आज लोहिया कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आरंभ हुआ।खेल के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेल स्पर्धाएं संपन्न हुई कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व शिक्षा मंत्री अजीत कुमार राजू द्वारा दीप जलाकर शुभारंभ किया गया ।
उन्होंने मां सरस्वती के चित्र का माला अर्पण किया । स्कूल चैंपियन मोहम्मद कैफ द्वारा मसाल लेकर हाउस परेड का शुभारंभ किया गया । सभी हाउस कैपटेन ने परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी । छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान बचपन कक्षा की कुर्सी दौड़ में गीतांशु प्रथम ,संध्या द्वितीय ,त्रिज्या तृतीय स्थान पर रही,वहीं सेक रेस में भी रेड हाउस से श्रेयांश और पीयूष ग्रीन हाउस ब्लू हाउस से और देवांश पीला हाउस से ,टग और बार में ब्लू हाउस प्रथम स्थान ,पीला हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही टग बार में कक्षा 5 और 6 से येलो हाउस ने प्रथम तथा ग्रीनहाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर की दौड़ में विवेक प्रथम स्थान पर रहे । स्कूल के डायरेक्टर श्री उमेश यादव जी ने कहा कि विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है , खेलकूद में भी भविष्य संबरा जा सकता है । कल खेल दिवस का दूसरे दिन सीनियर छात्र-छात्राओं के बीच खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी । इस अवसर पर स्कूल चैंपियन , हाउस कैप्टन , वॉलिंटियर्स ने स्कूल के सभी कार्यक्रमों में अपना सहयोग दिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमलता यादव, रीता यादव ,सीमा,बरखा ,प्रतिमा , बृजेश, सुरेश यादव धर्मेंद्र ,बबीता ,दुगेस आदि अनेक शिक्षक उपस्थिति रहे।