क्षेत्र के प्रधान गण एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगो को बुला कर चोखा भाटी के भन्डारे का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के प्रधान गण एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगो को बुला कर चोखा भाटी के भन्डारे का आयोजन किया गया।
शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर में निगोही क्षेत्र के ग्राम पिपरिया खुशाली के प्रधान रियासत अली ने हर वर्ष की तरह इस बार भी क्षेत्र के प्रधान गण एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगो को बुला कर चोखा भाटी के भन्डारे का आयोजन किया पिपरिया खुशाली की सम्मानित जनता को प्रधान रियासत अली के सुपुत्र हरदिल अजीज फिरासत अली ने ग्रामवासियों को बडे सम्मान के साथ बुलाकर चोखा भाटी का लुफ्त उठाया और सभी से फिरासत अली ने गले मिलकर कहा की आज साल का आखिरी दिन है जो पीछे दिन गुजर गए उसी तरह से सारे गिले शिकवे शिकायत भुला कर नव वर्ष की तरह सभी के साथ सम्मान सहित एक दूसरे के साथ हर दुख सुख मे हर समय एक दूसरे के साथ रहेंगे सभी का सम्मान किया है और करते रहेंगे
नव वर्ष की सभी क्षेत्र एवं ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी गई।