सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी भाजपा का दामन थामा

  नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी भाजपा का दामन थामा  पटना। नीतीश कुमार ने आज फिर से राजनीतिक उलट फेर करते हुए एनडीए से गठबंधन करते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे। आज सुबह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और अपने और आरजेडी के साथ चल रही तनातनी को विराम लगाते हुए भाजपा के साथ जाने का निर्णय कर लिया था। उसके बाद उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी हर काम का क्रेडिट ले रही थी। सरकारी नौकरी देने में सिर्फ अपना नाम ले रहे थे। वैसे तो आरजेडी और नीतीश कुमार के रिश्ते कुछ समय से खराब हो रहें थे पिछले कुछ दिनों से तह अटकलें लगाई जा रही थी कि नीतीश कुमार भाजपा नेताओं के सम्पर्क में हैं उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर जैसी प्रतिक्रिया दी थी उससे यह तय माना जा रहा था कि नीतीश कुमार...

यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस  सोनभद्र आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल चुर्क मुसही के छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुबह बच्चों द्वारा पुलिस लाइन से चुर्क बाजार तक प्रभात फेरी निकाली गई। ध्वजारोहण करने के पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । लूंगी डांस करके छोटे बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया था। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र वाल्मीकि ग्राम पंचायत प्रधान, भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पटेल, बच्चों के अभिभावक, प्रबंधक मुन्नी बेगम प्रधानाचार्य रेशमा खातून तथा विद्यालय के अध्यापक गण अध्यापिका मौजूद रहे।

नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस पीलीभीत  वर्षो बीत जाने के बाद नगर पंचायत नवनिर्वाचित चेयरमैन डी के गुप्ता ने कमल पार्क चौराहे का कराया कायाकल्प और लोगों को सुंदर तस्वीरें खूब पसंद आ रही है। भगवा रंग में रंगा कमल पार्क   आज नगर पंचायत बिलसंडा में नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी ब सभी सम्मानित सभासदगणों एवं नगर पंचायत स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद कई स्कूलों में प्रोग्राम में जाना हुआ इस मौके पर उपस्थित रहे सभासद सुधांशु पाराशर सभासद सुनील शुक्ला सभासद दिनेश कमांडो आनंद प्रजापति मो रफीक अंसारी नाजिम शाह जलालूदीन सलीम अंसारी बाबूराम आशीष सक्सेना शत्यपाल राठौर रामकिशोर प्रजापति भारतीय जनता पार्टी अनु मोर्चा जिला मंत्री रजत सागर का रहना हुआ।

थाना कमासिन पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार ।

थाना कमासिन  पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार । बांदा  पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 23.01.2024 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान काफर पुरवा पुलिया ग्राम छिलोलर से एक शातिर अपराधी रवि सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी छिलोलर थाना कमासिन जनपद बांदा को एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।  बरामदगी ▪️01 अवैध तमंचा 315 बोर ▪️02 जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली टीम 1. थानाध्यक्ष कमासिन जयचन्द्र सिंह 2. उप निरीक्षक जियालाल 3. कांस्टेबल संदीप सिंह 4. कांस्टेबल अमन सिंह पटेल

पीलीभीत में फिर स्कूल बंद! भीषण शीत लहर के चलते डीएम के आदेश पर फिर हुई छुट्टी

  पीलीभीत में फिर स्कूल बंद!   भीषण शीत लहर के चलते डीएम के आदेश पर फिर हुई छुट्टी पीलीभीत  भीषण ठंड के चलते पीलीभीत जिले में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है।ठंड का अलर्ट मोसम  ने दिया है। यूपी में भीषण ठंड ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे छोटे बच्चों को हो रही है। इसी को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों का आदेश जारी किया गया है।   सर्दी से जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी निजात मिलती नहीं दिख रही। मंगलवार को कड़ाके की ठंड से जबर्दस्त गलन के बीच स्कूल खुलने से बच्चों को परेशानी हुई। इस कारण डीएम ने आदेश जारी कर जिले में 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।

राज्यमंत्री ने घर घर जाकर भेंट की रामचरितमानस की प्रतियां लोगों में दिखी खुशी

राज्यमंत्री ने घर घर जाकर भेंट की रामचरितमानस की प्रतियां लोगों में दिखी खुशी पीलीभीत  प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर सोमवार को घर घर जाकर रामचरितमानस की प्रतियां भेंट की। इधर वार एसोसिएशन ने सुंदरकांड का पाठ और भंडारा कराया। राज्यमंत्री गंगवार ने सबसे पहले संजय रायल पार्क स्थित मंदिर में पुजारी को रामचरितमानस की प्रति भेंट की। इसके बाद कालोनी में घर घर जाकर प्रतियां भेंट की।  इस मौके पर उन्होंने रामनामी पटका भी कालोनी वासियों को भेंट किया। लोगों ने तिलक लगाकर राज्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इस मौके पर अहिरवन सिंह गंगवार प्रताप सिंह गंगवार, ज्वाला प्रसाद, सीपी पटेल, अनुराग, संजीव गंगवार, अनूप सिंह लवली आदि मौजूद रहे। 

