीक्षा बैठक संपन्न

राष्ट्रीय योगी सेना की समीक्षा बैठक संपन्न पीलीभीत  पीलीभीत नगर के नई बस्ती स्थित श्री साईं मंदिर परिसर में राष्ट्रीय योगी सेना हिन्दू संगठन की समीक्षा बैठक हुई । जिसमें मुख्य अतिथि जिला महामंत्री उमेश कुमार विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव सुरजीत सिंह चौहान उपस्थित रहे । बैठक में आगामी कार्यक्रम व अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर दीपक प्रज्वलित करने की अपील की साथ ही नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गंगवार के नेतृत्व में नगर टीम का गठन किया गया।बैठक में जिला महामंत्री उमेश कुमार, जिला महामंत्री सुरजीत सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गंगवार,नगर संयोजक अक्षय राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कश्यप, धर्मेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत हसपुरामें राशनकार्डो में फेरबदल किया गया।

  ग्राम पंचायत हसपुरामें राशन कार्डो में फेरबदल किया गया। बिजनौर   ग्राम पंचायत हसपुरामें में प्रधान और सेक्रेटरी की मिली भगत से राशन कार्डो मे फेर बदल किया गया जिसके कारण आम जनता को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं।। जब राशन कार्ड ऊपर से बनने बन्द थे। उस समय गांव के प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर जो लोग मृत हो गये थे उनके नाम कटवाकर अपने सम्पर्क वाले लोगों के रिश्वत लेकर राशन कार्ड बनवाये। जो लोग सम्पर्क में नहीं थे उनके राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाये है। वे लोग अभी तक राशन कार्ड और राशन कार्ड से जुड़ी हुई सुविधाओं से वंचित हैं। यदि कोई अधिकारी गांव में जांच के लिए आता है तो प्रधान और सेक्रेटरी अधिकारी को उनके पास नहीं जानें देते हैं जिसके पास राशन कार्ड नहीं है। अधिकारी को ले देकर वापस कर देते हैं और वे नागरिक राशन कार्ड और राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। जब राशन कार्ड नहीं बन पा रहे तो लोगो ने रिश्वत देकर राशन कार्ड बनवाने शुरू कर दिए हैं।

मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय मैदान, गोरखपुर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 2 जनवरी को।

मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय मैदान, गोरखपुर में अग्निवीर भर्ती  रैली का आयोजन 2 जनवरी को। लखनऊ/गोरखपुर सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती  रैली दिनांक 02 जनवरी से 20 जनवरी 2024 मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय मैदान, गोरखपुर में आयोजित की जा रही है। इस रैली में अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सी ई ई ) पास कराने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे जिसमें लगभग 13200 उम्मीदवारों को शोर्ट लिस्ट किया गया है । यह भर्ती  अग्निवीर जीडी, अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8 वीं एवं 10 वीं पास (02 जनवरी से 12 जनवरी 2024), हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटीड कार्टोग्राफर तथा जूनियर कमीशन ऑफिसर धार्मिक शिशक (14 जनवरी से 20 जनवरी 2024) की रिक्तियों के लिए की जा रही है । इस रैली में उत्तर प्रदेश के बारह जिलों के उम्मीदवार के भाग लेंगे तथा मऊ, बलिया, आजमगढ, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदोली, जौनपुर, तथा वाराणसी जिलों के सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं ।  उम्मीदवार सुबह 00:15 (AM) बजे...

मीडिया एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा।

मीडिया एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा। संगठन को बढ़ाने में सदस्यों की अहम भूमिका : विजेंद्र यादव संभल गुन्नौर तहसील कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को वर्ष 2023 के अंतिम दिन को लेकर मीडिया एसोसिएशन संगठन के सभी सदस्यों ने बैठक का आयोजन अस्पताल के सभागार में धूमधाम से किया जिसमें सभी साथियों ने संगठन को झाड़ू की तरह बंधे रहने के लिए प्रेरित किया। जिसमें सभी ने एक-एक करके अपनी अपनी राय रखी वहीं सभी ने संगठन का रजिस्ट्रेशन को लेकर चर्चा की गई । जिसमें सदस्यों ने एकजुट होने का भी आह्वान किया। जिसमें सदस्यों ने बताया कि हमारे संगठन की सभी संगठनों से अलग पहचान बनी हुई है जिसकी आवाज जिले में गूंज रही है वहीं संगठन के अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर किसी सदस्य के लिए अधिकारी या कर्मचारी ने उंगली उठाई तो संगठन सड़क पर उतरकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा और अधिकारी या फिर अन्य के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रशासन बाध्य होगा । वहीं उपाध्यक्ष बाबू खान ने कहा कि जल्दी संगठन का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा और जिससे हमको अलग सम्मान मिलेगा इस मौके पर जिले के अन्य सं...

