श्रीराम चरण पादुका यात्रा के मार्गों का किया गया निरीक्षण अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण
श्रीराम चरण पादुका यात्रा के मार्गों का किया गया निरीक्षण।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण
बांदा
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा दिनाँक 15.01.2024 से प्रारम्भ होने वाली श्रीराम चरण पादुका यात्रा के मार्गों को निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम भरतकूप मंदिर का निरीक्षण किया गया
तत्पश्चात महोदय द्वारा भरतकूप मंदिर से रामसइया से खोही तिराहा से निर्मोही अखाड़ा से रामायण मेला परिसर होते हुए बेड़ी पुलिया तक के सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सम्बन्धित को यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा कहा गया कि यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें जिससे जनपद में यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अजीत कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द, पीआरओ प्रदीप पाल, प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।