"21 से 26 जनवरी तक सभी चौराहों व सार्वजनिक स्थानों को सजाया जाए"- जिलाधिकारी हरदोई
हरदोई
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक नगर के सभी चौराहों व प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को सजाया जाये व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करायी जाए।
26 जनवरी को प्रभातफेरी निकाली जाए। सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाए। विभिन्न विभागों की झांकी निकाली जाए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, सम्बंधित अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।