थाना चुर्खी प्रभारी ने थाना परिसर में दीप प्रज्वलित कर मनाई पूरे पुलिस स्टाफ के साथ दिपावली।
राम नाम के जयकारों से गूंज उठा गांव व थाना राम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा।
जालौन
चुर्खी/जालौन सोमवार को पूरा गांव व थाना राम नाम के जयकारों से गूंज उठा। सोमवार को अयोध्या में हो रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज गांव चुर्खी के राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई और शोभा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी निकाली गई। श्रीराम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा गांव में घूमते हुए निकाली गई शोभायात्रा को देखकर हर किसी का उत्साह दोगुना हो रहा था और मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया साथ ही थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की पूरे गाँव व थाने में चाक चौबंध व्यवस्था व निगरानी रही ग्राम प्रधान चुर्खी व ग्रामीणों का भी सहयोग रहा अन्य कई संख्या में ग्राम वासियों का योगदान रहा।