दिल्ली एनसीआर में डीजल बीएस-4 और पेट्रोल बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध
नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर में डीजल बीएस4 और पेट्रोल बीएस3 वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब दिल्ली एनसीआर में इन मॉडलों की गाड़ियां चलाने पर रोक लग जाएगी. अगर इस मॉडल की कोई भी गाड़ी पकड़ी गई तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. GRAP के तीसरे चरण के तहत निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं. जीआरएपी का तीसरा चरण एनसीआर क्षेत्र के लिए अनुमोदित ईंधन का उपयोग नहीं करने वाले ईंट भट्टों और हॉट मिक्स संयंत्रों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाता है। इसी तरह, स्टोन क्रशर भी बंद रहेंगे और खनन गतिविधियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि ग्रैप के तीसरे चरण के तहत सड़कों पर मैकेनिकल या वैक्यूम आधारित सफाई कराने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया है.