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, सरोजिनी नगर के तत्वाधान में आयोजित सरोजिनी नगर इकाई के गठन व शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, सरोजिनी नगर के तत्वाधान में आयोजित सरोजिनी नगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया भ्रष्ट अधिकारियों से घबराने की आवश्यकता नहीं, आदर्श व्यापार मंडल कंधे से कंधा मिलाकर करेगा सहयोग: संजय गुप्ता न स्वयं गलत करें , ना गलत बर्दाश्त करें : संजय गुप्ता शैलेंद्र कुमार यादव चेयर चेयरमैन, प्रमोद कुमार हजेला ने अध्यक्ष , डॉ अवधेश कुमार सिंह ने महामंत्री, राजेश कुमार भदोरिया ने  कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। लखनऊ सरोजिनी नगर। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, सरोजिनी नगर के तत्वाधान में सरोजिनी नगर स्थित बुढ़वा गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सरोजिनी नगर इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, ट्रांस गोमती इकाई के अध...

इको गार्डन में भारी संख्या में कर्ज से डूबे हुए लोगो को श्रद्धांजली देने पहुंचे लोगों

इको गार्डन में भारी संख्या में कर्ज से डूबे हुए लोगो को श्रद्धांजली देने पहुंचे लोगों लखनऊ  कर्जा मुक्त अभियान का कार्यक्रम के तहत इको गार्डन में कर्ज में डूबे हुए लोगों जो अब इस दुनिया में नहीं रहें उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर अपने परिवार से दूर हो गये उनको श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से सभी को मोक्ष प्रदान करने कि प्रार्थना की और कर्ज की दल-दल से निकालने के लिए शाहनवाज भारती और सर्वेश श्रीवास्तव की टीम ने लोगों को आश्वासन दिया कि यदि  किसी को भी बैंक कर्मचारी व एजेंट परेशान करता है तो उसकी मदद होगी। बैंक के एजेन्ट के कारण आज लोग आत्म हत्या कर रहे इन बिगड़ैल  एजेंट्स के कारण लोग फांसी लगा रहे हैं। फोन काल करके धमकी देना व धमकी भरे मैसेज भेजना घरों पर जाकर अभद्रता करना लोगों को प्रताड़ित करना। इन सब लोगों के कारण लोगों कि प्रतिष्ठा व आत्म सम्मान को चोट पहुंच रही है ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करवाने  का आश्वासन दिया और सरकार से लोगों के कर्ज से निजात दिलाने की बात कही जब सरकार अमीरों का कर्ज माफ कर रहे हैं। तो गरीबों का कर्ज क्यूं माफ नहीं किया जा रहा है और क्...

क्षेत्र के प्रधान गण एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगो को बुला कर चोखा भाटी के भन्डारे का आयोजन किया गया।

क्षेत्र के प्रधान गण एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगो को बुला कर चोखा भाटी के भन्डारे का आयोजन किया गया। शाहजहांपुर  जनपद शाहजहांपुर में निगोही क्षेत्र के ग्राम पिपरिया खुशाली के प्रधान रियासत अली ने हर वर्ष की तरह इस बार भी क्षेत्र के प्रधान गण एवं क्षेत्र के  संभ्रांत लोगो को बुला कर चोखा भाटी के भन्डारे का आयोजन किया पिपरिया खुशाली की सम्मानित जनता को प्रधान रियासत अली के सुपुत्र हरदिल अजीज फिरासत अली ने ग्रामवासियों को बडे सम्मान के साथ बुलाकर चोखा भाटी का  लुफ्त उठाया और सभी से फिरासत अली ने गले मिलकर कहा की आज साल का आखिरी दिन है जो पीछे दिन गुजर गए उसी तरह से सारे गिले शिकवे शिकायत भुला कर नव वर्ष की तरह सभी के साथ सम्मान सहित  एक दूसरे के साथ हर दुख सुख मे हर समय एक दूसरे के साथ रहेंगे सभी का सम्मान किया है और करते रहेंगे  नव वर्ष की सभी क्षेत्र एवं ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी गई।

बांदा में चली तबादला एक्सप्रेस, 29 उपनिरीक्षकों तत्काल प्रभाव से किया स्थानांतरण

बांदा में चली तबादला एक्सप्रेस, 29 उपनिरीक्षकों तत्काल प्रभाव से किया स्थानांतरण बाँदा एसपी अंकुर अग्रवाल की चली तबादला एक्सप्रेस, जनपदीय स्थापना बोर्ड में लिए गए निर्णय के फलस्वरूप 29 उपनिरीक्षकों का आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से किया स्थानांतरण 1:-हरभजन यादव कोतवाली नगर से थाना तिंदवारी  2:-वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी जेल से थाना पैलानी 3:- अनुपमा त्रिपाठी महिला थाना अध्यक्ष से प्रभारी  -1090/महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र व एन्टी रोमियो 4:-अखिलेन्द्र प्रताप सिंह कोतवाली नगर से थाना मटोंध 5:-सैफ अहमद अंसारी कोतवाली देहात से थाना बबेरू 6:-संत प्रसाद चौकी प्रभारी बेंदाघाट थाना तिंदवारी से थाना नरैनी 7:-रामशंकर सिंह थाना तिंदवारी से थाना मरका 8:-चंद्रजीत यादव थाना पैलानी से कोतवाली नगर 9:-शमसाद अहमद थाना चिल्ला से कोतवाली नगर 10:-कमल सिंह थाना नरैनी से थाना चिल्ला 11:- मोहम्मद अकरम थाना नरैनी से थाना बिसंडा 12:- रामरक्षा सिंह चौकी करतल थाना नरैनी से थाना बिसंडा 13:-नन्दराम प्रजापति चौकी प्रभारी खुरहड़ थाना गिरवा से थाना बबे...

इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट : सेमीफाइनल में पहुंचा मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज और स्टेला मैरिस स्कूल

इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट : सेमीफाइनल में पहुंचा मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज और स्टेला मैरिस स्कूल सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : ' इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट' का रोमांच पहुंचा चरम पर, सेमीफाइनल के लिए सभी टीमों ने कसी कमर लखनऊ 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' के अंतर्गत खेला जा रहे 'इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट' अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ मुड़ चला है। टूर्नामेंट में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में विजयी रही टीमें अब सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीमों के खिलाडियों का जोश सातवें आसमान पर है। शुक्रवार को खेले गए अंतिम दो क्वार्टर फाइनल में विजयी टीमों का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो चुका है। बीते दिन हुए दो क्वार्टर फाइनल मैचों में एसकेडी एकेडमी वृंदावन और पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने जीता और सेमीफाइनल में एंट्री की। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्टेला मैरिस बनाम कर्नल एसएन मिश्रा मेमोरियल स्कूल के बीच हुआ। मैच में स्टेला मैरिस स्कूल ने 25-19 और 26-24 से जीत दर्ज कराई। चौथा क्वार्टर फाइनल एसकेडी एकेडमी द्वितीय बनाम म...

शमशाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

  शमशाबाद में  विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन आगरा    शमशाबाद देहात की ग्राम पंचायत टूला शाहपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि नि.जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, जिला मंत्री बहन बबीता चौहान, जिला मंत्री हीरा सिंह, मनोज रधुवंशी, जितेन्द्र, नोडल अधिकारी जीवेंद्र, प्रधान राजेश, दारा सिंह, सोनू चौहान, सोनू जादौन, नकुल, मनोहर, नारायन सिंह, विक्रम, भीकम सिंह, सचिव मनोज शाह, नरेश कुशवाह आदि मौजूद रहे उपरोक्त कार्यक्रम में ब्लॉक शमसाबाद के समस्त अधिकारियो ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन संभल पंवासा विकास खंड के गांव थरैसा जयसिंह में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन जिसके मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह व मंच का संचालन ए डी ओ कृषि सुरेन्द्र कुमार ने किया।   ठंड के मौसम में पहुंचे ग्रामीणों का सब्र जब टूट गया जिस कार्य को लेकर वह प्रांगण में पहुंचे उसी विभाग के कर्मचारी वहां नही पहुचे जिससे महिलाएं पुरुष मायूस होकर चले गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग सप्लाई विभाग राजस्व विभाग तथा पशुपालन विभाग नहीं पहुंचे जिसके कारण वहां उपस्थित महिलाएं एवं पुरुष किसी को राशन से संबंधित शिकायत किसी को राशन कार्ड से संबंधित शिकायत पेंशन की शिकायत पशुओं की बीमारी की शिकायत से लेकर राज्यसभा से लेखपाल के जरिया कार्य की जानकारी लेने या खतौनी वगैरा सम्मान निधि की शिकायतों के लिए जितनी भी जानता वहां पर पहुंची वह मायूस होकर वहां से लौट गई। इन सभी विभागों की लापरवाही सामने आई पूरे दिन ठंड में बैठे रहे जानता परंतु इन चारों विभाग से कोई भी अधिकारी...

शाहजहांपुर में सर्दी व लगन से जन जीवन अस्त-व्यस्त दिन व रात के तापमान में मात्र छह डिग्री का अंतर

शाहजहांपुर में सर्दी व लगन से जन जीवन अस्त-व्यस्त दिन व रात के तापमान में मात्र छह डिग्री का अंतर शाहजहांपुर दिन और रात के तापमान में गिरावट से शुक्रवार को लोग ठंड से कांपते रहे। न्यूनतम तापमान जहां नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 4 डिग्री और लुढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में महज छह डिग्री सेल्सियस का अंतर होने और धूप नहीं निकलने से दिन में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अभी पारा और गिरेगा। पिछले तीन दिनों से छाई कोहरे की चादर बृहस्पतिवार शाम को हल्की हो गई। हाईवे पर तो कोहरा नजर आया लेकिन शहर में कोहरा नहीं था। शुक्रवार सुबह भी कोहरा नौ बजे तक छंट गया था मगर सर्द हवा चलने से लोग ठिठुरते रहे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। अधिकतम तापमान में चार और न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बादल और धुंध के कारण पूरे दिन सूरज नहीं निकल...

