नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
पीलीभीत
वर्षो बीत जाने के बाद नगर पंचायत नवनिर्वाचित चेयरमैन डी के गुप्ता ने कमल पार्क चौराहे का कराया कायाकल्प और लोगों को सुंदर तस्वीरें खूब पसंद आ रही है।
भगवा रंग में रंगा कमल पार्क
आज नगर पंचायत बिलसंडा में नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी ब सभी सम्मानित सभासदगणों एवं नगर पंचायत स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद कई स्कूलों में प्रोग्राम में जाना हुआ इस मौके पर उपस्थित रहे सभासद सुधांशु पाराशर सभासद सुनील शुक्ला सभासद दिनेश कमांडो आनंद प्रजापति मो रफीक अंसारी नाजिम शाह जलालूदीन सलीम अंसारी बाबूराम आशीष सक्सेना शत्यपाल राठौर रामकिशोर प्रजापति भारतीय जनता पार्टी अनु मोर्चा जिला मंत्री रजत सागर का रहना हुआ।