थाना कुर्सी के टिकैतगंज मे हुई डकैती में पुलिस ने दो डकैतों को किया गिरफ्तार
बाराबंकी
थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मे हुई डकैती की घटना में वांछित एवं 25-25 हजार रुपये के इनामिया दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, जिसमें से 01 अभियुक्त गनेशी को जेवरात बरामदगी के दौरान भागने के क्रम में पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।
थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मे हुई डकैती के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0 373/2023 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित एवं 25-25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्तगण 1. अमरजीत यादव पुत्र जगदीश निवासी बेलवाहार मजरे मोहसण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, 2. गनेश यादव उर्फ गनेशी पुत्र बच्चू लाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गनेशी, डकैती के दौरान लूटे गये जेवरातों की बरामदगी हेतु थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत पिलहटी जंगल में ले गया। बरामदगी कराने के दौरान बोरी में रखे तमंचे को निकालकर भागने लगा तथा पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त गनेशी द्वारा पुनः फायर किया गया। तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई फायरिंग में अभियुक्त गनेशी उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त गनेशी उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से कुल 17.189 किग्रा चांदी व चांदी के जेवरात, 52 ग्राम सोना, 03 अदद तमंचा मय 07 अदद जिंदाखोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।