राज्यमंत्री ने घर घर जाकर भेंट की रामचरितमानस की प्रतियां लोगों में दिखी खुशी
पीलीभीत
प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर सोमवार को घर घर जाकर रामचरितमानस की प्रतियां भेंट की। इधर वार एसोसिएशन ने सुंदरकांड का पाठ और भंडारा कराया। राज्यमंत्री गंगवार ने सबसे पहले संजय रायल पार्क स्थित मंदिर में पुजारी को रामचरितमानस की प्रति भेंट की। इसके बाद कालोनी में घर घर जाकर प्रतियां भेंट की।
इस मौके पर उन्होंने रामनामी पटका भी कालोनी वासियों को भेंट किया। लोगों ने तिलक लगाकर राज्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इस मौके पर अहिरवन सिंह गंगवार प्रताप सिंह गंगवार, ज्वाला प्रसाद, सीपी पटेल, अनुराग, संजीव गंगवार, अनूप सिंह लवली आदि मौजूद रहे।