थाना नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता रेप अभियुक्त को दिखाया हवालात का रास्ता

थाना नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता रेप अभियुक्त को दिखाया हवालात का रास्ता  लखनऊ  राजधानी लखनऊ कमिश्नर एस० बी० शिरडकर के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर नाका राम कुमार गुप्ता को मिली बड़ी सफलता। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों में नकेल कसने में माहिर इंस्पेक्टर नाका रामकुमार गुप्ता ने 24 घन्टे के भीतर किया 3 बड़ी घटनाओं का खुलासा किया। एक ही दिन में दो रेप व एक हत्या की घटना का हुआ खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। देर रात हुई युवक पर हमला कर हत्या में शामिल अभियुक्त मोयनिश उर्फ मुख्तार व दूसरा अभियुक्त फैसल अहमद को गिरफ्तार किया गया । दो नाबालिग किशोरियों के साथ रेप करने वाले दोनों अभियुक्तों को भी पुलिस टीम ने धर दबोच और सलाखों के पीछे भेज दिया । सर्विलांस टीम मध्य जोन एस आई प्रशांत कुमार हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मिश्र की मदद से तीनों घटनाओं का खुलासा कर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता व एस आई दिनकर वर्मा एस आई अमरनाथ चौरसिया एस आई सूर्य सेन सिंह एस आई विजय कुमार यादव कांस्टेबल शिवकुमार...

दो शातिर मोबाइल चोरों को दुबग्गा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर चोरी के 4 मोबाइल व एक बाईक बरामद किया

दो शातिर मोबाइल चोरों को दुबग्गा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर चोरी के 4 मोबाइल व एक बाईक बरामद किया लखनऊ  कमिश्नरेट लखनऊ कोतवाली दुबग्गा पुलिस टीम एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की सर्विलान्स टीम द्वारा लुटे गये मोबाइलों की बरामदगी 24 घण्टे के अन्दर करके घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त एस० बी० शिरोडकर कमिश्ररेट लखनऊ के कुशल नेतृत्व में  प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली दुबग्गा लखनऊ टीम एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की सर्विलान्स टीम द्वारा कोतवाली स्थानीय पर पजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 1. शहनवाज पुत्र शराफत उर्फ मुन्ना निवासी 444/39 मिश्रीबाग बर्फखाना थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष  2. शानू पुत्र मो० फिरोज निवासी मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल व 1500 रुपये व 4 अन्य लूट व चोरी से सम्बन्धित मोबाईल व 1 मोटर साईकिल बरामद किया गया तथा मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पूरी घटना इस तरह...

विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम नगलिया भूड ब्लॉक बहजोई में आयोजित की गई

विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम नगलिया भूड ब्लॉक बहजोई में आयोजित की गई  संभल इस कार्यक्रम में उपस्थित देवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा नत्थू सिंह राणा एवं मंडल महामंत्री वीरेश शर्मा, मंडल लखन सिंह राणा, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा अजय प्रजापति, ग्राम प्रधान पति ओम प्रकाश यादवों एवं ग्राम नागलिया भूड के सम्मानित महिलाएं एवं पुरुष तथा अधिक संख्या में युवा लोग एवं बच्चे उपस्थित रहे तथा सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।  कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में देवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी गरीब को असाध्य बीमारी में आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक के इलाज की सुविधा देती है एवं भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को किसान सम्मन निधि के रूप में ₹6000 सालाना देकर किसानों को सम्मान दिया है तथा उज्जवला योजना के तहत गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन एवं सिलेंडर दिए जा रहे हैं और बाल विकास विभाग की तरफ से 3 साल से 6 साल ...

सिल्वेंजा हॉस्पिटल मे लगे निशुल्क नेत्र शिविर का मरीज़ों ने उठाया लाभ

सिल्वेंजा हॉस्पिटल मे लगे निशुल्क नेत्र शिविर का मरीज़ों ने उठाया लाभ संभल लगातार साप्ताहिक निशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से फ्री चैकअप कर मरीज़ों को बेहतर से बेहतर सुविधायें दी जा रही हैं। एक बार फिर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मरीज़ों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कैम्प का लाभ उठाया। नगर के देहली दरवाज़ा भूरे शाह रोड स्थित सिल्वेंजा हॉस्पिटल मे शुक्रवार को एक बार फिर से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सुबह से लेकर शाम तक फ्री आई चैकअप किया गया। ज़रूरत पड़ने पर उन्हे दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। नेत्र परीक्षण करने वाले डॉ0 तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना इंजेक्शन, बिना पटटी, बिना दर्द के ऑपरेशन करके मरीज़ों को घर भेज देते है। अभी तक जितने मरीज़ा ठीक हुए है उन्हे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हैं उनके ऑपरेशन भी कामयाब रहे हैं। इस मौके पर डॉ0 शम्स तबरेज़, डॉ0 तनुज, चैयरमेन इसरार अहमद खां आदि मौजूद रहे।

