थाना इन्दिरा नगर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
लखनऊ
पुलिस आयुक्त एस0 बी0 शिरडकर द्वारा अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक इन्दिरा नगर संदीप ठाकुर न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी के आदेश का पालन करते हुए पुलिस बल के साथ अभियुक्त के पते पर दबिश दी तथा अभियुक्त डा० अवधेश यादव पुत्र रणवीर सिंह निवासी म० नं0 529क/197 टाटा टावर वाला मकान कबीर लेन खुर्रमनगर थाना इन्दिरा नगर लखनऊ से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी थाना इन्दिरा नगर, उप निरीक्षक संदीप ठाकुर, थाना इन्दिरा नगर, कांस्टेबल मोन्टु गोहित थाना इन्दिरा नगर, कास्टेबल राजेन्द्र यादव थाना इन्दिरा नगर लखनऊ रहे।