लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस को मिलीं बड़ी सफलता मारपीट के आरोपी दो युवकों को धर दबोचा
लखनऊ
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0 बी0 शिरोडकर कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध की रोक थाम व पंजीकृत अभियोगो में वांछित चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त, मध्य, अपर्णा रजत कौशिक, निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त, मध्य, श्रीमती मनीषा सिंह, सहायक पुलिस अपर पुलिस उपायुक्त कैसरबाग लखनऊ प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, एसी.पी.के पर्यवेक्षण में व अमीनाबाद थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद अमीनाबाद के कुशल नेतृत्व 29 दिसंबर 2023 को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा हिवेट रोड तिराहे पर यादव लस्सी की दुकान से पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण तौहीद अहमद पुत्र मोहम्मद जफर निवासी 113/22 नजदीकी ग्लोब कैफे एस0आर0 सर्जिकल अमीनाबाद पार्क थाना अमीनाबाद लखनऊ।
मोहम्मद मसरूर पुत्र स्व मोहम्मद इकबाल निवासी 113/22नजदीक ग्लोब कैफे एस0आर0 सर्जिकल अमीनाबाद पार्क थाना अमीनाबाद को गिरफ्तार कर नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
पूरा मामला इस तरह से है कि अभिषेक शुक्ला पुत्र श्री प्रेम चंद शुक्ला RS II/ 181 एलडीए कालोनी राजाजीपुरम आईं ब्लाक के साथ प्रतिवादी गण के द्वारा गाली गलौज करते हुए पर पर लोहे की राट से हमला कर दिया था जिससे वादी के सिर पर गम्भीर चोट आई थी व जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी विषय में थाना अमीनाबाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करके अपराधियो की तलाश शुरू की और जिसकी विवेचना उप निरीक्षक धीरज कुमार निगम द्वारा की जा रही थी मुखबिर की पर तत्काल कार्यवाही करते हुए धीरज कुमार निगम व थाना अमीनाबाद टीम द्वारा हिवेट रोड तिराहे पर यादव लस्सी की दुकान से पहुंचे और दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा और मुकदमा पंजीकृत कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम,
उप निरीक्षक धीरज कुमार निगम नजीराबाद चौकी प्रभारी,
कांस्टेबल रनवीर सिंह थाना अमीनाबाद लखनऊ