शिव सैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई।

शिव सैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई। पीलीभीत  शिव सेना ज़िला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा हिंदू हृदय सम्राट वंदनीय बाला साहेब ठाकरे जी के पद चिन्हों पर चलूंगा। शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह जी के आदेशानुसार शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में एडवोकेट आर के शर्मा शिवसेना प्रवक्ता कानूनी सलाहकार के कार्यालय पर सभी शिवसेना पदाधिकारी और शिव सैनिकों के साथ हिंदू हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं राष्ट्र नायक नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई। कार्यालय पर बाला साहब ठाकरे वा नेता सुभाष चंद्र बोस जी को कोटि-कोटि नमन किया और उसके बाद भारत माता की जय, बाला साहब ठाकरे नेता सुभाष चंद्र बोस जी अमर रहे के नारे गूंज कर जयंती मनाई गई तत्पश्चात मिठाई वितरण भी किया गया।  शैली शर्मा ने कहा कि आज सभी शिव सैनिकों का सौभाग्य है कि हम दो महान नायकों की जयंती मना रहे हैं आजादी के अगर नेता जी राष्ट्र अध्यक्ष होते हैं तो किसी दुश्मन की देश के सामने खड़े होने की हिम्मत भी नहीं थी बाला स...

हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, हरियाणा में लोकसभा प्रभारी नियुक्त

हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, हरियाणा में लोकसभा प्रभारी नियुक्त फरीदाबाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया गया है। इसके प्रथम चरण में राज्य भर में लोकसभा चुनाव हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इसके चलते ही राज्य की साईबर सिटी गुरूग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ की नियुक्ति की गई है।  इस लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी अजय गौड़ को सौंपी गई है। इनके साथ साथ फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा को प्रभारी तथा पलवल के विधायक दीपक मंगला को संयोजक के तौर पर दी गइ है। इसी तरह से कुरूक्षेत्र सीट के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को प्रभारी तथा कृष्ण बेदी को संयोजक, सोनीपत सीट के लिए विधायक महीपाल ढांडा को प्रभारी तथा जवाहर सैनी को संयोजक, भिवानी महेंद्रगढ़ सीट के लिए विधायक लक्ष्मण यादव को प्रभारी और शंकर धुपड़ को संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने रोहतक के लिए पूर्व मंत्री कविता जैन के पति और भाजपा नेता राजीव जैन को जिम्...

मौलाना रियासत अली का हुआ इंतकाल, लम्बे समय से चल रहें थे बीमार।

  मौलाना रियासत अली का हुआ इंतकाल, लम्बे समय से चल रहें थे बीमार। बिजनौर नूरपुर क्षेत्र के जानी-मानी हस्ती मशहूर शायर मास्टर असीम के बड़े भाई मदरसा मैराजू उलूम के उस्ताद मौलाना रियासत अली का 58 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान देर शाम उन्होंने आखिरी सांस ली मौलाना रियासत अली एक नेक दिल मिलनसार इंसान थे मौलाना रियासत अली ने मदरसा मैराजू उल उलूम में 30 वर्षों तक उस्ताद के पद पर काम किया। मरहूम मौलाना वहाजुद्दीन के होनहार सागिर्द चुने जाते थे ।उनके जाने के बाद मंदरसे की जो जगह खाली हुई है उसे भरना बड़ा मुश्किल है ।मौलाना रियासत अली के इंतकाल से नगर क्षेत्र में शोक की लहर है जोहर की नमाज के बाद उनकी नमाज ए जनाजा बुध बाजार के मैदान में अदा कराई गई ।जनाजे की नमाज में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर यासीन, डॉक्टर खलील ,अकबर नबी अध्यक्ष हाजी राशिद हुसैन भाजपा नेता डॉक्टर नफीस गुलरेज ,लतीफ कुरैशी, अंजुम अध्यक्ष मुफ्ती आमिर मास्टर शाकिर ,मौलाना अबरार, शहर काजी मौलाना मोहम्मद हसिरी , मुफ्ती वाजुद्दीन, डॉक्टर अब्दुल रहमान ता...

"शिलान्यास पट्ट से नाम हटाना मेरा नही मेरी विधानसभा के लाखो लोगो का अपमान है।" - विधायक नीरज शर्मा

" शिलान्यास पट्ट से नाम हटाना मेरा नही मेरी विधानसभा के लाखो लोगो का अपमान है। " - विधायक नीरज शर्मा फरीदाबाद विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि उनकी एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव खेडी गुजरान में राजकीय महाविद्यालय स्थित है। कालेज के प्रधानाचार्य ने अपने पत्र क्रमांक 20 दिनांक 09/02/2021 को मुझे पत्र के माध्यम से महाविद्यालय में आडिटोरियम एवं टीचिंग ब्लांक की स्थापना के लिए अनुरोध किया था जिसको लेकर मेरे द्धारा दिनांक 09 फरवरी 2021 को पत्र क्रमांक 134 के द्धारा अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग से मांग करी थी कि कालेज में आडिटोरियम एवं टीचिंग ब्लांक की स्थापना की जाए। जिसपर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने अपने पत्र क्रमांक 160001/13/20231 दिनांक 25/02/2021 के द्धारा मुख्य वास्तुलकला अधिकारी हरियाणा से राजकीय कालेज खेडी गुजरान में आडिटोरियम एवं टीचिंग ब्लांक ड्राइंग बनाने के लिए कहा था। इसके उपरांत वास्तुकला विभाग हरियाणा ने अपने पत्र क्रमांक 2273 दिनांक 08/03/2021 को कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग फरीदाबाद स...

