थाना अमीनाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
2 स्कूटी व 3 मोबाइल बरामद किया
लखनऊ
थाना अमीनाबाद पुलिस टीम ने सुनील कुमार आजाद के कुशल नेतृत्व में श्रीराम तिराहा के पास से दो युवकों को मुखबिर की निशानदेही पर 1. आकाश वर्मा पुत्र नारायन वर्मा पता- 164/86 हैदर मिर्जा रोड गोलागंज थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र करीब 21 वर्मा 2. मुफिदुल इस्लाम पुत्र अब्दुल हसीन अली निवासी डालीगंज पुल झोपड़पट्टी थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पूरा मामला इस तरह से है कि 12.01.2024 को उप निरीक्षक धीरज कुमार पुलिस बल के साथ उच्चाधिकारी के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी हीबेट रोड तिराहा पर मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार है जो श्री राम तिराहे के पास ट्रांसफार्मर के आड में खड़े है जो बार-बार खाली पड़े प्लाट में पहले से खडी स्कूटी को जाकर देख रहे है, इनकी गतिविधियां चोरो जैसी है शक है कि ये दोनो चोर है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है।
मुखबिर की इस सूचना पर उप निरीक्षक धीरज कुमार यादव व उप निरीक्षक अरविन्द कुमार ने पुलिस बल के साथ तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस बल को देखकर वे दोनो व्यक्ति हड़़बडाकर भागने लगे और इसी हड़बड़ाहट में स्कूटी से फिसलकर गिर पड़े दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया। पकडे़ गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता व भागने का कारण पूछने पर पहले ने अपना नाम आकाश वर्मा पुत्र नारायन वर्मा पता 164/86 हैदर मिर्जा रोड गोलागंज थाना वजीरगंज लखनऊ व दूसरे ने अपना नाम मुफिदुल इस्लाम पुत्र अब्दुल हसीन अली निवासी डालीगंज पुल झोपड़ पट्टी थाना वजीरगंज लखनऊ बताया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछने पर स्कूटी के बारे में व कागज मांगने पर कागजात दिखाने नाकाम रहे व माफी मांगते हुए बताया कि वह लोग यह स्कूटी चोरी करके ला रहे है, और जो स्कूटी खाली प्लाट में खड़ी है को दिखाते हुए बताया की यह भी स्कूटी चोरी की है जिसे कुछ दिन पहले यहां छिपा दिये थे। आज हम दोनो, दोनो स्कूटियों को बेचने के लिए ले जाने के फिराक में थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया हमसे गलती हो गयी माफ कर दीजिए। पकड़े गये व्यक्ति आकाश वर्मा जो नीली जैकेट व ब्लैक पेंट पहना हुआ था उसकी तलाशी में पहने जैकेट के बाये जेब से एक की पैड सैमसंग मोबाइल मिला जिसके बारे में पूछने पर बताया कि यह मोबाइल सडक पर गिरा हुआ मिला था। पकड़े गये दूसरे व्यक्ति मुफिदुल इस्लाम पुत्र अब्दुल हसीन अली की तालाशी में पहने हुए जैकेट के बायें जेब से एक मोबाइल लावा कम्पनी सफेद गोल्डेन बरामद हुआ जिसका IMEI-1-911613701555201, IMEI- II - 911613704385200 अंकित है, व दाहिनी जेब से एक मोबाईल समसंग रंग आसमानी जिसका IMEI नं० चैक करने पर IMEI नं0 1-357040739303035 व IMEI - II - 359071129303036 मिला जिनके बारे में पुछने पर बताया कि गलती हो गयी मुझे नशा करने की लत है जिसके लिए मै छोटी-मोटी चोरिया कर लेता हूँ। ये भी मोबाईल चोरी की है जिसको मैं गाड़ी के साथ ही बेचना जा रहा था स्कूटियों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मुफिदुल इस्लाम उपरोक्त ने बताया की स्कूटी सं0 UP32HE0250 जिसको मैं चला कर ले आया हूँ। मैंने चुराया है जिसको ई-चालान एप के माध्यम से चैक किया गया तो चेचिस न0 MB1JF16ESGGE32345 व इंजन नं0 JF33AAGGE35971 मिला तथा वाहन स्वामी का नाम विजय कुमार मो० नं० 8354985906 है जिनसे वाहन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताये कि मेरी गाड़ी चोरी हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज में मु0अ0सं0 13/2024 धारा 379 भादवि दर्ज करायी है। दूसरी स्कूटी के बारे में पूछने पर आकाश वर्मा ने बताया की साहब वाहन सं. UP32EQ0463 एक्टिवा जो उसने चोरी की है जिसको हम दोनो ने कुछ दिन पहले यहा खाली प्लाट में छिपा रखा है, उक्त वाहन को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो चेसिस न0-ME4JC447LC8304912 व इंजन नं0 JC44E2415890 मिला। बरामद दोनो स्कूटी व 3 मोबाईल को कब्जा पुलिस लिया गया। अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की। दोनों अभियुक्तों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
चोरों से बरामद समान
1-स्कूटी सं0 UP32HE0250 (दोनो अभियुक्तों के कब्जे से बरामद)
2-स्कूटी सं0 UP32EQ0463 (दोनो अभियुक्तों के कब्जे से बरामद)
3-एक मोबाइल लावा कम्पनी IMEI-1-911613701555201, IMEI-II-911613704385200 (मुफिदुल इस्लाम के कब्जे से बरामद)
4- एक मोबाइल सैमसंग कलर स्काई IMEI Nn0 1-357040739303035 और IMEI - II-359071129303036 (मुफ़िदुल इस्लाम के व्यवसाय से पुनर्प्राप्त)
5- एक की पैड सैमसंग मोबाइल (आकाश के कब्जे से बरामद)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक धीरज कुमार, उप निरीक्षक दीपक कश्यप, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, उप निरीक्षक धीरज कुमार थाना अमीनाबाद लखनऊ व हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, कांस्टेबल रनवीर सिंह थाना अमीनाबाद लखनऊ रहे ।