बीसलपुर के गांव ढकवारा व मिघोना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद रहे मौजूद

बीसलपुर के गांव ढकवारा व मिघोना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद रहे मौजूद पीलीभीत  बीसलपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन बैन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प यात्रा बैन बीसलपुर ब्लॉक के गांव ढकवारा पहुंची संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए ग्रामीणों के बीच में बरखेड़ा भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद पहुंचे जहां पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का वीडियो बीसलपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा ग्राम  प्रधान सचिव व ग्रामीणों ने स्वागत किया संकल्प यात्रा वाहन की व्यवस्था ग्राम प्रधान व सचिव ने की थी संकल्प यात्रा का वाहन आते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।  संकल्प यात्रा बैन कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन उज्ज्वला योजना बाल विकास पुष्टाहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे।  संकल्प यात्रा बैन में चलाई गई पिक्चर के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन...

वार्ड नंबर 30 जिला पंचायत सदस्य आरती विशेष वर्मा द्वारा चलाया जा रहा है कुंडी खटकाओ अभियान

वार्ड नंबर 30 जिला पंचायत सदस्य आरती विशेष वर्मा द्वारा चलाया जा रहा है कुंडी खटकाओ अभियान पीलीभीत  बीसलपुर के गांव रोहनिया निवासी वार्ड नंबर 30 के जिला पंचायत सदस्य आरती विशेष वर्मा के द्वारा लगातार कुंडी खटकाओ अभियान चलाया जा रहा है।  जिला पंचायत सदस्य आरती विशेष वर्मा ने बताया की कुंडी खटकाओ अभियान के तहत ग्रामीणों के घर-घर जाकर एवं गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जा रहा है व ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर पहुंचकर वह फोन के माध्यम से समस्या का समाधान किया जा जाता है।  यदि किसी भी प्रकार की किसी ग्रामीण की समस्या का समाधान नहीं हो पता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी को लिखित रूप में अवगत करा कर भी समस्या का समाधान निकाला जाता है जिला पंचायत सदस्य आरती विशेष वर्मा ने बताया है की वार्ड नंबर 30 के समस्त ग्रामों में खड़ंजा सीसी इंटरलॉकिंग नाला निर्माण जैसे कार्यों से ग्रामीण लंबित समय से जूझ रहे थे जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उन कार्यों को मैंने पूर्...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस को मिलीं बड़ी सफलता मारपीट के आरोपी दो युवकों को धर दबोचा

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस को मिलीं बड़ी सफलता मारपीट के आरोपी दो युवकों को धर दबोचा लखनऊ लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0 बी0 शिरोडकर कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध की रोक थाम व पंजीकृत अभियोगो में वांछित चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त, मध्य, अपर्णा रजत कौशिक, निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त, मध्य, श्रीमती मनीषा सिंह, सहायक पुलिस अपर पुलिस उपायुक्त कैसरबाग लखनऊ प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, एसी.पी.के पर्यवेक्षण में व अमीनाबाद थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद अमीनाबाद के कुशल नेतृत्व 29 दिसंबर 2023 को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा हिवेट रोड तिराहे पर यादव लस्सी की दुकान से पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण तौहीद अहमद पुत्र मोहम्मद जफर निवासी 113/22 नजदीकी ग्लोब कैफे एस0आर0 सर्जिकल अमीनाबाद पार्क थाना अमीनाबाद लखनऊ। मोहम्मद मसरूर पुत्र स्व मोहम्मद इकबाल निवासी 113/22नजदीक ग्लोब कैफे एस0आर0 सर्जिकल अमीनाबाद पार्क थाना अमीनाबाद को गिरफ्तार कर नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।  पूरा मामला इस तरह से है कि अभिषेक शुक्ला पुत्र श्री प्रेम चंद शुक्ला RS ...

हरदोई में जनकल्याण हेतु प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का हुआ शुभारम्भ

हरदोई में जनकल्याण हेतु प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का हुआ शुभारम्भ हरदोई जन जन के कल्याण हेतु सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का शुभारम्भ किया गया है। समिति के जनक श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी ने कहा कि हरदोई की आम जनता के कल्याणार्थ समिति बनाई गयी है। जिसका कहीं काम न हो पा रहा हो ऐसे लोगो के काम के लिए समिति संघर्ष करेगी।  श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि जन कल्याण समिति का उद्देश्य समाजसेवा करना है। समाज सेवा में पैसों से ज्यादा भावनाओं की जरूरत होती है। समाज सेवा का मतलब जरूरत पड़ने पर हर जरूरतमंद की सहायता करना ही समिति का उद्देश्य है। प्रहलाद नगरी समिति लोगो की हर सम्भव मदद के लिए हमेशा तैयार है।

नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज व न्यादरी देवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा यातायात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज व न्यादरी देवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा यातायात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने के साथ शपथ दिलाई गई । नूरपुर बिजनौर के खालसा इंटर कॉलेज व नियादरी देवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा यातायात कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में यातायात पुलिस प्रभारी आवेश खान ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा किसी डर या भय से नहीं बल्कि मन से करें। सभी लोग सड़क पर यात्रा करते समय नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगा ।बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें ।इसके अलावा हेलमेट अवश्य लगाएं जब तक लोग जागरुक होकर वाहन नहीं चलाएंगे तब तक सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आ पाएगी यातायात प्रभारी ने बताया कि हमेशा वाहन चलाते समय वेध लाइसेंस साथ में रखें कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्य करें इस मौके पर हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह कांस्टेबल शोएब अहमद कांस्टे...