मुस्लिम समाज ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों एवं दरगाहों में जलाये दीपक

मुस्लिम समाज ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों एवं दरगाहों में जलाये दीपक संभल रजपुरा  :  रजपुरा में दर्जन भर से अधिक मुसलमान ने घरों व दरगाहों में दीपक जलाए और सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक शाह आलम ने बताया कि दर्जन भर से अधिक मुसलमानों ने रजपुरा में स्थित दरगाह पर पहुंच कर दीपक जलाए और जय हिंद, जय भारत के नारे लगाए तथा दरगाहों में घरों में दीपक जलाने के पश्चात मिठाई बांटी और घर-घर जाकर सनातनी भाइयों के लिए बधाई दी।  इसमें शमशाद कुरैशी, अलमास मियाँ एडवोकेट, शराफत शरीफ अहमद, अफसर फारुकी, जाकिर अली, जमील अहमद, आसिफ कुरेशी, नौशाद कुरैशी, जावेद आदि मौजूद रहे।

थाना चुर्खी प्रभारी ने थाना परिसर में दीप प्रज्वलित कर मनाई पूरे पुलिस स्टाफ के साथ दिपावली।

थाना चुर्खी प्रभारी ने थाना परिसर में दीप प्रज्वलित कर मनाई पूरे पुलिस स्टाफ के साथ दिपावली।  राम नाम के जयकारों से गूंज उठा गांव व थाना राम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा। जालौन  चुर्खी/जालौन सोमवार को पूरा गांव व थाना राम नाम के जयकारों से गूंज उठा। सोमवार को अयोध्या में हो रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज गांव चुर्खी के राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई और शोभा यात्रा निकाली गई।  इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी निकाली गई। श्रीराम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा गांव में घूमते हुए निकाली गई शोभायात्रा को देखकर हर किसी का उत्साह दोगुना हो रहा था और मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया साथ ही थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की पूरे गाँव व थाने में चाक चौबंध व्यवस्था व निगरानी रही ग्राम प्रधान चुर्खी व ग्रामीणों का भी सहयोग रहा अन्य कई संख्या में ग्राम वासियों का योगदान रहा।

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण हरदोई अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया  अपर जिला जज द्वारा कारागार के बैरिको में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई  साथ ही कहा कि अपने मुकदमे की पूर्ण जानकारी अपने अधिवक्ता से लेते रहे तथा उनको बताया कि ऐसे बंदी जिनकी जमानत हो गई है जमानतदार दाखिल नहीं कर पा रहे हैं वह बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दे सकते है उनकी रिहाई हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करेगा।  अपर जिला जज द्वारा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्यायों के समाधान के लिए लीगल एड डिफेन्स काउंसिल से निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें तथा जिन बंदियो की...

"21 से 26 जनवरी तक सभी चौराहों व सार्वजनिक स्थानों को सजाया जाए"- जिलाधिकारी हरदोई

" 21 से 26 जनवरी तक सभी चौराहों व सार्वजनिक स्थानों को सजाया जाए "- जिलाधिकारी हरदोई हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक नगर के सभी चौराहों व प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को सजाया जाये व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करायी जाए।  26 जनवरी को प्रभातफेरी निकाली जाए। सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाए। विभिन्न विभागों की झांकी निकाली जाए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, सम्बंधित अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार ।

  नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार । लखनऊ थाना गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नाबालिग लड़की को अभि० द्वारा नाबालिक को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने वाले युवक मिश्री लाल उर्फ मोहन पुत्र स्व0 त्रिभुवन लाल निवासी ग्राम बराईखेडा थाना कमलापुर जिला सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष को किया गया गिरफ्तार।  30 दिसंबर 2023 को एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की तहरीरी परिजनों ने संबंधित थाने में दी थी। मामला इस तरह से है कि सूचना के आधार पर आरोपी  नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0547/23 धारा 363, 366 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त की पीड़िता को उप निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव व थाना स्थानीय पर गठित क्राइम टीम एवं सहोयग सर्विलांस सेल की मदद से दिनाँक 12/01/2024 को जयपुर राजस्थान से सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया था तथा अभियुक्त मिश्री लाल उर्फ मोहन पुत्र स्व० त्रिभुवन लाल निवासी ग्राम बराईखेडा थाना कमलापुर जिला सीतापुर लगातार फरार चल रहा था जिसे दिनाँक 16/0...

