ग्राम संगठन सरैया नं. 1 की महिलाओ ने शौचालय सहायक के निकाले जाने के खिलाफ भरी हुन्कार
वाराणसी
चिरईगाँव आज ग्राम पंचायत अईली के राजस्व गाँव सरैया न. 1 मे ग्राम संगठन की बैठक बुलाई गयी जिसमे ग्राम प्रधान के द्वारा सरैया न 1 की शौचालय सहायक नीलम को गलत ढग से शौचालय सहायक के काम से हटाया दिया गया, जिसके लिए सरैया न 1 ग्राम संगठन की महिलाओ की मांग है की पूर्व की भाति नियुक्ति बहाल की जाए या फिर श्रृजित पद को हमारे संगठन को हस्तांतरित कर दिया जाए जिससे इस पद के लिए हमारे गाँव से किसी जरूरत मंद और योग्य की नियुक्ति की जाए जिसके लिए 26 दिसम्बर को संगठन की लगभग 100-150 महिलाएं ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करेगी कार्यक्रम मे समूह सखी सुनीता, खुशबु, सुमन, समेत कुल 50 महिलाएं रही।