लोहिया कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ किया पूर्व शिक्षा मंत्री अजीत कुमार राजू ने

आज लोहिया कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आरंभ हुआ।खेल के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेल स्पर्धाएं संपन्न हुई कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व शिक्षा मंत्री अजीत कुमार राजू द्वारा दीप जलाकर शुभारंभ किया गया ।  उन्होंने मां सरस्वती के चित्र का माला अर्पण किया । स्कूल चैंपियन मोहम्मद कैफ द्वारा मसाल लेकर हाउस परेड का शुभारंभ किया गया । सभी हाउस कैपटेन ने परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी । छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान बचपन कक्षा की कुर्सी दौड़ में गीतांशु प्रथम ,संध्या द्वितीय ,त्रिज्या तृतीय स्थान पर रही,वहीं सेक रेस में भी रेड हाउस से श्रेयांश और पीयूष ग्रीन हाउस ब्लू हाउस से और देवांश पीला हाउस से ,टग और बार में ब्लू हाउस प्रथम स्थान ,पीला हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही टग बार में कक्षा 5 और 6 से येलो हाउस ने प्रथम तथा ग्रीनहाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर की दौड़ में विवेक प्रथम स्थान पर रहे । स्कूल के डायरेक्टर श्री उमेश यादव जी ने कहा कि विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है , खेलक...

मड़ियांव थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक शातिर चोर को दिखाया हवालात का रास्ता

मड़ियांव थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक शातिर चोर को दिखाया हवालात का रास्ता लखनऊ आज मड़ियांव थाना पुलिस ने किया एक युवक धर दबोचा जिसके पास से किये 7 सात मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के व एक टू व्हीलर वाहन बरामद करके भेजा जेल। लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरोडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. क़ासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर0 शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज कर्ण नारायण सिंह के निर्देश मे प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा 7 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन व एक टू व्हीलर मोटर साइकिल बरामद करते हुए एक शातिर चोर को पकड़ कर भेजा गया सलाखों के पीछे। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि एक व्यक्ति आने जाने वाले राह गीरों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देता है। वह व्यक्ति ताड़ी ख़ाना क्रासिंग के आगे मछली मंडी के पास मेंन रोड पर मोटर साइकिल से अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा तत्काल मौके पर पहुंच जाए तो अपराध को रोका जा  सकता ...

दबंगों से परेशान पीड़िता मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार के चक्कर लगाकर थक गई पर नहीं मिला न्याय

दबंगों से परेशान पीड़िता को मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार के चक्कर लगाकर थक गई पर नहीं मिला न्याय अब धरना प्रदर्शन के बाद आत्मदाह को मजबूर हैं पीड़ित परिवार लखनऊ अयोध्या की फलक जहां मुख्यमंत्री के जनता दरबार के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन व आत्मदाह करने को मजबूर हैं।  मामला इस तरह से है कि पीड़िता का परिवार ग्राम एवं पोस्ट रेणुओं थाना पूरा कलन्दर ज़िला अयोध्या में रहता है। पीड़िता के पिता बहुत बीमार हो गए जिनको इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया इसी दौरान पड़ोसियों ने फायदा उठाते हुए एक नाली का अवैध निर्माण कर लिया जिसकी शिकायत क्षेत्र व जिला स्तर पर की गई पर दबंग और भूमाफिया मो. रियाज़ और मो. मतीन व मो. कुहुस के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई । 19 अक्टूबर 2020 से लगातार में न्याय एवं अधिकार के लिये परिवार दर दर भटक रहा है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है अपनी समस्याओं को लेकर अयोध्या से लखनऊ के लगातार चक्कर लगाने के बाद मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाई पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई । पीड़िता फलक जहां से राष्ट्र नमन समाचार पत्र की ट...

थाना गडम्बा पुलिस टीम ने 1 शातिर ई रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार, एक चोरी किया ई-रिक्शा बरामद।

थाना गडम्बा पुलिस टीम ने 1 शातिर ई रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार, एक चोरी किया ई-रिक्शा बरामद। लखनऊ पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री एस०बी० शिरडकर द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गुडम्बा नितीश कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.12.2023 को थाना गुडम्बा पुलिस द्वारा 1 शातिर ई रिक्शा चोर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की एक ई रिक्शा बरामद हुआ।  दिनांक 22.12.2023 को एक ई रिक्शा चोरी किए जाने कि जानकारी स्थानीय थाने पर दी  गई थी। प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि ई रिक्शा संख्या UP32SN5180 कंचना बिहारी मार्ग से चोरी हो गया था जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 499/23 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था। आज दिनांक 25.12.2023 को उ0नि0 हर्षित मान पुलिस बल के कंचना बिहारी मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ई रिक्शा चो...