थाना इटौंजा पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना इटौंजा पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार लखनऊ पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा अपराधियों, एनबीडब्लू एवं वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना इटौजा के कुशल नेतृत्व में 6 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम जनपद लखनऊ द्वारा जारी एनबीडब्लू 1. सम्बन्धित वाद नं0 2830/09, मु0अ0सं0 361/08 धारा 401 भादवि से संबंधित अभियुक्त - राजकुमार पुत्र मुरली निवासी ग्राम किशुनपुर थाना इटौजा जनपद लखनऊ को चोरी के गिरोह का सदस्य होना के आरोप में चल रहे मुकदमे में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र जैन द्वारा गिरफ्तार किया गया  2. वाद सं0 29127/20 मु0अ0सं० 291/2018 धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त नत्था पुत्र खग्गा निवासी ग्राम सूरजपुर गढ़ा थाना इटौजा जनपद लखनऊ को गाली-गलौज, मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना के वाद में  3. वाद सं0 29127/20 मु0अ0सं0 291/2018 धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त पूरन पुत्र नत्था निवासी ग्राम सूरजपुर गढ़ा थाना इटौजा जनपद लखनऊ वरिष्ठ उप ...

धन्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित चौथा महान नगर कीर्तन निकाला गया। ।। ਧੰਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ, ਚੋਥਾ ਮਹਾਨ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਸਜਾਇਆ ਗਿਆ

धन्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित चौथा महान नगर कीर्तन निकाला गया। मोहाली  लालडू 14 जनवरी, महेंद्र सिंह लालडू, भूपिंदर सिंह जंडाली गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब सरदारपुरा लालडू मंडी से पांच प्यारे संतों की अगुवाई में शुरू हुआ यह महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब सरदारपुरा से शुरू होकर हरकीरत सेटिंग स्टोर, प्रेम नगर, पंचायती मार्गित सैनी मार्केट सरदारपुरा चौक, अमरपुरी कनोली, अत्री स्कूल, शिव मंदिर, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा मंडी से गोलपा चौक, शाम को गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब सरदारपुरा पर समाप्त होगी इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा साहिब लालड़ू मंडी में गुरु का लंगर बरताया गया। दशमेश खालसा सोसायटी और गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब वेलफेयर सोसायटी ग्रुप, साध संगत के सहयोग से महान नगर कीर्तन निकाला गया। चाय और अन्य लंगड़ा के स्टॉल लगाए गए। --------- ------- ------- ------------------------------------------------- ਧੰਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ,  ਚੋਥਾ ਮਹਾਨ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਸਜਾਇਆ ਗਿਆ  ਲਾਲੜੂ14 ਜਨਵਰੀ ਸ, ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਲਾਲੜੂ ਸ,ਭੁਪ...

राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा कारसेवकों के सम्मान समारोह का किया आयोजन

राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा कारसेवकों के सम्मान समारोह का किया आयोजन। पुष्प माला पहनाकर किया गया सम्मानित  शाहजहांपुर जनपद के कस्बा जलालाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा कारसेवकों के सम्मान समारोह का किया आयोजन। कार्यक्रम का आयोजन नगर के सरैया मोड़ पर स्थिति बजरंग दल के कार्यकर्त्ता हरिओम गुप्ता के आवास पर किया गया। जिसमे भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्म के सुभारंभ किया गया। तो वही उपस्थित हुए नगर के कार सेवकों द्वारा राम मन्दिर बनवाने के लिए किए गए संघर्ष को बताया। कार सेवकों द्वारा बताया गया की राम मन्दिर बनवाने के लिए उन्होंने जो आन्दोलन किया उसमे उन्हें काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा, यहां तक की उस समय मौजूद प्रशासन द्वारा उन्हें काफ़ी प्रताड़ित किया गया। साथ ही राम उन्हें जेल का भी सामना करना पड़ा। और जेल में उन्हें काफ़ी प्रताडित किया गया। लेकिन फिर उन्होंने हार नही मानी और नारा लगाया की राम लला हम आएंगे मन्दिर बही बनाएंगे। इसके साथ ही वह लगातार भगवान से प्रार्थना करते रहें की जल्द जल्द राम मन्दिर का निर्माण हो। आज वह घड़ी गई है ...

करणी सेना के महानगर अध्यक्ष को गोकशी करते गिरफ्तार

करणी सेना के महानगर अध्यक्ष को गोकशी करते गिरफ्तार बरेली बरेली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उनके मोबाइल में जिलाध्यक्ष से बातचीत के साक्ष्य भी मिले हैं  तलाशी में मिला करणी सेना का आईडी कार्ड।  बरेली में उस्मान ने जमीन बेची. इसकी भनक करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल को हुई।  प्लान बना उस्मान को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलेंगे। राहुल ने अपने 'गोरक्षा' महानगर अध्यक्ष देवेंद्र को जिम्मेदारी सौंपी.  देवेंद्र अपने साथी सईद और अकरम के साथ गाय काटकर उस्मान की जमीन में फेंकता है   लेकिन पुलिस ने इन्हें धर लिया।

दिल्ली एनसीआर में डीजल बीएस4 और पेट्रोल बीएस3 वाहनों पर प्रतिबंध

दिल्ली एनसीआर में डीजल बीएस-4 और पेट्रोल बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध नई दिल्ली  दिल्ली एनसीआर में डीजल बीएस4 और पेट्रोल बीएस3 वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब दिल्ली एनसीआर में इन मॉडलों की गाड़ियां चलाने पर रोक लग जाएगी. अगर इस मॉडल की कोई भी गाड़ी पकड़ी गई तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. GRAP के तीसरे चरण के तहत निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं. जीआरएपी का तीसरा चरण एनसीआर क्षेत्र के लिए अनुमोदित ईंधन का उपयोग नहीं करने वाले ईंट भट्टों और हॉट मिक्स संयंत्रों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाता है। इसी तरह, स्टोन क्रशर भी बंद रहेंगे और खनन गतिविधियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि ग्रैप के तीसरे चरण के तहत सड़कों पर मैकेनिकल या वैक्यूम आधारित सफाई कराने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया है.

