मीडिया एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा।
संगठन को बढ़ाने में सदस्यों की अहम भूमिका : विजेंद्र यादव
संभल
गुन्नौर तहसील कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को वर्ष 2023 के अंतिम दिन को लेकर मीडिया एसोसिएशन संगठन के सभी सदस्यों ने बैठक का आयोजन अस्पताल के सभागार में धूमधाम से किया जिसमें सभी साथियों ने संगठन को झाड़ू की तरह बंधे रहने के लिए प्रेरित किया। जिसमें सभी ने एक-एक करके अपनी अपनी राय रखी वहीं सभी ने संगठन का रजिस्ट्रेशन को लेकर चर्चा की गई । जिसमें सदस्यों ने एकजुट होने का भी आह्वान किया। जिसमें सदस्यों ने बताया कि हमारे संगठन की सभी संगठनों से अलग पहचान बनी हुई है जिसकी आवाज जिले में गूंज रही है वहीं संगठन के अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर किसी सदस्य के लिए अधिकारी या कर्मचारी ने उंगली उठाई तो संगठन सड़क पर उतरकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा और अधिकारी या फिर अन्य के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रशासन बाध्य होगा । वहीं उपाध्यक्ष बाबू खान ने कहा कि जल्दी संगठन का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा और जिससे हमको अलग सम्मान मिलेगा इस मौके पर जिले के अन्य संगठनों के सदस्य भी मौजूद रहे।