दबंगों से परेशान पीड़िता को मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार के चक्कर लगाकर थक गई पर नहीं मिला न्याय
अब धरना प्रदर्शन के बाद आत्मदाह को मजबूर हैं पीड़ित परिवार
लखनऊ
अयोध्या की फलक जहां मुख्यमंत्री के जनता दरबार के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन व आत्मदाह करने को मजबूर हैं।
मामला इस तरह से है कि पीड़िता का परिवार ग्राम एवं पोस्ट रेणुओं थाना पूरा कलन्दर ज़िला अयोध्या में रहता है। पीड़िता के पिता बहुत बीमार हो गए जिनको इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया इसी दौरान पड़ोसियों ने फायदा उठाते हुए एक नाली का अवैध निर्माण कर लिया जिसकी शिकायत क्षेत्र व जिला स्तर पर की गई पर दबंग और भूमाफिया मो. रियाज़ और मो. मतीन व मो. कुहुस के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई । 19 अक्टूबर 2020 से लगातार में न्याय एवं अधिकार के लिये परिवार दर दर भटक रहा है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है अपनी समस्याओं को लेकर अयोध्या से लखनऊ के लगातार चक्कर लगाने के बाद मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाई पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।
पीड़िता फलक जहां से राष्ट्र नमन समाचार पत्र की टीम ने मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि "न्याय न मिलने से लखनऊ इको गार्डन धरना स्थल अमरण अनशन पर बैठ रहे है यदि हमें जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लेंगे जिसके जिम्मेदार थाना पूरा कलन्दर अयोध्या एवं भूमाफिया मो. रियाज मो. मतीन और मो. कुहुस होंगे।"
" मेरी जमीन पर जबरन नाली बना ली गई है अपने पिता मोहम्मद रफीक को लेकर लखनऊ इलाज के लिये भर्ती कराया था इसका फायदा उठाते हुए मो. रियाज, मो. मतीन और मो. कुहुस लगभग 50 लोगों संख्या में पहुंचे जिसमें पुलिस प्रशासन भी मौजूद था मेरी बूढ़ी माँ अपने न्याय के लिये रोती बिलखती रही लेकिन उच्च अधिकारियों में उनकी बात को अनसुनी करते हुए मेरे खेत से मेरी। रसोई तक नाली का निर्माण करा दिया जब की रियाज का मकान हमारे घर के बगल में है और उसने अपने घर खिड़की और बालकनी मेरे घर के अन्दर खोल दिया है हमें तथा हमारी मां व बहन एवं नानी को नहाने धोने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार मना करने के बाद दबंग कहने लगा कि हम अपनी बालकनी नहीं बंद करेंगे जो तुम्हे करना हो कर लो प्रशासन भी हमारा कुछ नहीं कर पाएगा।
मेरी केवल यही मांग है कि रियाज की बालकनी और खिड़की बंद कराने हो और मो. मतीन, मो. रियाज और मो कुहुस तीनो लोगों के खिलाफ एफआईआर और मुकदमा दर्ज कर हमें न्याय मिले।