मड़ियांव थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक शातिर चोर को दिखाया हवालात का रास्ता
लखनऊ
आज मड़ियांव थाना पुलिस ने किया एक युवक धर दबोचा जिसके पास से किये 7 सात मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के व एक टू व्हीलर वाहन बरामद करके भेजा जेल।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरोडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. क़ासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर0 शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज कर्ण नारायण सिंह के निर्देश मे प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा 7 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन व एक टू व्हीलर मोटर साइकिल बरामद करते हुए एक शातिर चोर को पकड़ कर भेजा गया सलाखों के पीछे।
मुखबिर की सूचना पर पता चला कि एक व्यक्ति आने जाने वाले राह गीरों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देता है। वह व्यक्ति ताड़ी ख़ाना क्रासिंग के आगे मछली मंडी के पास मेंन रोड पर मोटर साइकिल से अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा तत्काल मौके पर पहुंच जाए तो अपराध को रोका जा सकता है और अपराधि को पकड़ जा सकता है।
अभियुक्त का नाम दुर्गेश मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र अखिलेश कुमार निवासी। ग्राम गाजीपुर भैसा मऊ थाना, बीकेटी, लखनऊ का रहने वाला है चोरी किए गए हुए मोबाइल लोगों को आधे दामों में बेच दिया करता था अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था मोटर साइकिल से देता था घटना को अंजाम।
गिरफ्तार करनी वाली टीम में उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक सौरभ तिवारी, हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार तिवारी, कांस्टेबल दिग्विजय यादव रहें।