मुस्लिम समाज ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों एवं दरगाहों में जलाये दीपक
संभल
रजपुरा : रजपुरा में दर्जन भर से अधिक मुसलमान ने घरों व दरगाहों में दीपक जलाए और सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक शाह आलम ने बताया कि दर्जन भर से अधिक मुसलमानों ने रजपुरा में स्थित दरगाह पर पहुंच कर दीपक जलाए और जय हिंद, जय भारत के नारे लगाए तथा दरगाहों में घरों में दीपक जलाने के पश्चात मिठाई बांटी और घर-घर जाकर सनातनी भाइयों के लिए बधाई दी।
इसमें शमशाद कुरैशी, अलमास मियाँ एडवोकेट, शराफत शरीफ अहमद, अफसर फारुकी, जाकिर अली, जमील अहमद, आसिफ कुरेशी, नौशाद कुरैशी, जावेद आदि मौजूद रहे।