श्रीराम चरण पादुका यात्रा के मार्गों का किया गया निरीक्षण अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण

श्रीराम चरण पादुका यात्रा के मार्गों का किया गया निरीक्षण। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण  बांदा  अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा दिनाँक 15.01.2024 से प्रारम्भ होने वाली श्रीराम चरण पादुका यात्रा के मार्गों को निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम भरतकूप मंदिर का निरीक्षण किया गया  तत्पश्चात महोदय द्वारा भरतकूप मंदिर से रामसइया से खोही तिराहा से निर्मोही अखाड़ा से रामायण मेला परिसर होते हुए बेड़ी पुलिया तक के सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सम्बन्धित को यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा कहा गया कि यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें जिससे जनपद में  यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।   इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्...

मुख्यमंत्री आवास के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन। लखनऊ  आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं दरसल 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलितों के आरक्षण में हुए घोटाले का लगा रहे आरोप। 6800 शिक्षकों की नियुक्ति की कर रहे मांग। पूरे प्रदेश से इकट्ठा हुए अभ्यर्थी हाथों में बच्चों को लेकर पहुंची महिलाएं। गोल्फ चौराह स्तिथि कालिदास मार्ग के सामने बैठे शिक्षक अभ्यार्थी। पुरुष व महिला अभ्यार्थी सडक पर धरने पर बैठे।

थाना अमीनाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार 2 स्कूटी व 3 मोबाइल बरामद किया

थाना अमीनाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार 2 स्कूटी व 3 मोबाइल बरामद किया  लखनऊ थाना अमीनाबाद पुलिस टीम ने सुनील कुमार आजाद के कुशल नेतृत्व में श्रीराम तिराहा के पास से दो युवकों को मुखबिर की निशानदेही पर 1. आकाश वर्मा पुत्र नारायन वर्मा पता- 164/86 हैदर मिर्जा रोड गोलागंज थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र करीब 21 वर्मा 2. मुफिदुल इस्लाम पुत्र अब्दुल हसीन अली निवासी डालीगंज पुल झोपड़पट्टी थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूरा मामला इस तरह से है कि 12.01.2024 को उप निरीक्षक धीरज कुमार पुलिस बल के साथ उच्चाधिकारी के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे  तभी हीबेट रोड तिराहा पर मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार है जो श्री राम तिराहे के पास ट्रांसफार्मर के आड में खड़े है जो बार-बार खाली पड़े प्लाट में पहले से खडी स्कूटी को जाकर देख रहे है, इनकी गतिविधियां चोरो जैसी है  शक है कि ये दोनो चोर है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है।  मुखबिर की इस सूचना पर उप निरीक्षक धीरज कुमार यादव व उप निरीक्षक अरविन्द क...

थाना गुडम्बा एवं क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को 20 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया।

थाना गुडम्बा एवं क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को 20 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया। लखनऊ   9 जनवरी को देर रात आदिल नगर थाना क्षेत्र गुडम्बा लखनऊ में कुछ दबंगों ने रास्ते से हटने की बात को लेकर लाठी डन्डे व लोहे की रॉड से एक परिवार पर हमला कर दिया और मारने पीटने के बाद जान से मारने के इरादे से फायर कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया और पीड़ित के भाई इमरान को लाठी डन्डे व रॉड से मारपीट कर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध 1. दाउद सिद्दीकी पुत्र सुलेमान 2. सलमान देशी पुत्र फुरकान 3. मुजीर पुत्र वसीम निवासीगण आदिल नगर थाना गुडम्बा, लखनऊ 4. फरहान पुत्र इरफान निवासी गायत्री पुरम थाना गुडम्बा, लखनऊ 5. कलीम पुत्र अज्ञात निवासी सेक्टर 'जे' जानकीपुरम लखनऊ व दो अज्ञात के पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुये अभियुक्तों की तलाश में थाना पुलिस लग गई ।  दिनांक 10.01.2024 को सर्विलांस ...