अटल जी में सम-विषम परिस्थितियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी, अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाएगी राज्य सरकारः सीएम योगी

अटल जी में सम-विषम परिस्थितियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थीः सीएम योगी अटल गीत गंगा' कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाएगी राज्य सरकारः सीएम सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने किया एकल काव्य पाठ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कई विभूतियों को किया सम्मानित लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी राजनीति के अजात शत्रु थे। उनके पास सम व विषम परिस्थियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी। जनता-जनार्दन को सम्मोहन की अद्भुत साधना जिस एक महान व्यक्तित्व में देखने को मिलती थी, वह नाम अटल जी का था। गरीबों के लिए बनने वाली योजनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े कार्य, वैश्विक मंच पर भारत को मिल रहे सम्मान व विरासत के सम्मान की आधारशिला अटल जी ने रखी थी।  उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित 'अटल गीत गंगा' कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विभूतियों को सम्मानित भी किया।  अद्भुत संयोग-2024 में राम मंदिर बन जाएगा और यह...

मोदी सरकार घोट रही लोकतंत्र का गला, लोकतंत्र का जिंदा रहना जरूरी : पुनिया

मोदी सरकार घोट रही लोकतंत्र का गला, लोकतंत्र का जिंदा रहना जरूरी : पुनिया बाराबंकी देश की भाजपा सरकार निरंकुश तथा तानाशाह है जिसमें माननीयो को अपने नैतिक दायित्व निभाने सदन में सवाल पूछने पर निलंबन की सजा भुगतना पड़ रहा है ऐसा करके देश की मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है देश में प्रजातंत्र जिंदा रहे, संविधान में दिए गए अधिकारों की रक्षा हो सके, देश में किसान, मजदूर, नौजवान, महिला सुरक्षा पर खुलकर बात हो सके इसके लिए लोकतंत्र का जिंदा रहना जरूरी है और इसके लिए 2024 के आम चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार का जाना नितान्त आवश्यक है और यह कार्य तभी संभव है जब आप अपने बूथ के मतदाताओं को अपनी टीम के साथ भाजपा की हकीकत से वाकिफ कराकर उसका असली चेहरा जनता के सामने रखकर अपने बूथो पर मेहनत करके भाजपा की जालिम एवं निरंकुश सरकार की विदाई तय करेंगे और कांग्रेस का परचम लहराएंगे। उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉक्टर पी० एल० पुनिया ने आज हैदरगढ़ में ग्रामांचल महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित विधानसभा हैदरगढ़ के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में ग्रामांचल परिवार के मुखिया पूर्व विधायक स्व0 सुरेन्द...

थाना कुर्सी के टिकैतगंज मे हुई डकैती में पुलिस ने दो डकैतों को किया गिरफ्तार

थाना कुर्सी के टिकैतगंज मे हुई डकैती में पुलिस ने दो डकैतों को किया गिरफ्तार बाराबंकी  थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मे हुई डकैती की घटना में वांछित एवं 25-25 हजार रुपये के इनामिया दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, जिसमें से 01 अभियुक्त गनेशी को जेवरात बरामदगी के दौरान भागने के क्रम में पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार। थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मे हुई डकैती के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0 373/2023 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित एवं 25-25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्तगण 1. अमरजीत यादव पुत्र जगदीश निवासी बेलवाहार मजरे मोहसण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, 2. गनेश यादव उर्फ गनेशी पुत्र बच्चू लाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गनेशी, डकैती के दौरान लूटे गये जेवरातों की बरामदगी हेतु थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत पिलहटी जंगल में ले गया। बरामदगी कराने के दौरान बोरी में रखे तमंचे को निकालकर भागने लगा तथा पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त गनेशी द्वारा पुनः फायर किया गया। तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ...

ग्राम संगठन सरैया नं. 1 की महिलाओ ने शौचालय सहायक के निकाले जाने के खिलाफ भरी हुन्कार

ग्राम संगठन सरैया नं. 1 की महिलाओ ने शौचालय सहायक के निकाले जाने के खिलाफ भरी हुन्कार वाराणसी  चिरईगाँव आज ग्राम पंचायत अईली के राजस्व गाँव सरैया न. 1 मे ग्राम संगठन की बैठक बुलाई गयी जिसमे ग्राम प्रधान के द्वारा सरैया न 1 की शौचालय सहायक नीलम को गलत ढग से शौचालय सहायक के काम से  हटाया दिया गया, जिसके लिए सरैया न 1 ग्राम संगठन की महिलाओ की मांग है की पूर्व की भाति  नियुक्ति बहाल की जाए या फिर श्रृजित पद को हमारे संगठन को हस्तांतरित कर दिया जाए जिससे   इस पद के लिए हमारे गाँव से किसी जरूरत मंद और योग्य की नियुक्ति की जाए जिसके लिए 26 दिसम्बर  को संगठन की लगभग 100-150 महिलाएं ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करेगी कार्यक्रम मे समूह सखी सुनीता, खुशबु, सुमन, समेत कुल 50 महिलाएं रही।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बदायूं क्षेत्र में दौरा

