ग्राम पंचायत हसपुरामें राशन कार्डो में फेरबदल किया गया।
बिजनौर
ग्राम पंचायत हसपुरामें में प्रधान और सेक्रेटरी की मिली भगत से राशन कार्डो मे फेर बदल किया गया जिसके कारण आम जनता को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं।।
जब राशन कार्ड ऊपर से बनने बन्द थे। उस समय गांव के प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर जो लोग मृत हो गये थे उनके नाम कटवाकर अपने सम्पर्क वाले लोगों के रिश्वत लेकर राशन कार्ड बनवाये। जो लोग सम्पर्क में नहीं थे उनके राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाये है। वे लोग अभी तक राशन कार्ड और राशन कार्ड से जुड़ी हुई सुविधाओं से वंचित हैं। यदि कोई अधिकारी गांव में जांच के लिए आता है तो प्रधान और सेक्रेटरी अधिकारी को उनके पास नहीं जानें देते हैं जिसके पास राशन कार्ड नहीं है। अधिकारी को ले देकर वापस कर देते हैं और वे नागरिक राशन कार्ड और राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। जब राशन कार्ड नहीं बन पा रहे तो लोगो ने रिश्वत देकर राशन कार्ड बनवाने शुरू कर दिए हैं।