थाना अलीगंज पुलिस टीम ने फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया ।

थाना अलीगंज पुलिस टीम ने फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया । लखनऊ  अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज ने कार्यवाही एवं वांछितों की धरपकड़ तेज कर दी है आज बृज नारायण सिंह सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में अलीगंज पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मामला इस तरह से है कि मा० न्यायालय लखनऊ द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंटवाद सं022767/23 धारा 138 एन0आई0 एक्टसे सम्बन्धित किराने की दुकान पर काम करने वाले 1 वारंटी कमल किशोर सेठ पुत्र एन०के० सेठ नि० म०नं० बी-1/32ए सेक्टर बी थाना अलीगंज लखनऊ उम्र 72 वर्ष को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया, वारंटी के विरूद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उप निरीक्षक रविन्द्र पाल वर्मा थाना अलीगंज, कांस्टेबल  कौशलेन्द्र सिंह थाना अलीगंज जनपद लखनऊ थे

इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा भीषण ठंड से बचाव के लिए कम्बल, टीशर्ट व स्वच्छता किट वितरण किया गया।

इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा  भीषण ठंड से बचाव के लिए  कम्बल, टीशर्ट व स्वच्छता किट वितरण किया गया। लखनऊ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, लखनऊ शाखा के द्वारा यहियागंज बाज़ार में गरीबों एवं बेसहरा सर पर माल ढोने छल्ली वालों को भीषण ठंड से बचाव हेतु कम्बल एवं टी-शर्ट वितरित किये गए तथा उनके स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता किट दी गयी। स्वच्छता किट में टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, तेल, साबुन, शेविंग किट तथा महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन आदि सम्मिलित है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा लखनऊ के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि विभिन्न  ज़िलों से काम करने के लिए यहियागंज क्षेत्र में पल्लेदार सर पर माल ढोने के आते जिनके पास कोई छत नहीं होती है उन गरीबों को ठंड के बचाव हेतु आज यहियागंज बाज़ार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा 200 कंबल एवं 24 पीस टी शर्ट 100 स्वच्छता किट दी गई। कम्बल वितरण में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, ऋतुराज रस्तोगी, कुश मिश्र, मनीष शुक्ल कार्यालय के हर्षित शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

थाना महिगवाँ पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

थाना महिगवाँ पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया। लखनऊ पुलिस आयुक्त एस० बी० शिरडकर द्वारा अपराधियो की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अभिनव के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना महिगवाँ अमित कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पाक्सो एक्ट से संबंधित 1 युवक को गिरफ्तार किया। महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ के दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपी आरिफ पुत्र रौनक निवासी ग्राम इन्दारा थाना महिगवाँ जनपद लखनऊ को तलाश पुलिस कर रही थी की पुलिस को सूचना मिली की आरोपी युवक इस समय कुम्हरावा मोड पर खडा है यदि जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ कुम्हरावा मोड पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत पुलिस मे लेकर नाम पता पूछा गया पूर्ण इत्तिमिनान होने पर गिरफ्तारी का कारण बताते हुए हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बजरंगी गौतम थाना महिगवाँ, कांस्टेबल अश्वनी राठौर थाना महिगवाँ, महिला कांस्टेबल शिवानी शर्मा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ।

फर्जी व दस्तावेज का प्रयोग कर प्रा०लि0 कम्पनी में नौकरी करने व जालसाजी करने वाला युवक पकड़ा गया।

फर्जी व  दस्तावेज का प्रयोग कर प्रा०लि0 कम्पनी में नौकरी करने व जालसाजी करने वाला युवक पकड़ा गया। थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने शातिर वांछित युवक को किया गिरफ्तार। लखनऊ दिनांक 18/11/2023 को मेसर्स RS Telesolution Private Limited के प्रबंधन के द्वारा एक तहरीरी दी गई थी कि उनके यहां मेसर्स RS Telesolution Private Limited में Technician का काम करने वाला पवन सिंह जो कपट, जालसाजी एंव कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग करके कम्पनी के पद पर नौकरी लेना व कम्पनी के नेटवर्क में बाधा पहुंचाकर कम्पनी का नुकसान करने सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा के वांछित अभियुक्त पवन सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी हाल पता विला नंबर 26 मेगा एस्टेट डीएलएफ गार्डन सिटी के पास थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम व पोस्ट तरगांव थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र 37 वर्ष को दिनाँक 08/01/2024 को उप निरीक्षक अक्षय कुमार पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर कस्बा मोहनलालगंज जनपद लखनऊ स्थित निशा ढाबा के पास से समय करीब गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की। गिरफ्तार करने वाली ...

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची कोल्हाई, गिनाई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची कोल्हाई, गिनाई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां बदायूं   मुजरिया के कौलहाई ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा का कार्यक्रम अचानक निरस्त हो जाने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत और नेक पाल कश्यप ने पार्टी की कार्यप्रणाली को बताते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को बताया।जनता के बीच केंद्र और प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी सहसवान विजय कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना, किसान सम्मान निधि, महिलाओं को पेंशन आदि की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को सम्मानित किया। ग्राम प्रधान मीना देवी ने अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनसमुदाय से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मानने की अपील की। इस अवसर पर ए डी ओ सुरेश सिंह, लेखपाल सत्यपाल सिंह,सचिव भानु प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार, एन पी एस सैलानी, प्रधानपति पप्पू शाक्य सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ...

