थाना नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता रेप अभियुक्त को दिखाया हवालात का रास्ता
लखनऊ
राजधानी लखनऊ कमिश्नर एस० बी० शिरडकर के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर नाका राम कुमार गुप्ता को मिली बड़ी सफलता।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों में नकेल कसने में माहिर इंस्पेक्टर नाका रामकुमार गुप्ता ने 24 घन्टे के भीतर किया 3 बड़ी घटनाओं का खुलासा किया।
एक ही दिन में दो रेप व एक हत्या की घटना का हुआ खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
देर रात हुई युवक पर हमला कर हत्या में शामिल अभियुक्त मोयनिश उर्फ मुख्तार व दूसरा अभियुक्त फैसल अहमद को गिरफ्तार किया गया ।
दो नाबालिग किशोरियों के साथ रेप करने वाले दोनों अभियुक्तों को भी पुलिस टीम ने धर दबोच और सलाखों के पीछे भेज दिया ।
सर्विलांस टीम मध्य जोन एस आई प्रशांत कुमार हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मिश्र की मदद से तीनों घटनाओं का खुलासा कर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता व एस आई दिनकर वर्मा एस आई अमरनाथ चौरसिया एस आई सूर्य सेन सिंह एस आई विजय कुमार यादव कांस्टेबल शिवकुमार।