शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद।
लखनऊ
थाना जानकीपुरम पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार। सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज बृज नारायण सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम उपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना जानकीपुरम पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर नरेन्द्र पाल उर्फ नन्हा पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 26 वर्ष गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना जानकीपुरम लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
मामला इस तरह से है कि दिनांक 15.12.2023 को निजामुद्दीन पुत्र मो० उसमान निवासी सेक्टर 6 सबौली मस्जिद थाना विकासनगर लखनऊ मो0नं0 8960521614 ने स्थानीय थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया की उनकी सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल नं0 UP32GA0287 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके आधार पर थाना पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी।
दिनांक 03.01.2024 को हेड कांस्टेबल अजीत वर्मा को सूचना मिली उस पर कार्यवाही करते हुए शातिर वाहन चोर नरेन्द्र पाल उर्फ नन्हा पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर बाइक सुपर स्पेलेंडर UP32 GA 0287 मोटर साइकिल बरामदगी के आधार पर संबंधित धारा में 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी और नरेन्द्र पाल उर्फ नन्हा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में -
उप निरीक्षक चन्द्रजीत यादव थाना जानकीपुरम लखनऊ, हेड कांस्टेबल अजीत वर्मा थाना जानकीपुरम लखनऊ