बीसलपुर के गांव ढकवारा व मिघोना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद रहे मौजूद
बीसलपुर के गांव ढकवारा व मिघोना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद रहे मौजूद
पीलीभीत
बीसलपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन बैन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प यात्रा बैन बीसलपुर ब्लॉक के गांव ढकवारा पहुंची संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए ग्रामीणों के बीच में बरखेड़ा भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद पहुंचे जहां पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का वीडियो बीसलपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा ग्राम प्रधान सचिव व ग्रामीणों ने स्वागत किया संकल्प यात्रा वाहन की व्यवस्था ग्राम प्रधान व सचिव ने की थी संकल्प यात्रा का वाहन आते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
संकल्प यात्रा बैन कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन उज्ज्वला योजना बाल विकास पुष्टाहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे।
संकल्प यात्रा बैन में चलाई गई पिक्चर के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि इस संकल्प यात्रा को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा23 नवंबर 2023 को झारखंड से शुरू किया गया है एक अभूतपूर्व परिवर्तन है प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के कोने-कोने में रहने वाले लोगों को प्राप्त हो सके इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बंद देश के कोने-कोने में प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जनता को जागरूक करने का काम कर रही है संकल्प यात्रा में वीडियो बीसलपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा आईटी संयोजक मंडल महामंत्री पंडित अवनीश रतन ग्राम प्रधान पंचायत सचिव पार्टी पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।