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बदायूं क्षेत्र में दौरा बदायूं   उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  केशव प्रसाद मौर्य का डॉ दिवाकर गुप्ता के घर पर दोपहर भोज के लिए घर आगमन पर उनका स्वागत किया, आपको बताते चलें डॉक्टर दिवाकर गुप्ता के साथ उनकी दादी  पूर्व राज्य मंत्री महेश गुप्ता, केंद्रीय मंत्री,बीएल वर्मा साथ ही बदायूं के सभी विधायक गण व सांसद मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष बदायूं एमएलसी बजेश पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता चाचा संजीव गुप्ता आदि सभी वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे।।

थान इटौंजा पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार

थान इटौंजा पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार लखनऊ  कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन व अपर जोन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी के निर्देश एवं प्रभारी निरीक्षक थाना इटौंजा के कुशल नेतृत्व में पास्को एक्ट से सम्बंधित एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के द्वारा सम्बंधित थाने पर विपक्षी द्वारा छेड़छाड़ करने व मना करने पर मारपीट के सम्बन्ध में दी तहरीर के आधार पर पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त विशाल पुत्र गुप्त मुन्ना गुप्ता निवासी कस्बा महोना थाना इटौजा जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष महोना नहर के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक आजाद हुसैन थाना इटौंजा लखनऊ, कांस्टेबल विशाल कुमार थाना इटौंजा लखनऊ।

इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला को मिला इनाम आरसी मिशन का प्रभारी नियुक्त किया गया।

इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला को मिला इनाम आरसी मिशन का प्रभारी नियुक्त किया गया बिलसंडा में इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला जी का चार्ज था तब 2017 एवं 2018 में नियुक्ति के दौरान कई अच्छे-अच्छे कार्य किए हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज आई जी आरएस पर आने वाली शिकायतों पर निस्तारण में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला को गुडवर्क ईनाम देकर प्रकोष्ठ प्रभारी सीपी शुक्ला को आरसी मिशन का प्रभारी नियुक्त किया है। आपको बताते हुए चलें कि साथ में ही। इंद्रपाल को साइबर सेल का प्रभारी बनाया है। एसओ अल्लाहगंज को खुटार ओर एसओ खुटार को अल्लाहगंज प्रभारी बनाया गया। पुलिस कप्तान ने छह निरीक्षकों एवं 52 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। एसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं की तत्काल रवानगी कराय।  आपको बताते हुए चलें कि अक्टूबर के महीने में आइजीआर एस मिनी 1801 शिकायतो के निस्तारण में प्रकोष्ठ टीम के कार्य की पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सराहना की तभी से यह माना जा रहा है।कि इंस्पे...

रामघाट थाना प्रागंण में गरीब असहाय वृद्धा विकलांग विधवा महिला पुरुषों को कंबल वितरण सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

रामघाट थाना प्रागंण में  गरीब असहाय वृद्धा विकलांग विधवा महिला पुरुषों को कंबल वितरण सरकार की योजनाओं की जानकारी दी बुलंदशहर   प्राप्त जानकारी के अनुसार डिबाई भाजपा विधायक चंद्रपालसिंह राजपूत ने रामघाट थाना प्रांगण में आए ग्रामीणों को  संबोधित करते हुए कहा हमारी सरकार गरीबों के कल्याण की नई-नई योजनाएं चला रही जैसे आयुष्मान कार्ड, गरीबों इलाज के लिए तथा उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन मुख्यमंत्री आवास योजना गरीब लड़कियों की शादी कराना सड़कों के निर्माण कराना, आदि योजनाएं चल रही हैं। राजपूत ने गरीबों को  ठंड से बचने हेतु  रामघाट बैनीनगला गोकुलपुर खादर  महाराज रतुआ नगला सरदार नगर  झंडूघेर तारासिंह की  मढैया  गंगागढ़ जरगवां  आदि की गांव की करीब ढाई सौ अहाय महिला पुरुष  गरीब विधवा विकलांग, वृद्ध   लोगों को कंबल वितरण किये  गए।  इस मौके पर विधायक चंद्रपाल सिंह  तहसीलदार धर्मवीर भारती  क्षेत्रीय लेखपाल महोदय जानकी प्रसाद ,पवन कुमार मनोज चौधरी भानवीर सिंह विजय सिंह थाना प्रभारी बौवेश भाजपा  पूर्व जिला पं...