खण्ड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
आगरा
शमसाबाद युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आगरा के तत्वधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया गया। खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शमशाबाद के अंतर्गत एपी इंटर कॉलेज शमशाबाद आगरा में हुआ।जो देर शाम तक चला। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी खंड विकास अधिकारी कुशल पाल सिंह एवम जेई एमआई प्रवीण कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।
माधुरी यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बरौली अहीर, सुरेश प्रताप सिंह बघेल , मोहित यादव द्वारा बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर में आयोजित कराई गई । जिसमें प्रतिभागियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया। बालिका वर्ग में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर प्रथम स्थान पर काजल सिकरवार, सरस्वती, भावना क्रमशः रहे 200 मीटर में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग में अंजलि सरस्वती एवं भावना प्रथम रही। बालक वर्ग में शिवम, कार्तिक एवं विनीत भाला फेंक में प्रथम रहे। वही गोला फेक में कार्तिक एवं विकास प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में वॉलीबॉल में बड़ा गांव एवं लखुरानी वॉरियर्स प्रथम रहे।