एंटी करप्शन की जांच में दरोगा पर आय से अधिक संपत्ति का केस हुआ दर्ज।

एंटी करप्शन की जांच में दरोगा पर आय से अधिक संपत्ति का केस हुआ दर्ज। केस दर्ज होते ही दरोगा हुआ गायब पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तुरंत लिया एक्शन किया दरोगा को निलंबित। बिजनौर नूरपुर में तैनात दरोगा अनोखे लाल के खिलाफ संभल में एंटी करप्शन द्वारा आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किए जाने के बाद गायब हुए दरोगा को एसपी नीरज कुमार जादौन  ने निलंबित कर दिया। नूरपुर थाने में तैनात दरोगा अनोखेलाल गंगवार को एसपी नीरज कुमार जादौन ने बिना अनुमति अवकाश के अनादिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाने के कारण निलंबित कर दिया है। एसपी ने इस संबंध में जांच का क्राइम को 7 दिन में पूरी कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश भी दिए ‌। एंटी करप्शन की जांच में 33 लाख के आमदनी के सापेक्ष 65 लाख खर्च करने का मामला सामने आया था जिसके बाद दरोगा अनोखेलाल के खिलाफ संभल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। संभल में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बिजनौर के नूरपुर थाने में तैनात कस्बा प्रभारी अनोखे लाल फोन बंद कर गायब हो गए थे।  बताया जा रहा है कि 2020 में एस आई को 25000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। भ्रष्टाचार निवारण संगठन...

थाना इन्दिरा नगर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

थाना इन्दिरा नगर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0 बी0 शिरडकर द्वारा अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक इन्दिरा नगर संदीप ठाकुर न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी के आदेश का पालन करते हुए पुलिस बल के साथ अभियुक्त के पते पर दबिश दी तथा अभियुक्त डा० अवधेश यादव पुत्र रणवीर सिंह निवासी म० नं0 529क/197 टाटा टावर वाला मकान कबीर लेन खुर्रमनगर थाना इन्दिरा नगर लखनऊ से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी थाना इन्दिरा नगर, उप निरीक्षक संदीप ठाकुर, थाना इन्दिरा नगर, कांस्टेबल मोन्टु गोहित थाना इन्दिरा नगर, कास्टेबल राजेन्द्र यादव थाना इन्दिरा नगर लखनऊ रहे।

शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद।

  शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद। लखनऊ थाना जानकीपुरम पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार। सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज बृज नारायण सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम  उपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना जानकीपुरम पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर नरेन्द्र पाल उर्फ नन्हा पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 26 वर्ष गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना जानकीपुरम लखनऊ में मुकदमा  पंजीकृत हुआ था। मामला इस तरह से है कि दिनांक 15.12.2023 को निजामुद्दीन पुत्र मो० उसमान निवासी सेक्टर 6 सबौली मस्जिद थाना विकासनगर लखनऊ मो0नं0 8960521614 ने स्थानीय थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया की उनकी सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल नं0 UP32GA0287 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके आधार पर थाना पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी।  दिनांक 03.01.2024 को हेड कांस्टेबल अजीत वर्मा को सूचना मिली उस पर कार्यवाही करते हुए शातिर वाहन चोर नरेन्द्र पाल उर्फ नन्हा पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना जा...

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार। नाबालिग को सकुशल बरामद किया ।

  नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार।     नाबालिग को सकुशल बरामद किया । लखनऊ पुलिस आयुक्त एस० बी० शिरडकर द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद किया। मामला इस तरह से है कि दिनांक 2 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र पीड़िता के पिता द्वारा दिया गया की उनकी पुत्री उम्र 17 वर्ष को इरशाद पुत्र स्माइल निवासी नौबस्ता पुलिया गायत्री नगर निकट टीले वाली मस्जिद थाना मड़ियांव लखनऊ द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है उसी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु.अ.सं.- 02/24 धारा-363/366 IPC पंजीकृत कर अपहृता नाबालिग व और आरोपी की तलाश प्रारम्भ की ।  04.01.2024 को थाना मड़ियाँव पुलिस टीम ने पीड़िता अपहता व आरोपी की सूचना मिली कि आप जिस पीड़िता की तलाश कर रहे है वह चन्द्रा ढाल पर आरोपी इरशाद के साथ मौजूद है अगर जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हु...

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मिर्ज़ापुर में हुआ आयोजन।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मिर्ज़ापुर में हुआ आयोजन। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल  ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई 2047 तक विकसित भारत के लिए लोगो को दिलाई शपथ ड्रोन उड़ाकर किसानों को खाद उर्वरक छिड़काव की दी जानकारी। मिर्ज़ापुर   पड़री के विकास खंड पहाड़ी  के ग्राम पंचायत कठनई गांव में शुक्रवार को  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने  मां सरस्वती के चल चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार के कार्यक्रमों को दिखाया गया तथा मंत्री द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए लोगो को संकल्प दिलाई। चौपाल मे विकास पंचायत  स्वास्थ्य कृषि, बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जिसका मंत्री ने भ्रमण किया तथा सभा के माध्यम से मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा सरकार की योजनाओं की उपलब्धि गिनाई। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्ची का अन्नप्राशन कराते हुए बेबी कीट का वितरण ...

