करणी सेना के महानगर अध्यक्ष को गोकशी करते गिरफ्तार
बरेली
बरेली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उनके मोबाइल में जिलाध्यक्ष से बातचीत के साक्ष्य भी मिले हैं तलाशी में मिला करणी सेना का आईडी कार्ड। बरेली में उस्मान ने जमीन बेची. इसकी भनक करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल को हुई। प्लान बना उस्मान को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलेंगे।
राहुल ने अपने 'गोरक्षा' महानगर अध्यक्ष देवेंद्र को जिम्मेदारी सौंपी. देवेंद्र अपने साथी सईद और अकरम के साथ गाय काटकर उस्मान की जमीन में फेंकता है लेकिन पुलिस ने इन्हें धर लिया।