थाना गुडम्बा एवं क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को 20 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया।
थाना गुडम्बा एवं क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को 20 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया।
लखनऊ
9 जनवरी को देर रात आदिल नगर थाना क्षेत्र गुडम्बा लखनऊ में कुछ दबंगों ने रास्ते से हटने की बात को लेकर लाठी डन्डे व लोहे की रॉड से एक परिवार पर हमला कर दिया और मारने पीटने के बाद जान से मारने के इरादे से फायर कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया और पीड़ित के भाई इमरान को लाठी डन्डे व रॉड से मारपीट कर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध 1. दाउद सिद्दीकी पुत्र सुलेमान 2. सलमान देशी पुत्र फुरकान 3. मुजीर पुत्र वसीम निवासीगण आदिल नगर थाना गुडम्बा, लखनऊ 4. फरहान पुत्र इरफान निवासी गायत्री पुरम थाना गुडम्बा, लखनऊ 5. कलीम पुत्र अज्ञात निवासी सेक्टर 'जे' जानकीपुरम लखनऊ व दो अज्ञात के पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुये अभियुक्तों की तलाश में थाना पुलिस लग गई ।
दिनांक 10.01.2024 को सर्विलांस क्राइम टीम तथा थाना गुडम्बा की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. मो० सलमान पुत्र फुरकान अली निवासी आदिल नगर निकट ट्यूबवेल वाली मस्जीद थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष
2. मो0 कलीम पुत्र मो० फारूक हाल पता आदिल नगर थाना गुडम्बा लखनऊ मूल पता मंगरहियान मजार थाना बिसवां जिला सीतापुर को मुकदमा पंजीकृत होने के 20 घण्टे के अंदर ही किसान पथ के नीचे से गिरफ्तार कर लिया जिनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।