खण्ड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

  खण्ड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। आगरा शमसाबाद  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आगरा के तत्वधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया गया।  खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शमशाबाद के अंतर्गत एपी इंटर कॉलेज शमशाबाद आगरा में हुआ।जो देर शाम तक चला। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी खंड विकास अधिकारी  कुशल पाल सिंह एवम जेई एमआई प्रवीण कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।  माधुरी यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बरौली अहीर, सुरेश प्रताप सिंह बघेल , मोहित यादव द्वारा बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर में आयोजित कराई गई । जिसमें  प्रतिभागियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया। बालिका वर्ग में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर प्रथम स्थान पर काजल सिकरवार, सरस्वती, भावना क्रमशः रहे 200 मीटर में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग में अंजलि सरस्वती एवं भावना प्रथम रही। बालक वर्ग में शिवम, कार्तिक एवं विनीत भाला फेंक में प्रथम रहे। वही गोला फेक में कार्तिक ए...

"पूर्व में मुगल शासक में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई जबकि इस्लाम धर्म यह नहीं कहता" - शबनम खान

" पूर्व में मुगल शासक में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई जबकि इस्लाम धर्म यह नहीं कहता " - शबनम खान संभल बबराला/अयोध्या नगरी में भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे रामलला के दर्शन के लिए दिल्ली से पदयात्रा पर निकली शबनम खान, जैसे ही जनपद संभल के कस्बा बबराला इंदिरा चौक पर पहुंची तो मौके पर पहुंचे नवनीत गांधी, राजेश राघव, डिंपल, राहुल आदि लोगों ने पटका पहना कर स्वागत किया। तो वही मौके पर मौजूद लोगों ने मुस्लिम महिला की भक्ति एवं प्रभु श्री राम के प्रति भाव को देखकर शबनम खान की सराहना की, मीडिया से रूबरू हुई शबनम खान ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा पहले मुगलों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बना डाली, इतिहास का गवाह है और अब बरसों  बाद भगवान श्री राम मंदिर मैं विराजमान होंगे,मुस्लिम लोगों के साथ हिंदू भाई खड़े हो सकते हैं उनके घर खीर खा सकते हैं तो क्या मुस्लिम लोग भगवान श्री राम का प्रसाद क्यों नहीं ले सकते, उन्होंने कहा कुछ लोग मुस्लिम लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं ,तो वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, की राहुल गांधी जी ने दुकान खोल रखी है मैं तो चाहती हूं दुकान बंद कर...

तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली ने 10 वर्षीय बालिका को कुचला मौके पर हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली ने 10 वर्षीय बालिका को कुचला मौके पर हुई मौत बांदा मटौध थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत बसहरी गांव में  तेज रफ्तार सोनालिका ट्रेंक्टर ट्राली  ने गांव में ही रास्ते के एक मैदान के  पास खेल रही थी  बच्ची को कुचला मौके पर हुई बच्ची की मौत, घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रेक्टर ट्राली जो यादव कृषि फार्म बसहरी का ही है चालक कल्लू सैनी पुत्र बलराम सैनी का बताया जा रहा है।  घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव शताब्दी हॉस्पिटल रक्तदान शिविर पहुचे एवं में कंबल भी किया वितरण

सपा मुखिया अखिलेश यादव शताब्दी हॉस्पिटल रक्तदान शिविर पहुचे एवं में कंबल भी किया वितरण लखनऊ  शताब्दी अस्पताल पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव रक्तदान शिविर में पहुंचे अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्म दिवस पर लगाया गया है कैम्प अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद इस रक्तदान शिविर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर कंबल वितरण के कार्यक्रम में पहुंचकर गरीबों में कंबल भी वितरण किए। रक्तदान शिविर में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा , नए साल में बदलाव दिखाई देगा जो लोग 2014 में आए थे वह 2024 में चले जाएंगे सभी दलों के साथ मिलकर लड़ रहे हैं यह भगवान का कार्यक्रम है भगवान जिसको बुलाएंगे वह दौड़ा चला जाएगा भगवान श्री राम का कार्यक्रम है भगवान जिसको बुलाएंगे वह जाएंगे ।

भारतीय मजदूर संघ कार्यकारिणी बैठक जनपद बांदा संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि धर्मनरेष की नेतृत्व में की गई।

भारतीय मजदूर संघ कार्यकारिणी बैठक जनपद बांदा संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि धर्मनरेष की नेतृत्व में की गई। बांदा  भारतीय मजदूर संघ बांदा के कार्यकारी अध्यक्ष रवि साहू के द्वारा तहसील अतर्रा में कार्यकारिणी का चुनाव किया गया चुनाव अधिकारी धर्मनरेष द्वारा घोषणा किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष चन्द्र भवन कार्यकारी अध्यक्ष राहुल रैकवार उपाध्यक्ष सुनील यादव, संतोष साहू, अंकित साहू कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार प्रजापति कार्यालय मंत्री देवदत्त मंत्री राजोल यादव  संयुक्त मंत्री धीरू गौतम, शिवकरण प्रजापति आदि और कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष दिलीप व जिलामंत्री रामबाबू यादव जी भी मुख्य भूमिका निभाई।