फर्जी व दस्तावेज का प्रयोग कर प्रा०लि0 कम्पनी में नौकरी करने व जालसाजी करने वाला युवक पकड़ा गया।
थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने शातिर वांछित युवक को किया गिरफ्तार।
लखनऊ
दिनांक 18/11/2023 को मेसर्स RS Telesolution Private Limited के प्रबंधन के द्वारा एक तहरीरी दी गई थी कि उनके यहां मेसर्स RS Telesolution Private Limited में Technician का काम करने वाला पवन सिंह जो कपट, जालसाजी एंव कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग करके कम्पनी के पद पर नौकरी लेना व कम्पनी के नेटवर्क में बाधा पहुंचाकर कम्पनी का नुकसान करने सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा के वांछित अभियुक्त पवन सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी हाल पता विला नंबर 26 मेगा एस्टेट डीएलएफ गार्डन सिटी के पास थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम व पोस्ट तरगांव थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र 37 वर्ष को दिनाँक 08/01/2024 को उप निरीक्षक अक्षय कुमार पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर कस्बा मोहनलालगंज जनपद लखनऊ स्थित निशा ढाबा के पास से समय करीब गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अक्षय कुमार, थाना गाजीपुर व उप निरीक्षक मनोज कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ रहे।