यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सोनभद्र
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल चुर्क मुसही के छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुबह बच्चों द्वारा पुलिस लाइन से चुर्क बाजार तक प्रभात फेरी निकाली गई।
ध्वजारोहण करने के पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । लूंगी डांस करके छोटे बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया था। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र वाल्मीकि ग्राम पंचायत प्रधान, भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पटेल, बच्चों के अभिभावक, प्रबंधक मुन्नी बेगम प्रधानाचार्य रेशमा खातून तथा विद्यालय के अध्यापक गण अध्यापिका मौजूद रहे।